मैच (16)
GSL (3)
ENG-W vs IND-W (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (2)
Vitality Blast Women (3)
MAX60 (4)
ख़बरें

मुंबई में येलो अलर्ट - DC के सह-मालिक ने बुधवार का मैच दूसरी जगह कराने की मांग की

RCB और SRH के बीच 23 मई को होने वाला मैच बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित किए जाने के बाद DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बुधवार को मुंबई में होने वाले मैच को भी दूसरी जगह ले जाने की मांग की है

Axar Patel struck twice in his second over, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Delhi, April 27, 2025

बुधवार को हार मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी  •  Associated Press

IPL 2025 के इस महत्वपूर्ण मुक़ाबले में बुधवार रात मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मैच के बारिश से धुलने या गंभीर रूप से बाधित होने की संभावना को देखते हुए, DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने IPL से मैच को किसी अन्य शहर में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
अगर MI बुधवार को जीतती है, तो वह प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी; अगर DC जीतती है, तो कोई भी टीम सीधा क्वालिफ़ाई नहीं करेगी और अंतिम प्लेऑफ़ स्थान के लिए संघर्ष दोनों टीमों के आख़िरी मैच तक चला जाएगा। दोनों टीमों का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना बाक़ी है। ESPNcricinfo को प्राप्त ईमेल में जिंदल ने लिखा कि "यह वर्चुअल क्वार्टर फ़ाइनल भी धुलने की संभावना है।"
उनके आख़िरी मैच से पहले अगर यह मैच धुलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिससे MI के 15 और DC के 14 अंक हो जाएंगे।
मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट (चार स्तरीय चेतावनी में दूसरा स्तर) जारी किया है।
जिंदल की यह अपील तब सामने आई जब मंगलवार को IPL ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला बेंगलुरु से लखनऊ ले जाने का फ़ैसला लिया है क्योंकि वहां " मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं" है।
जिंदल ने कहा कि फिर MI-DC मैच को स्थानांतरित करना भी "संगत" होगा।
उन्होंने लिखा, "मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और मैच के धुल जाने की पूरी आशंका है। जिस तरह लीग की निष्पक्षता और भलाई के लिए बेंगलुरु में होने वाला RCB बनाम SRH का मैच दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया, उसी तर्ज़ पर मेरी भी यही अपील है कि कल का मैच भी किसी और शहर में कराया जाए। हमें पिछले छह दिनों से पता है कि 21 तारीख को मुंबई में तेज़ बारिश होने की भविष्यवाणी है।"
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने IPL को पत्र लिखकर कहा कि मौजूदा चैंपियन टीम इस बात से आहत है कि बारिश की स्थिति में मैच पूरा कराने के लिए लागू किया गया नया नियम (जिसमें 120 अतिरिक्त मिनट दिए गए हैं) IPL के दोबारा शुरू होने के समय लागू नहीं था।
17 मई को, जब लीग दोबारा शुरू हुई, उस दिन RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और KKR की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें वहीं खत्म हो गईं।