25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेज़बानी करेगा ईडन गार्डंस
शनिवार को शुरू हो रही लीग के दूसरे दिन डबल हेडर मुक़ाबला देखने को मिलेगा

IPL 2025 का आग़ाज़ 22 मार्च को ईडन गार्डंस में गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की भिड़ंत से होगा। कोलकाता में ही 23 मई को दूसरा क्वालिफ़ायर और 25 मई को फ़ाइनल भी खेला जाएगा। इससे पहले 2013 और 2015 में भी यहां फ़ाइनल खेला जा चुका है।20 और 21 मई को पहला क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा। शनिवार को IPL के आग़ाज़ के ठीक अगले दिन यानी रविवार 23 मार्च को डबल हेडर खेला जाएगा। जहां सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई इंडियंस (MI) की मेज़बानी करेगी।
IPL 2025 में 74 मैच खेले जाएंगे और लीग कुल 65 दिनों तक खेली जाएगी। पूरे सीज़न में 12 डबल हेडर खेले जाएंगे। RR, दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दोपहर में तीन-तीन मैच खेलने वाले हैं। अन्य सात टीमें दोपहर में दो-दो मैच खेलेंगी। पिछले साल दोपहर के मैच 3:30 बजे से शुरू हुए थे। शेड्यूल में 13 मैदानों के नाम सामने आए हैं जिसमें सभी 10 टीमों के मुख्य घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला का नाम भी शामिल है।
RR के लिए गुवाहाटी, DC के लिए विशाखापट्टनम और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए धर्मशाला दूसरा घरेलू मैदान होगा। गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में दो-दो मैच होंगे तो वहीं धर्मशाला तीन मैचों की मेज़बानी करेगा। PBKS आमतौर पर धर्मशाला में हर सीज़न दो मैच ही खेलती आई है, लेकिन इस बार IPL ने इस मैदान पर एक अतिरिक्त मैच शेड्यूल कर दिया है। DC, MI और LSG इस मैदान पर पंजाब के ख़िलाफ़ मैच खेलेंगे। 4 से 11 मई के बीच यह मैच खेले जाने हैं और PBKS इकलौती टीम होगी जिसे लगातार तीन घरेलू मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा।
2022 से ही लीग में 10 टीमें होने के बाद दो ग्रुप बनाए जा रहे हैं। इस बार KKR, RCB, RR, CSK और PBKS को एक तो वहीं SRH, DC, GT, MI और LSG को एक ग्रुप में रखा गया है। टीमें अपने ग्रुप की अन्य टीमों से तथा दूसरे ग्रुप की एक टीम से वरीयता के आधार पर निर्धारित दो बार तथा दूसरे ग्रुप की अन्य चार टीमों से एक बार भिड़ेंगी। CSK और MI एक ग्रुप में नहीं होने बाद भी दो बार भिड़ेंगी। 23 मार्च को होने वाले मैच के बाद दोनों टीमें 20 अप्रैल को मुंबई में भिड़ेंगी।
RCB, MI, PBKS और LSG अपने पहले मैच अवे के रूप में खेलेंगी और इन सभी का पहला घरेलू मैच अप्रैल में ही पड़ेगा। RCB के लिए सीज़न के अंत में घरेलू मैचों की संख्या अधिक रहने वाली है। उनके अंतिम छह में से चार मैच घरेलू मैदान पर होंगे।
सीज़न का पूरा शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.