आख़िर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध क्यों नहीं खिलाना चाहते रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान और अजीत आगरकर ने कुलदीप के संदर्भ में कई अहम बातें कही हैं
शशांक किशोर
19-Sep-2023
एशिया कप में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे कुलदीप यादव फ़िलहाल आत्मविश्वास के एक अलग ही लहर पर सवार हैं। विश्व कप से पहले भारतीय टीम प्रबंधन अपने एकमात्र कलाई के स्पिनर को छुपा कर रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्हें पहले दो वनडे के लिए आराम देकर उन्हें "एक्सपोज़" नहीं करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
भारत कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "कुलदीप ऐसे एक गेंदबाज़ हैं जिनके लिए लय बहुत आवश्यक चीज़ है, यह सबको पता है। लेकिन हमने कई चीज़ों के बारे में सोचा और उन्हें आराम देने का फ़ैसला किया है। उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है। जैसा कि अजीत (मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर) ने भी कहा, हमें कुछ और खिलाड़ियों को मौक़ा देना था, ख़ासकर उन खिलाड़ियों को जो हमारे विश्व कप की टीम में हैं लेकिन उन्हें एशिया कप में सिर्फ़ एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला था।"
"हम पिछले एक, डेढ़ साल से कुलदीप पर नज़र रख रहे हैं। यही कारण है कि हम उन्हें ज़्यादा उजागर नहीं करना चाहते हैं। वह आख़िरी मैच के लिए टीम में वापस आ रहे हैं। हमारे लिए सबसे अच्छा निर्णय यह है कि उन्हें दो मैचों के लिए बाहर बैठाया जाए और तीसरे मैच में शामिल किया जाए। हमारे पास दो अभ्यास मैच भी हैं (विश्व कप के उद्घाटन से पहले), तो उन्हें एक बार फिर से लय में आने का मौक़ा मिल जाएगा।''
कुलदीप ने एशिया कप में पांच मैचों में 11.44 की औसत और 3.61 की इकनॉमी से नौ विकेट लिए। हालांकि एक बात यह भी है कि ये सभी विकेट उन्हें सिर्फ़ दो मैचों में मिले। उन्होंने भारत की रिकॉर्ड 228 रनों की जीत में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेकर शुरुआत की और उसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार विकेट लिए। कुलदीप के नियंत्रण और विविधता की इस दौरान काफ़ी प्रशंसा हुई।
भारतीय टीम के मुख्य अजीत आगरकर ने कुछ समय पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में कुलदीप के साथ काम किया था। उन्होंने उन गुणों के बारे में बात की जो कुलदीप को बढ़िया गेंदबाज़ बनाते है।
आगरकर ने कहा, "मैंने उनके साथ कुछ साल बिताए, वह एक विशेष कौशल वाले खिलाड़ी हैं। प्रत्येक खिलाड़ी के प्रति विश्वास दिखाने की ज़रूरत होती है, थोड़ा आत्मविश्वास हर खिलाड़ी दिया जाना चाहिए, जो टीम प्रबंधन ने किया है और यह मैदान पर दिख रहा है। विभिन्न परिस्थितियों में और विभिन्न टीमों के ख़िलाफ़, वह टीम के लिए तुरुप के पत्तों में से एक है। वह जो कर रहा है उससे मैं खु़श और उत्साहित हूं। जाहिर है कि वह अधिकत्तर खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे। फ़िलहाल वह जिस तरीक़े के फ़ॉर्म में हैं, हम सभी आगे आने वाले समय को लेकर उत्साहित हैं।"
भारत कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "कुलदीप ऐसे एक गेंदबाज़ हैं जिनके लिए लय बहुत आवश्यक चीज़ है, यह सबको पता है। लेकिन हमने कई चीज़ों के बारे में सोचा और उन्हें आराम देने का फ़ैसला किया है। उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है। जैसा कि अजीत (मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर) ने भी कहा, हमें कुछ और खिलाड़ियों को मौक़ा देना था, ख़ासकर उन खिलाड़ियों को जो हमारे विश्व कप की टीम में हैं लेकिन उन्हें एशिया कप में सिर्फ़ एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला था।"
"हम पिछले एक, डेढ़ साल से कुलदीप पर नज़र रख रहे हैं। यही कारण है कि हम उन्हें ज़्यादा उजागर नहीं करना चाहते हैं। वह आख़िरी मैच के लिए टीम में वापस आ रहे हैं। हमारे लिए सबसे अच्छा निर्णय यह है कि उन्हें दो मैचों के लिए बाहर बैठाया जाए और तीसरे मैच में शामिल किया जाए। हमारे पास दो अभ्यास मैच भी हैं (विश्व कप के उद्घाटन से पहले), तो उन्हें एक बार फिर से लय में आने का मौक़ा मिल जाएगा।''
कुलदीप ने एशिया कप में पांच मैचों में 11.44 की औसत और 3.61 की इकनॉमी से नौ विकेट लिए। हालांकि एक बात यह भी है कि ये सभी विकेट उन्हें सिर्फ़ दो मैचों में मिले। उन्होंने भारत की रिकॉर्ड 228 रनों की जीत में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेकर शुरुआत की और उसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार विकेट लिए। कुलदीप के नियंत्रण और विविधता की इस दौरान काफ़ी प्रशंसा हुई।
भारतीय टीम के मुख्य अजीत आगरकर ने कुछ समय पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में कुलदीप के साथ काम किया था। उन्होंने उन गुणों के बारे में बात की जो कुलदीप को बढ़िया गेंदबाज़ बनाते है।
आगरकर ने कहा, "मैंने उनके साथ कुछ साल बिताए, वह एक विशेष कौशल वाले खिलाड़ी हैं। प्रत्येक खिलाड़ी के प्रति विश्वास दिखाने की ज़रूरत होती है, थोड़ा आत्मविश्वास हर खिलाड़ी दिया जाना चाहिए, जो टीम प्रबंधन ने किया है और यह मैदान पर दिख रहा है। विभिन्न परिस्थितियों में और विभिन्न टीमों के ख़िलाफ़, वह टीम के लिए तुरुप के पत्तों में से एक है। वह जो कर रहा है उससे मैं खु़श और उत्साहित हूं। जाहिर है कि वह अधिकत्तर खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे। फ़िलहाल वह जिस तरीक़े के फ़ॉर्म में हैं, हम सभी आगे आने वाले समय को लेकर उत्साहित हैं।"
शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है