दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए प्लेयर ड्राफ़्ट में
ऋषभ पंत,
इशांत शर्मा,
आयुष बदोनी और
हर्षित राणा टीमों की प्रमुख पसंद में से एक थे। इस ड्राफ़्ट में दिल्ली भर से कुल 270 खिलाड़ियों का नाम शामिल था। इसमें उन खिलाड़ियों के भी नाम शामिल थे जो भारत के लिए सीनियर स्तर की क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके अलावा इस ड्रॉफ़्ट में अंडर 19 और IPL में खेले खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। हालांकि इस ड्राफ़्ट में
मयंक यादव का नाम नहीं था, जिन्होंने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए काफ़ी प्रभावित किया था।
पंत और इशांत को पुरानी दिल्ली 6 ने अपने दल में शामिल किया तो वहीं नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने राणा और बदोनी को अपने दल में शामिल किया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स में भारत के अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान यश ढुल और लेग स्पिनर प्रिंस चौधरी को रखा गया है।।
राणा ने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 13 मैच खेलकर 19 विकेट लिए थे। उन्हें पहली बार भारत के श्रीलंका दौरे पर वनडे श्रृंखला के लिए बुलावा भी आया। राणा के अलावा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने KKR के स्पिनर सुयश शर्मा को भी अपने दल में जोड़ा है। सुयश 2023 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी थे।
पंत और इशांत के अलावा पुरानी दिल्ली 6 की टीम में ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर ललित यादव, बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर शिवम शर्मा और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ प्रिंस यादव भी शामिल हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर अनुज रावत और CSK के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह उन शुरुआती खिलाड़ियों में से थे जिन्हें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अपने दल में शामिल किया। जबकि वेस्ट दिल्ली लायंस ने तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी और मुंबई इंडियंस (MI) के ऑफ़ स्पिनर ऋतिक शौक़ीन को अपने दल में सबसे पहले शामिल किया। पिछले साल सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपने साथ जोड़ा, इसके साथ ही इस टीम ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप यादव को दूसरे खिलाड़ी के रूप में अपने दल में शामिल किया। कुलदीप ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था।
साउथ दिल्ली के लिए खेलेंगी सहरावत
पिछले साल महिला अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम की उपकप्तान रहीं श्वेता सहरावत को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपने दल में शामिल किया है जबकि इस साल बांग्लादेश में भारतीय टीम में वापसी करने वालीं प्रिया पुनिया ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलेंगी।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रहीं विकेटकीपर लक्ष्मी यादव को सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने अपने दल में शामिल किया है। जबकि हार्ड हिटर आयुषी यादव और सोनी यादव दोनों को ही नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने अपने दल में शामिल किया है।
DPL का पहला संस्करण 17 अगस्त से 8 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेले जाएंगे। पुरुष टूर्नामेंट में कुल 33 जबकि महिला टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले जाएंगे।
पुरुष दिल्ली प्रीमियर लीग की टीम
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स : आयुष बदोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्षय सेहरावत, तरुण बिष्ट, शुभम दुबे, विज़न पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमान हुड्डा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया
ईस्ट दिल्ली राइडर्स : अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, वैभव शर्मा, मयंक रावत, समर्थ सेठ, प्रणव पंत, सुजाल सिंह, हार्दिक शर्मा, रौनक वाघेला, अग्रिम शर्मा, शांतनु यादव, भगवान सिंह, अंश चौधरी, सागर खत्री, शिवम कुमार त्रिपाठी, ऋषभ राणा, लक्ष्य सांगवान
सेंट्रल दिल्ली किंग्स : यश ढुल, प्रिंस चौधरी, हितेन दलाल, जॉन्टी सिद्धू, लक्ष्य थरेजा, योगेश शर्मा, मनी ग्रेवर, केशव डबास, शौर्य मलिक, सौरव डागर, आर्यन राणा, सिद्धांत बंसल, रजनीश दादर, सुमित कुमार कौशल सुमन, दीपेश बाल्यान, विशांत भाटी, ध्रुव कौशिक, अजय गुलिया
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स : हर्षित राणा, सुयश शर्मा, प्रांशु विजयरण, वैभव कांडपाल, क्षितिज शर्मा, वैभव रावल, यश डबास, प्रणव राजवंशी, मनन भारद्वाज, यश भाटिया, यतीश सिंह, अमन भारती, यजस शर्मा, सार्थक रंजन, अनिरुद्ध चौधरी, शिवम, यथार्थ सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, ध्रुव चौहान, युवराज राठी
वेस्ट दिल्ली लायंस : ऋतिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांश वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष डोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, युगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मसाब आलम, एकांश डोबाल, शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डबला, अब्राहिम अहमद मसूदी
पुरानी दिल्ली 6 : ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भदाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छीकरा, अर्णव बग्गा, वंश बेदी, मंजीत यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण
महिला दिल्ली प्रीमियर लीग के दल
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स : श्वेता सहरावत, मेधावी बिधूड़ी, तनिषा सिंह, एकता भदाना, मंजू गोदरा, सुमित सोनी, निशिका सिंह, निधि महतो, रिया सोनी, आर प्रियदर्शिनी, मिताली, आरती कुमारी, अंशु नागर, शिवानी यादव, वृंदा, चेल्सी यादव, नेहा पूरी, छवि गुप्ता
ईस्ट दिल्ली राइडर्स : प्रिया पुनिया, प्रिया मिश्रा, प्रतिका रावल, मधु, मल्लिका खत्री, प्रज्ञा रावत, कशिश, साची, वंशिका लीला, इशिका, नीलांचल नरवाल, प्रिया गौर, शिवानी जोशी नैन, अशमीत कौर, श्रेया शर्मा, हिमांशी राय, अनुष्का सिंह
सेंट्रल दिल्ली क्वींस : लक्ष्मी यादव, परुणिका सिसोदिया, मयूरी सिंह, रिया शर्मा, वंदना चतुर्वेदी, शिवी शर्मा, माही चौहान, दीक्षा शर्मा, मीनाक्षी वशिषत, अरमीत कौर, आकांशी सिंह, मिताली आर, नेहा चिल्लर, सोनिया, ऋषिका, तनिष्का राजा, ओजस्वी चंचल
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स : सोनी यादव, आयुषी सोनी, नज़्मा, भारती रावल, रीति तोमर, रिया शौकीन, मोनिका, अंतरा शर्मा, रिया कोंडल, उपासना यादव, गोयिंका शर्मा, मानसी शर्मा, उर्वशी गुप्ता, रेशिका बेनीवाल, कृतिका, सोनिया लोहिया, आशी सक्सेना, सोनिया खत्री