News

महिला आईपीएल टीम ख़रीदने के लिए 17 दावेदार उतरेंगे मैदान में

बुधवार को होने वाली नीलामी में सात पुरुष आईपीएल फ़्रैंचाइज़ी मालिक भी हिस्सा लेंगे

मार्च में खेला जाएगा पहला महिला आईपीएल  AFP/Getty Images

सात आईपीएल टीम सहित कुल 17 बोलीकर्ता 25 जनवरी को होने वाली बीसीसीआई की महिला आईपीएल फ़्रैंचाइज़ी नीलामी पांच टीमों के लिए बोली लगाएंगे। यह टूर्नामेंट मार्च में शुरू होने जा रहा है। नीलामी बुधवार की दोपहर मुंबई में होगी और विजेताओं का निर्धारण एक बंद बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

बीसीसीआई द्वारा सूचीबद्ध बोली लगाने के लिए एक प्रमुख पात्रता मानदंड यह था कि बोली लगाने वालों को 31 मार्च, 2022 तक कम से कम 1000 करोड़ रुपये की ऑडिटेड शुद्ध संपत्ति होनी चाहिए। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला हे कि मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्‍थान रॉयल्‍स, पंजाब किंग्‍स, सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सोमवार को आख़‍िरी दिन तकनीकी बोली प्रस्तुत की।

अन्‍य तीन आईपीएल फ़्रैंचाइज़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टेंडर डॉक्‍यूमेंट ख़रीदने के बावजूद बोली प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। महिला आईपीएल टीम ख़रीदने के लिए अडानी ग्रुप, कैपरी ग्‍लोबल, हल्‍दीराम ग्रुप, टॉरेंट फ़ार्मा, अपोलो पाइप्‍स, अमृत लीला एंटरप्राइज़ेस, श्रीराम ग्रुप और स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइमेट लिमिटेड जैसे बड़े व्यावसायिक संस्थाओं ने भी बोली लगाई है।

बीसीसीआई ने टेंडर में 10 शहरों के एक पूल को शॉर्टलिस्ट किया है और उनकी संबंधित क्षमता सहित ग्राउंड्स को सूचीबद्ध किया है। इस सूची में अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्षमता 112,560), कोलकाता (ईडन गार्डंस, 65,000), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 50,000), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, 42,000), दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम, 55,000), धर्मशाला ( एचपीसीए स्टेडियम, 20,900), गुवाहाटी (बरसापारा स्टेडियम, 38,650), इंदौर (होल्कर स्टेडियम, 26,900), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, 48,800) और मुंबई (वानखेड़े/डीवाई पाटिल/ब्रेबॉर्न स्टेडियम)।

Loading ...

पहले सीज़न के लिए अपनी टीमों को बनाने के लिए नीलामी पर्स प्रति टीम 12 करोड़ का है।

बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर नीलामी की तिथि की घोषणा नहीं की है लेकिन इसके फ़रवरी के पहले सप्‍ताह में होने की उम्‍मीद है।

बोली डॉक्‍यूमेंट में बीसीसीआई ने बताया है कि प्रत्येक टीम में 15 से 18 खिलाड़ी होंगे। हर टीम में कुल सात विदेशी खिलाड़ी (एसोसिएट देशों सहित) शामिल किए जा सकते हैं। एकादश में पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं, जिसमें एक एसोसिएट देश की होगी।

महिला आईपीएल के पहले सीज़न के 5 से 23 मार्च के बीच होने की संभावना है, लेकिन फ़ाइनल शेड्यूल पर अभी भी काम चल रहा है।

Sunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndia WomenWomen's Premier League

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।