Features

IPL 2025 सिनार‍ियो : प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने से एक जीत दूर GT और RCB

GT से मिली हार के बावजूद MI का आगे पहुंचना अभी भी उनके हाथ में

B Sai Sudharsan और Shubman Gill के कारण GT है शीर्ष पर  BCCI

गुजरात टाइटंस

Loading ...

मैच : 11, अंक 16, नेट रन रेट : 0.793

बचे मैच : DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)

गुजरात टाइटंस (GT) की वानखेड़े में मिली आखिरी गेंद पर जीत का मतलब है कि अब वे प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने से एक जीत दूर हैं। 18 अंक पाने के बाद वे शीर्ष चार में स्‍थान सुनिश्‍चित कर लेंगे। हालंकि, अगर वे अपने बचे तीन मैच हारे तो वे बाहर हो जाएंगे, क्‍योंकि अन्‍य पांच टीम अभी भी 17 या उससे अधिक अंक पर समाप्‍त कर सकती हैं। GT के आखिरी दो मैच भी घर पर हैं, जहां पर उनको 4-1 का बेहतरीन रिकॉर्ड है।

मुंबई इंडियंस

मैच : 12, अंक : 14, नेट रन रेट : 1.156

बचे मैच : PBKS (बाहर), DC (घर)

GT से हार के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) का अभी भी आगे पहुंचना उनके हाथों में है। अगर वे आखिरी दो मैच जीतते हैं तो वे प्‍लेऑफ़ में पहुंच जाएंगे। अगर वे 16 अंक पर रहते हैं तो उन्‍हें अन्‍य परिणामों की मदद चाहिए होगी, लेकिन दोनों मैच में हार उनको बाहर कर देगी। MI का 1.156 का बेहतरीन रन रेट भी है, जो समय आने पर अहम भूमिका भी निभा सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मैच : 11, अंक : 16, नेट रन रेट : 0.482

बचे मैच : LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच बारिश के कारण रद मैच और GT की MI पर जीत का मतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने से एक जीत दूर है। क्‍योंकि केवल चार टीम ही 18 या उससे अधिक अंक पा सकती है। अगर दूसरे परिणाम उनके हक़ में गए तो RCB 16 अंक के साथ भी शीर्ष चार में जगह बना सकती है। हालांकि दो जीत शीर्ष दो में पहुंचने की गारंटी नहीं होगी क्‍योंकि तीन अन्‍य टीम अभी भी 20 या उससे अधिक अंक पा सकती हैं।

पंजाब किंग्‍स

मैच : 11, अंक : 15, नेट रन रेट : 0.376

बचे मैच : DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)

पंजाब किंग्‍स (PBKS) को 19 अंक पाने के लिए कुछ ही जीत की ज़रूरत है। वे नेट रन रेट से भी 15 अंक के साथ आगे बढ़ सकते हैं, इसके लिए अन्‍य कई परिणाम उनके हक़ में जाने होंगे। अगर वे अपने तीनों मैच जीतते हैं तो वे शीर्ष दो में स्‍थान सुनिश्चित कर लेंगे। तीन में से दो मैच उनके शीर्ष पांच टीमों में से हैं, तो इन मैचों के परिणाम उनके लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

मैच : 11, अंक : 13, नेट रन रेट : 0.362

बचे मैच : PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)

दो मैच में लगातार हार के बाद SRH के साथ बांटा गया एक अंक DC के लिए राहत की सांस देने वाला रहा। 15 अंक के साथ वे शीर्ष चार में तभी जा सकते हैं जब अन्‍य परिणाम उनके हक़ में जाएं, वहीं 17 अंक के साथ उन्‍हें दूसरों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा क्‍योंकि ऐसी संभावना है कि छह टीम 17 या उससे अधिक अंंकपा सकती हैं। तीन जीत उनको क्‍वाल‍िफ़ाई करा देगी, लेकिन इसके लिए उनके सभी खिलाड़‍ियों को दोबारा फ़ॉर्म में लौटना होगा क्‍योंकि वे पिछले पांच मैच में से केवल एक जीते हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स

मैच : 11, अंक 11, नेट रन रेट : 0.249

बचे मैच : CSK (घर), SRH (बाहर), RCB (बाहर)

15 अंक कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को एक बाहर से मौक़ा दे सकता है, जहां उनको दूसरे परिणामों पर निर्भर करना होगा। प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए उनको 17 अंक की ज़रूरत होगी लेकिन तब भी उनको दूसरे परिणाम और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स

मैच : 11, अंक : 10, नेट रन रेट : -0.469

बचे मैच : RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)

DC की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स भी मूमेंटम के लिए संघर्ष कर रही है, वे लगातार तीन मैच हारे हैं और पिछले पांच में से चार। उनके लिए सबसे बेहतर यही हो सकता है कि वे अपने बचे तीनों मैच जीते और 16 अंक पर समाप्त करें और दूसरी इन फ़ॉर्म टीमों के ख़राब परिणाम की अपेक्षा करें। यदि वे एक और मैच हारे तो वे बाहर हो जाएंगे। -0.469 का ख़राब रन रेट भी उनकी मदद नहीं कर सकता।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsMumbai IndiansDelhi CapitalsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

एस राजेश ESPNcricinfo में स्‍टैट्स एडिटर हैं।