मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

काफ़ी तेज़ी से ऋषभ पंत की चोट में हो रहा है सुधार

बुमराह और श्रेयस भी सर्जरी के बाद रिहैब कर रहे हैं और एशिया कप में वे भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं

Jasprit Bumrah and Rishabh Pant celebrate a wicket, Australia v India, 1st Test, Adelaide, 5th day, December 10, 2018

इस साल बुमराह और पंत ने क्रिकेट नहीं खेला है  •  Quinn Rooney/Getty Images

ऋषभ पंत की चोट काफ़ी तेज़ी से ठीक हो रही है। इस तरह की तेज़ रिकवरी से बीसीसीआई और एनसीए के मेडिकल स्टाफ़ दोनों हैरान हैं। पिछले साल दिसंबर में पंत एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। उसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि बीसीसीआई पंत के रिहैबिलिटेशन में तेज़ी लाकर उन्हें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन रिकवरी की प्रक्रिया लंबे समय तक चलने की संभावना है। हालांकि एक बात यह भी है कि संभावित रूप से 2023 में कोई क्रिकेट नहीं खेलने की संभावना ने पंत को किसी भी तरीक़े से प्रभावित नहीं किया है। उन्होंने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि पंत फ़िलहाल किसी भी तरीक़े के दर्द में नहीं हैं। हालांकि अभी उन्हें अपने कौशल पर काम करना है लेकिन वह समय अभी "काफ़ी दूर है।" वह वर्तमान में फ़िजियो एस रजनीकांत के मार्गदर्शन में अपने निचले शरीर और ऊपरी शरीर की गतिशीलता पर काम कर रहे हैं। रजनीकांत ने इससे पहले हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय के साथ उनकी फ़िटनेस पर काफ़ी काम किया है। एनसीए के एक और फ़िजियो तुलसीराम युवराज भी पंत के साथ काम कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब के साथ-साथ एक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं। वह एनसीए में प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले आयु वर्ग के क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) के साथ भी समय बिता रहे हैं। ये सारी सुविधाएं एनसीए चीफ़वीवीएस लक्ष्मण की देख रेख में प्रदान की जा रही है।

जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर एशिया कप में कर सकते हैं वापसी

बुमराह और श्रेयस दोनों की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वे आईपीएल और डब्ल्यूटीसी के फ़ाइनल में नहीं खेल पाए थे। फ़िलहाल वे अपनी सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
एनसीएल के मेडिकल स्टाफ़ फ़िलहाल इस बात को लेकर सुनिश्चित नज़र आ रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह अभी फिजियोथेरेपी करवा रहे हैं। साथ ही वह हल्की गेंदबाज़ी का भी अभ्यास कर रहे हैं।

Nagraj Gollapudi is news editor at ESPNcricinfo