मैच (7)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
फ़ीचर्स

IPL इतिहास की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां : अभिषेक शर्मा का नंबर कहां आता है?

इस सूची में गेल, डी विलियर्स के साथ-साथ राहुल का नाम भी शामिल है

अभिषेक शर्मा ने पंजाब किग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मैच में 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली, जो कि किसी भी भारतीय का सर्वाधिक और कुल मिलाकर तीसरा सर्वश्रेष्ठ IPL स्कोर है। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच सर्वश्रेष्ठ IPL स्कोर के बारे में।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम पुणे वारियर्स, बेंगलुरू, 2013 गेल ने इस मैच में 66 गेंदों में 175 रन बनाए, जो कि ना सिर्फ़ IPL बल्कि T20 इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। गेल ने सिर्फ़ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक पूरा करने में उन्हें 13 गेंदें और लगीं। उनका 150, 53 गेंदों पर आया। उन्होंने इस मैच में 13 चौके और 17 छक्के लगाए, जिसकी मदद से RCB 263 के स्कोर तक पहुंची। जवाब में वॉरियर्स 20 ओवरों में सिर्फ़ 133 रन ही बना सकी, जो कि गेल के भी स्कोर से 42 रन कम था।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम RCB, बेंगलुरू, 2008 यह IPL इतिहास का पहला मैच था, जिसे मक्कलम ने अपनी शानदार पारी से यादग़ार बना दिया। मक्कलम ने अकेले इस पारी में 73 गेंदों पर 158 रन बनाए, जबकि KKR के अन्य बल्लेबाज़ 47 गेंदों पर सिर्फ़ 47 रन ही बना पाए। हालांकि पहली छह गेंदों पर मक्कलम का स्कोर शून्य रन था, इसके बाद तो उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी।

अभिषेक शर्मा 141 (55)

SRH vs PBKS, हैदराबाद, 2025
अभिषेक के नाम पिछले पांच मैच में सिर्फ़ 51 रन थे, लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने इसको चार गुना कर लिया। 246 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम को अभिषेक ने वैसी ही शुरुआत दी, जैसी टीम को ज़रूरत थी। उन्होंने पारी की पहली पांच गेंदों पर चार चौके लगाए। 32 के स्कोर पर वह यश ठाकुर की गेंद पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच आउट थे, लेकिन वह गेंद नो बॉल थी। अगली गेंद फ़्री हिट थी और इसको उन्हें छक्के के लिए भेज दिया। अभिषेक ने सिर्फ़ 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो कि IPL का छठा सबसे तेज़ शतक है। उनका 141 का स्कोर अब सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्कोर भी है।
इस मैच से पहले तक डी कॉक का फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रहा था और वह ख़ुद भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन इसके बाद यह मैच हुआ। उन्होंने KKR के लगभग हर गेंदबाज़ पर प्रहार किया, जिसमें उनकी मिस्ट्री स्पिन जोड़ी सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती भी शामिल थी। डी कॉक ने दोनों पर कुल मिलाकर 24 गेंदों में 44 रन बनाए। हालांकि डी कॉक को KKR के फ़ील्डरों का भी भरपूर साथ मिला और 12, 68 व 127 के स्कोर पर उनका कैच छूटा। उन्होने, राहुल के साथ मिलकर पूरी पारी बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को 20 ओवरों में 210 के स्कोर तक ले गए।
डी विलियर्स इस सूची में एकमात्र गैर ओपनर बल्लेबाज़ हैं। वह 3.1 ओवरों के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए और पहली पांच गेंदे डॉट खेलीं। लेकिन इसके बाद तो उन्होंने जैसे धागा ही खोल दिया। उनकी पारी में सिर्फ़ चार छक्के थे, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 225 से अधिक था। उस दिन वानखेड़े पर लोग डी विलियर्स के ही नारे लगा रहे थे।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं