मैच (13)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

IPL में अब दो बाउंसर फेंक सकते हैं गेंदबाज़

सौराष्ट्र के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने कहा है कि इस बदलाव का बहुत बड़ा प्रभाव होने वाला है

Shreyas Iyer gets into a tangle against a bouncer, but still manages to nick it for four, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, April 15, 2022

क्या IPL 2024 में गेंद और बल्ले के बीच ज़्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी?  •  BCCI

IPL 2024 में बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने लिए गेंदबाज़ों को प्रति ओवर दो बाउंसर डालने की अनुमति होगी। इस बदलाव का परीक्षण भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के दौरान किया गया था।
सौराष्ट्र के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने इस बदलाव का स्वागत किया है। जयदेव कई IPL टीमों का हिस्सा रहे हैं और इस ऑक्शन का हिस्सा भी हैं। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है।
उनादकट ने Espncricinfo को बताया, "मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर बहुत उपयोगी होते हैं और यह उन चीज़ों में से एक है जो गेंदबाज़ को बल्लेबाजों के ख़िलाफ़ अतिरिक्त फ़ायदा देता है।"
"उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर मैं पहले धीमी बाउंसर फेंकता था तो बल्लेबाज़ को उसके बाद यक़ीन हो जाता था कि अब कोई और बाउंसर नही आएगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर हम ओवर के पहले हिस्से में ही बाउंसर डालते हैं, तब भी हमारे पास एक और बाउंसर फेंकने मौक़ा होगा। जो बल्लेबाज़ बाउंसरों के ख़िलाफ़ कमजोर हैं, उन्हें इसमें बेहतर होना होगा। यह बदलाव गेंदबाज़ को एक अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगा। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा प्रभाव वाला छोटा बदलाव है। एक गेंदबाज़ के तौर पर मुझे लगता है कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है।"
उनादकट ने यह भी कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों के पास अब डेथ ओवरों में बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाने के लिए अधिक विकल्प होंगे। उन्होंने कहा, ''इसके अलावा डेथ ओवरों में भी आपके पास एक और विकल्प मिलेगा। मौजूदा समय में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए डेथ ओवरों में यॉर्कर का ही अधिक विकल्‍प होता जा रहा था। अब गेंदबाज़ों के पास यॉर्कर, धीमी गेंद और दो बाउंसर का विकल्प होगा। भले ही आप दूसरा बाउंसर न फेंकें लेकिन फिर भी बल्लेबाज़ को अभी भी उम्मीद होगा कि गेंदबाज़ दूसरा बाउंसर डाल सकता है।''
पिछले IPL सीज़न में इम्पैक्ट प्लेयर का जो नियम आया था, वह बना रहेगा। इस नियम के तहत टॉस के समय एक टीम को प्लेइंग इलेवन के अलावा चार खिलाड़ियों की विकल्प की सूची भी देनी होती है। वे उन चार खिलाड़ियों में से किसी एक को अपने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ IPL ट्रेडिंग विंडो अभी बंद हो गई है लेकिन यह मिनी-नीलामी के एक दिन बाद 20 दिसंबर को फिर से खुलेगी, और 2024 सीज़न शुरू होने से एक महीने पहले बंद होगी।
IPL 2024 का सीज़न 22 मार्च से मई के अंत के बीच खेले जाने की संभावना है, चुनाव आयोग द्वारा भारत के आम चुनावों के लिए मतदान की तारीखों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अंतिम कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।