राठौड़ : हम इससे अधिक बेक़ार नहीं खेल सकते, अगला साल निश्चित रूप से हमारा होगा
RR के बल्लेबाज़ी कोच ने कहा कि सूर्यवंशी के पास आक्रामकता के साथ-साथ टेंपरामेंट भी है, जो उन्होंने CSK के ख़िलाफ़ मैच में दिखाया
दया सागर
21-May-2025 • 6 hrs ago
IPL 2025 के लीग मैचों के समाप्त होने में अभी एक सप्ताह बाक़ी है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 लीग मैचों का कोटा पूरा होकर उनके IPL 2025 का सफ़र समाप्त हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनने वाली RR अभी भी CSK से ठीक ऊपर और अंक तालिका में अंतिम से दूसरे स्थान पर है, जबकि पिछले साल RR ने प्ले ऑफ़ तक का सफ़र पूरा किया था।
टीम के इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए टीम के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा, "इस सीज़न कई मुक़ाबले ऐसे रहें, जहां हमने जीतते-जीतते कई क़रीबी मुक़ाबले गंवाए। हमने तीनों विभागों, ख़ासकर फ़ील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके अलावा हमने पांच बल्लेबाज़ रिटेन किए थे तो हमें बल्लेबाज़ों से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन कई मौक़े ऐसे आए, जहां हमने अच्छी शुरूआत नहीं की। वहीं गेंदबाज़ी में भी हमने अधिकतर बार 10 से 15 रन अधिक दिए, जो बाद में हार का अंतर साबित हुई।
"कई मौक़ों पर हम मैच को अपने पक्ष में समाप्त कर सकते थे, लेकिन हम दुर्भाग्यशाली रहें कि हम ऐसा नहीं कर पाए। यह निराशाजनक है और इससे तकलीफ़ होती है, लेकिन यह आपको अगले सीज़न के लिए उम्मीद भी देती है। मुझे लगता है कि हम इससे बुरा और नहीं कर सकते और अगले सीज़न हम निश्चित रूप से वापसी करेंगे। ये सभी लड़के एक साल और अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट खेलकर और भी बेहतर होंगे, ख़ासकर हमारी बल्लेबाज़ी इकाई और भी मज़बूत होगी।"
ग़ौरतलब है कि RR ने इस साल चार ऐसे क़रीबी मुक़ाबले गंवाए, जिसमें जीत-हार का अंतर 11 रन से भी कम था, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ मुक़ाबला भी सुपर ओवर में जाने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगर इन मुक़ाबलों में से आधे के परिणाम भी RR के पक्ष में जाते तो वे प्ले ऑफ़ की दौड़ में बने रहते। हालांकि ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस सीज़न से कई सकारात्मक चीज़ें मिलीं, जो कि अगले सीज़न को बेहतर बनाने के काम आएंगी।
सूर्यवंशी के साथ अच्छी बात यह है कि उनके पास निरंतरता है और वह लगभग हर मैच में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ पिछले मैच में भी अच्छी पारी खेली थी और बार-बार ऐसा करना दिखाता है कि वह अलग और अनूठे हैं। उनके बल्ले का डाउनस्विंग उन्हें एक विशेष खिलाड़ी बनाता है।"विक्रम राठौड़
उन्होंने कहा, "हमने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाज़ी की, जैसे आज CSK के ख़िलाफ़ मैच में आकाश मधवाल ने अच्छी स्पेल डाली। उनको ऐसे गेंदबाज़ी करते देखना निश्चित रूप से सुखद था। इसके अलावा जोफ़्रा आर्चर ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छी गेंदबाज़ी की। आज, वनिंदु हसरंगा ने भी वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाज़ी की। हम दुर्भाग्यशाली रहें कि सैंडी (संदीप शर्मा) बीच टूर्नामेंट में चोटिल हो गए, लेकिन वह ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिस पर हम निर्भर रह सकते हैं। तो गेंदबाज़ी में ये सभी सकारात्मक चीज़ें हैं।
"वहीं बल्लेबाज़ी में तो बहुतों ने उम्मीद जगाई है। हमारी बल्लेबाज़ी जिस तरह की है, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए जितना बेक़ार सीज़न हो सकता था, हो चुका है। यहां से चीज़ें बेहतर ही होंगी। चाहें वैभव (सूर्यवंशी) हो या ध्रुव जुरेल, सब यहां से बेहतर ही होंगे। वहीं रियान पराग एक विशेष खिलाड़ी हैं। संजू (सैमसन) दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से इस सीज़न अधिकतर समय चोटिल रहें, हम उम्मीद करते हैं कि वह अगले सीज़न पूरी तरह फ़िट होकर हमारे लिए पूरा सीज़न खेलेंगे। वह न सिर्फ़ एक अच्छे बल्लेबाज़, बल्कि बेहतरीन कप्तान और नेतृत्वकर्ता हैं। वहीं (शिमरॉन) हेटमायर के लिए यह निराशाजनक सीज़न रहा, लेकिन जिस तरह के वह खिलाड़ी हैं, वह भी निश्चित रूप से कोशिश करेंगे कि आगे ऐसा ना हो।"
CSK के ख़िलाफ़ दिल्ली में हुए मैच के दौरान युवा बल्लेबाज़ सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाज़ी का दूसरा पक्ष भी दिखाया और बताने की कोशिश की कि अगर टीम की ज़रूरत हो तो वह विकेट पर टिककर खेलना भी जानते हैं। RR की पारी की शुरूआत में जब जायसवाल और सैमसन आक्रामक होकर खेल रहे थे, तो सूर्यवंशी ने थोड़ा सा टिककर खेलना उचित समझा। पहले ही गेंद से आक्रमण के लिए जाने जाने वाले सूर्यवंशी के नाम इस मैच की शुरूआती 10 गेंदों पर सिर्फ़ 12 रन थे और उन्हें पावरप्ले में बहुत कम गेंदें खेलने को मिली।
हालांकि आठवें ओवर में जब नूर अहमद गेंदबाज़ी के लिए आए तो सूर्यवंशी ने एक छक्का और दो चौके लगाकर अपने हाथ खोले और फिर रूके ही नहीं। उनके 33 गेंदों की 57 रनों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के शामिल थे।
राठौड़ ने कहा, "आज की पारी के दौरान आप लोगों को उनकी बल्लेबाज़ी का दूसरा पक्ष 'टेंपरामेंट' भी दिखा होगा। हम उनके साथ पिछले तीन-चार महीनों से काम कर रहे हैं और हमें उनके खेल के हर पहलू के बारे में पता है। लेकिन दबाव और मैच वाली परिस्थितियों में उसे अमल में लाना एक अलग बात है, जो उन्होंने आज बख़ूबी किया। उन्हें पावरप्ले में बहुत कम गेंदें खेलने को मिली थी और गेंद भी थोड़ी हरकत कर रही थी। लेकिन उन्होंने परिपक्वता और टेंपरामेंट दिखाई और इस मैच का अनुभव उन्हें आने वाले समय में निश्चित रूप से एक बेहतर खिलाड़ी बनाएगा।"
राठौड़ ने आगे कहा, "सूर्यवंशी के साथ अच्छी बात यह है कि उनके पास निरंतरता है और वह लगभग हर मैच में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ पिछले मैच में भी अच्छी पारी खेली थी और बार-बार ऐसा करना दिखाता है कि वह अलग और अनूठे हैं। उनके बल्ले का डाउनस्विंग उन्हें एक विशेष खिलाड़ी बनाता है।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95