मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

LSG vs MI : आकाश दीप फ़िट, क्या मेज़बान टीम को मिल पाएगी उनके स्पिनरों के मुफ़ीद पिच?

IPL 2025 के 16वें मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच परिस्‍थि‍ति और संभावित 12 पर एक नज़र

IPL 2025 के 16वें मुक़ाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना मेज़बान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जिसे आप जियो हॉटस्टार नेटवर्क और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसके गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री को ESPNcricinfo पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
LSG और MI दोनों टीमों को तीन मैचों में एक जीत और दो हार मिली है और दोनों टीमें जीत के साथ अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में वापसी करना चाहेगी। आइए डालते हैं इस मैच के पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़ पर एक नज़र।

टीम न्यूज़/संभावित XII

मुंबई इंडियंस
MI टीम के सभी खिलाड़ी फ़िट हैं, लेकिन देखना होगा कि लखनऊ की पिच पर वे किस तरह के गेंदबाज़ी क्रम के साथ जाएंगे। रोहित शर्मा का फ़ॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है, लेकिन ऐसा बहुत मुश्किल है कि MI के बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बदलाव होगा।
संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार
लखनऊ सुपर जायंट्स
LSG के लिए उनके तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप की कैंप में वापसी हुई है और वह पूरी तरह से फ़िट हैं। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फ़िट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं मयंक यादव ने अभी भी कैंप को ज्वाइन नहीं किया है। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ पिछले मैच के बाद LSG के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने इकाना की पिच की आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें घरेलू मैदान पर भी मुफ़ीद पिचें नहीं मिल रही हैं। वे रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और एम सिद्धार्थ के अपने स्पिन तिकड़ी पर बहुत निर्भर हैं और इसलिए चाहेंगे कि काली मिट्टी की पिच पर ये मैच हो। LSG की टीम भी बिना किसी बड़े बदलाव के इस मैच में उतर सकती है।
संभावित XII
ऐडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्‍दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्‍वेश राठी, आवेश ख़ान, एम सिद्धार्थ/आकाश दीप

पिच रिपोर्ट

इस मैच के लिए काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होगा, जिसका मतलब है कि पिच स्पिनरों को मदद करेगी। इकाना की पिच पर रन आसानी से नहीं बनते, इसलिए 180 का स्कोर भी यहां पर अधिक प्रतीत होगा।