मैच (38)
NZ vs WI (1)
BAN vs IRE (1)
Asia Cup Rising Stars (4)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
Abu Dhabi T10 (5)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
WBBL (2)
NPL (3)
IND-A vs SA-A (1)
Tri-Series U19 (IND) (1)
ख़बरें

बटलर की टी20 सीरीज़ के लाहौर लेग में वापसी की उम्मीद कम

इंग्‍लैंड के कोच मैथ्‍यू मॉट ने कप्‍तान को पांचवें टी20 में रिस्‍क नहीं लेने को आगाह किया

Babar Azam and Jos Buttler share a moment's conversation, Pakistan vs England, Karachi, September 19, 2022

बटलर को लेकर रिस्‍क नहीं लेना चाहता इंग्‍लैंड  •  Getty Images

इंग्‍लैंड की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर लाहौर लेग की शुरुआत में पांचवें टी20 में कप्‍तान जॉस बटलर की वापसी को लेकर रिस्‍क नहीं लगेगा। बटलर को यह चोट पिछले महीने द हंड्रेड के दौरान पिंडली में चोट लगी थी।
बटलर कराची में हुए चार मैचोंं में खेलने के लिए कभी तैयार नहीं थी और 2-2 से सीरीज़ बराबर होने के बाद भी बुधवार को पांचवें मुक़ाबले में उनके चयन पर ध्‍यान नहीं दिया जाएगा।
वह ट्रेनिंग में ए‍क्टिव रोल में दिखे हैं और रविवार की रात को पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ मैच में वह 12वें खिलाड़ी के तौर पर दिखे और उन्‍हें साफ़ किया था कि वह अहम दौरे पर जाएंगे फ‍िर चाहे वह मैच खेलने के लिए फ‍़‍िट हो या नहीं।
इंग्‍लैंड के कोच मैथ्‍यू मॉट ने कह, "सम्‍मान के साथ जॉस अभी भी वापसी नहीं करेंगे। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन पर हम इस समय रिस्‍क ले सकते हैं, विश्‍व कप नज़दीक है और उनकी चोट महीन नहीं है।"
"वह मैच के साथ जुड़ रहे है, लेकिन हम बस कोशिश करेंगे और देखते हैं कैसा जाता है, उनके आख़‍िरी या आख़‍िरी दो मैच में खेलने की संभावना बन सकती है।" इंग्‍लैंड की पिछले मैच में मिली हार का मतलब था कि सीरीज़ अभी भी बराबरी पर है और लाहाैर लेग में उनके पास जीतने का मौक़ा है। दोनों टीम सोमवार की दोपहर को लाहौर के लिए निकल गई है और कोच ने कहा है कि अगले महीने विश्‍व कप की तैयारियों के लिए यह सटीक परिस्‍थति है।
उन्‍होंने कहा, "हमें आज रात [रविवार] जैसे खेलों से बेहतर तैयारी के लिए नहीं मिल सकता था, जहां कुछ ओवर बाक़ी हैं और खिलाड़ी दबाव में हैं। एक बड़ी भीड़ के सामने उच्च दबाव की स्थितियों में खेलने के लिए यह सटीक माहौल था। हां हम जीतना पसंद करते, लेकिन मुझे लगता है कि आप जब विश्‍व कप को देखते हो तो आप अच्‍छी टीम के सामने मुश्किल मैच खेलना चाहते हो और यह ऐसा ही कुछ मैच था।"

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।