मैच (16)
IPL (3)
UAE vs BAN (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PSL (1)
ख़बरें

IPL की दोबारा शुरुआत में बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान

मैच धुलने से प्‍लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी KKR, RCB फ‍िर भी शीर्ष दो की रेस में रहेगी

आशीष पंत
17-May-2025 • 8 hrs ago
The covers are being peeled off as rain finally relents in Bengaluru, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL 2025, Bengaluru, April 18, 2025

शाम को बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान  •  BCCI

IPL 2025 की दोबारा शुरुआत में बारिश एक रोड़ा बन सकती है। 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मैच में शाम को भारी बारिश की संभावना है।
एक्‍यूवेदर, के अनुसार शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक कई बार तेज आंधी-तूफ़ान आने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट पर भी शाम को एक-दो बार बारिश या गरज़ के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
मैच से एक दिन पहले बारिश ने RCB और KKR दोनों के ट्रेनिंग सत्र को भी प्रभावित किया। RCB का दो से शाम पांच बजे तक अभ्‍यास सत्र था, टीम डायरेक्‍ट मो बोबट के अनुसार उन्‍होंने यह निर्णय मौसम के अनुमान को लेकर लिया था। KKR ने शाम पांच बजे अभ्‍यास शुरू किया लेकिन 6.30 बजे तक ही कर पाए।
बेंगलुरु में यह सप्ताह काफ़ी नम रहा है, शहर के लगभग सभी हिस्सों में पर्याप्त बारिश हुई है। शुक्रवार शाम को दोनों टीमों के अभ्यास सत्र समाप्त होने के काफ़ी समय बाद लगभग 9.30 बजे बारिश शुरू हुई और कम से कम अगले चार घंटों तक बारिश नहीं रुकी। गुरुवार रात को भी यही स्थिति रही।
अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो इसका मतलब है कि KKR के प्लेऑफ़ की संभावनाएं ख़त्म हो जाएंगी। उनके 11 अंकों के साथ दो मैच बाक़ी हैं, अगर अंक साझा किए जाते हैं, तो KKR अधिकतम 14 तक ही पहुंच सकता है, जो प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। सीज़न की शुरुआत में पंजाब किंग्स के ख़‍िलाफ़ उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है।
बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद भी RCB का प्लेऑफ़ में पहुंचने और शीर्ष दो में जगह बनाने का मौक़ा पक्का है। पिछले महीने बेंगलुरु में पहले ही बारिश के कारण मैच छोटा हो चुका था, जब RCB-पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच को 14 ओवर का कर दिया गया था।
बोबट ने कहा कि मौसम ने उनकी तैयारी को प्रभावित किया, लेकिन अगर मैच के दिन बारिश हो जाए तो कोई कुछ नहीं कर सकता। यह भी ध्यान देने योग्य है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम है, जो बारिश पूरी तरह से बंद होने के कुछ ही मिनटों बाद मैच को फिर से शुरू करने की अनुमति प्रदान करता है।
बोबट ने मैच से एक दिन पहले शाम को कहा, "जब आप मैच के दिन पर पहुंचते हैं, तो आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते। तो, वास्तव में आप चाहते हैं कि आपके खिलाड़ी जितना हो सके तनावमुक्त महसूस करें। आप उन पर भरोसा करते हैं कि वे उस समय निर्णय लेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।"
"हम वास्तव में इनमें से किसी भी चीज़ के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते हैं। अगर मैच बारिश से प्रभावित होता है, तो यह बारिश से प्रभावित है। यह ऐसी चीज़ नहीं है जिस पर हम में से कोई भी नियंत्रण कर सके। इसलिए, हम वास्तव में इसके बारे में बहुत ज़्यादा नहीं सोचते हैं, लेकिन यह हमारी तैयारी को प्रभावित कर सकता है।"
रिशेड्यूलिंग की वजह से एक से अधिक मैच प्रभावित हुए हैं। बेंगलुरु को अब 23 मई को (RCB बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद) एक अत्‍यधिक मैच की मेज़बानी करनी है, जबकि मुंबई में पहले ही बेमौसम बरसात हो रही है, जहां पर 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच मैच होना है।
हालांकि, मैच से चार दिन पहले मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है, हालांकि एक दिन पहले बारिश का पूर्वानुमान है। क्वालि‍फ़ायर 2 और फ़ाइनल का मूल रूप से मेज़बान कोलकाता में आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में मानसून शुरू हो जाता है, और 3 जून को होने वाला फ़ाइनल, अगर शहर के ईडन गार्डंस में आयोजित किया जाता है, तो बारिश से प्रभावित हो सकता है।

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।