मुंबई में येलो अलर्ट - DC के सह-मालिक ने बुधवार का मैच दूसरी जगह कराने की मांग की
RCB और SRH के बीच 23 मई को होने वाला मैच बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित किए जाने के बाद DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बुधवार को मुंबई में होने वाले मैच को भी दूसरी जगह ले जाने की मांग की है
बुधवार को हार मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी • Associated Press
