News

शीर्ष 2 में अपना दावा मज़बूत करने के लिए DC से भिड़ेगी PBKS

DC प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में वह अपने अभियान का सुखद अंत करना चाहेंगे

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल दोनों की फ़िटनेस पर नज़रें होंगी  BCCI

IPL 2025 में शनिवार को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगे। PBKS की नज़र शीर्ष 2 में अपनी दावेदारी मज़बूत करने पर होगी तो वहीं DC जीत के साथ अपने अभियान का सुखद अंत करना चाहेगी। 2021 से अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए सात मुक़ाबलों में पांच जीत DC के हाथ लगी है जबकि ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। PBKS ने 17 तो DC ने 16 मुक़ाबले एक दूसरे के ख़िलाफ़ जीते हैं। इस मुक़ाबले से जुड़ी टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित XII पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XII

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ पिछले मैच में कप्तान अक्षर पटेल फ़्लू की चपेट में आने के चलते नहीं खेल पाए थे। ऐसे में यह देखना होगा कि इस सीज़न DC के अंतिम मैच के लिए अक्षर उपलब्ध रह पाते हैं या नहीं।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : फ़ाफ़ डुप्लेसी, के एल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/माधव तिवारी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, मुकेश कुमार

PBKS लगभग एक सप्ताह बाद मैच खेलने मैदान में उतरेगी। पिछले मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर उंगली में चोट के चलते फ़ील्डिंग के दौरान मैदान में नहीं उतर सके थे। ऐसे में इस मैच में उनकी फ़िटनेस के ऊपर भी सभी की नज़रें होंगी।

पंजाब किंग्स संभावित XII : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल

पिच और परिस्थितियां

जयपुर में इस सीज़न अब तक कुल पांच मुक़ाबले खेले गए हैं और कुल पांच बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। तीन बार यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। इस सीज़न इस मैदान पर सबसे न्यूनतम स्कोर 180 का रहा है जिसका गेंदबाज़ी टीम ने बचाव किया है, वहीं सर्वाधिक 210 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया गया है।

आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं

Axar PatelShreyas IyerDelhi CapitalsPunjab KingsDC vs PBKSIndian Premier League