LSG के ख़िलाफ़ जीत के साथ शीर्ष दो में पहुंचने का प्रयास करेगा RCB
IPL 2025 में LSG और RCB के बीच होने वाले मैच जुड़ी अहम जानकारियां
जाफ़र: RCB का टॉप-2 में रहना ज़रूरी क्योंकि एलिमिनेटेर में हारना उनकी आदत है
IPL 2025 के 70वें मुक़ाबले LSG vs RCB का प्रीव्यू वसीम जाफ़र के साथIPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना करने वाली है। लखनऊ में ही सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ पिछले मैच में मिली हार के बावजूद, RCB की शीर्ष 2 में जगह बनाने की उम्मीदें अभी भी उनके अपने हाथों में हैं और उन्हें अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हालांकि पंजाब किंग्स (PBKS), मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ जीत दर्ज कर पहले ही क्वालिफ़ायर 1 में प्रवेश कर चुकी है, ऐसे में अगर मंगलवार को RCB को हार नसीब होती तो गुजरात टाइटंस PBKS के ख़िलाफ़ क्वालिफ़ायर 1 खेलेगी।
शीर्ष 2 में फ़िनिश करना RCB के लिए क्यों महत्वपूर्ण है
RCB के लिए शीर्ष 2 स्थान हासिल करना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि प्लेऑफ़ प्रणाली शुरू होने के बाद से शीर्ष 2 में फ़िनिश करने वाली टीमों ने 14 में से 13 ख़िताब जीते हैं, और इसका एकमात्र अपवाद 2016 में SRH था। क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली टीम को फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करने का एक और मौक़ा मिलेगा, जबकि एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों के पास ग़लती की कोई गुंजाइश नहीं होती है।
टीम न्यूज़
इस मैच में LSG की टीम कुछ फेरबदल कर सकती है। पिछले मुक़ाबले में उनके इस सीज़न के सबसे कामयाब स्पिनर दिग्वेश राठी निलंबन के चलते नहीं खेल पाए थे। उम्मीद है कि इस मैच में उन्हें दोबारा मौक़ा मिलेगा। इसके अलावा डेविड मिलर की जगह हिम्मत सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। LSG संभावित प्लेइंग XII: एडन मारक्रम, मिशेल मार्श , निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हिम्मत सिंह / डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप, आवेश ख़ान, दिग्वेश राठी, विलियम ओरूर्के
RCB को इस मैच से पहले एक बड़ा झटका लग सकता है। पिछले मैच में इस सीज़न के उनके सबसे बेहतरीन फ़िनिशर टिम डेविड को पैर में चोट लग गई थी। अगर वह इस मैच के लिए फ़िट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह पर टीम साइफ़र्ट या लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल किया जा सकता है। RCB संभावित प्लेइंग XII : विराट कोहली, फ़िल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (▲), लियम लिविंगस्टन / टिम साइफ़र्ट, जितेश शर्मा (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रोमारियो शेफ़र्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा
पिच कैसी रहेगी
LSG और RCB के बीच होने वाला यह मुक़ाबला एक ऐसी पिच पर खेला जाएगा जो 70% लाल मिट्टी और 30% काली मिट्टी के मिश्रण से तैयार की गई है। आमतौर पर, लाल मिट्टी की पिच पर गेंद बल्ले पर बेहतर तरीक़े से आती है, जिससे बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने में आसानी होती है। वहीं, काली मिट्टी का हिस्सा गेंद को थोड़ी ग्रिप (ठहराव) प्रदान करता है, जिससे स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है। यह वही पिच है जिस पर LSG और CSK का पिछला मैच खेला गया था, जहां CSK ने जीत दर्ज़ की थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.