मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकडे़ - विलियमसन के साथ रिकॉर्ड साझेदारी में लेथम का बड़ा शतक

न्‍यूज़ीलैंड और भारत के बीच हुए पहले वनडे मैच से जुड़े रोचक आंकड़े

Tom Latham and Kane Williamson hardly put a foot wrong, New Zealand vs India, 1st men's ODI, Auckland, November 25, 2022

विलियमसन के साथ रिकॉर्ड नाबाद 221 रन की साझेदारी में लेथम ने 65.6% रन बनाए  •  Getty Images

145* टॉम लेथम अब भारत के ख़‍िलाफ़ न्‍यूज़ीलैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्‍़यादा निजी स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड नाथन ऐस्‍टल के नाम था, जिन्‍होंने 1999 में राजकोट में 120 रन बनाए थे। इसी के साथ यह ईडन पार्क पर दूसरा सर्वाध‍िक निजी स्‍कोर भी है। सबसे ज्‍़यादा स्‍कोर मार्कस स्‍टॉयनिस ने न्‍यूज़ीलैंड के ख़ि‍लाफ़ 2017 में नाबाद 146 बनाया था।
2 वनडे में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए लेथम के 145* से ज्‍़यादा दो स्‍कोर न्‍यूज़ीलैंड की ओर से बने हैं। रॉस टेलर ने 2018 में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ 336 रन का पीछा करते हुए 181 रन बनाए थे, वहीं 2017 में मार्टिन गप्टिल ने साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ 280 रन का पीछा करते हुए नाबाद 180 रन बनाए थे।
221* लेथम और केन विलियमसन के बीच 221 रनों की साझेदारी हुई। यह वनडे में भारत के ख़‍िलाफ़ न्‍यूज़ीलैंड की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2017 में वानखेड़े स्‍टेडियम में लेथम और रॉस टेलर के बीच 200 रन की साझेदारी हुई थी।
221 रनों की साझेदारी वनडे में चौथे या उससे नीचे के विकेट के लिए वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी रही है। भारत के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने इस मामले में 2009 में मोहम्‍मद यूसुफ़ और शोएब मलिक की 206 रन की साझेदारी को पछाड़ दिया है।
2 221 रनों की साझेदारी न्‍यूज़ीलैंड के लिए वनडे में चौथे या उससे नीचे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारीरही। सर्वश्रेष्‍ठ साझेदारी 267* छठे विकेट के लिए है जो ग्रांट एलियट और लुक रोंची के बीच 2015 में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ हुई थी। उन्‍होंने लेथम और टेलर के बीच 2017 में हुई चौथे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ा।
307 न्‍यूज़ीलैंड ने जो भारत के ख़‍िलाफ़ 307 रन का लक्ष्‍य हासिल किया यह उनका इस टीम के ख़‍िलाफ़ दूसरा सफल लक्ष्‍य का पीछा है। उनका सर्वश्रेष्‍ठ 347 है जो उन्‍होंने हेमिल्‍टन में 2020 की घरेलू सीरीज़ में हासिल किया था। वहीं 307 रनों के लक्ष्‍य का सफल पीछा ईडन पार्क में, किसी भी टीम का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ लक्ष्‍य का पीछा रहा। इससे पहले 2007 में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ न्‍यूज़ीलैंड ने ही 337 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था।
65.6 विलियमसन के साथ साझेदारी में लेथम ने 65.6 प्रतिशत रन बनाए। यह पुरुष वनडे में 200 या उससे अधिक साझेदारी में सबसे ज्‍़यादा प्रतिशत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्‍होंने 2015 विश्‍व कप में स्‍टीव स्‍मिथ के साथ 260 रन की साझेदारी में 65.4 प्रतिशत रन बनाए थे।
5 न्‍यूज़ीलैंड की यह भारत के ख़‍िलाफ़ वनडे में 5वीं लगातार जीत है, यह सिलसिला 2019 विश्‍व कप से शुरू हुआ था। यह पहली बार है जब न्‍यूज़ीलैंड ने भारत के ख़‍िलाफ़ लगातार पांच मैच जीते हैं। भारत की न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ वनडे में पिछली जीत 2019 में वेलिंगटन में पांच मैचों की सीरीज़ में थी।
2011 वनडे में शीर्ष क्रम के तीनों बल्‍लेबाज़ों के 50 से अधिक रन बनाने के बावजूद भारत पिछली बार कोई वनडे साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ 2011 विश्‍व कप में हारा था। वहीं इस मैच में यह छठी बार हुआ जब शीर्ष क्रम के तीनों बल्‍लेबाज़ों के 50 से अधिक रन बनाने के बावजूद भारत मैच हारा।

संपथ बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टेटिश‍ियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।