अर्शदीप सिंह ने LSG के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए और PBKS को धर्मशाला में 37 रन से जीत दिलाने में मदद की। अब उनके 10 मैचों में 16 विकेट हो गए हैं, और वह पर्पल कैप सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) के प्रसिद्ध कृष्णा 10 मैचों में 19 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जॉश हेज़लवुड इतने ही मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
अर्शदीप के अलावा दो और खिलाड़ी 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद और मुंबई इंडियंस (MI) के ट्रेंट बोल्ट। लेकिन औसत और इकॉनमी रेट के लिहाज से अर्शदीप इन दोनों से आगे हैं।
एक और खिलाड़ी जिन्होंने पर्पल कैप सूची में प्रगति की है, वह हैं KKR के वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने RR के ख़िलाफ़ 32 रन देकर जो विकेट लिए और अब उनके कुल 15 विकेट हो गए हैं।
शनिवार के मुकाबलों के बाद ऑरेंज कैप की सूची में टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अब चौथे स्थान पर एक नया नाम है। RR के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने KKR के ख़िलाफ़ 21 गेंदों में 34 रन बनाए और अब 12 पारियों में उनके 473 रन हो गए हैं।
RCB के विराट कोहली 11 पारियों में 505 रन के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि GT के बी साई सुदर्शन 10 पारियों में 504 रन बनाकर उनसे सिर्फ एक रन पीछे हैं। MI के सूर्यकुमार यादव 475 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
एक और बल्लेबाज़ जिन्होंने सूची में छलांग लगाई है वह हैं PBKS के ओपनर प्रभसिमरन सिंह, जिन्होंने 48 गेंदों में 91 रन बनाए और 11 पारियों में अब उनके 437 रन हो गए हैं। उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़कर सातवें स्थान पर जगह बनाई है। LSG के पूरन, जो टूर्नामेंट के पहले हिस्से में टॉप स्कोरर थे, अब हालिया खराब प्रदर्शन के कारण आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
जॉस बटलर (GT, 470 रन) और शुभमन गिल (GT, 465 रन) क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं।