मैच (33)
AUS vs IND (1)
IND-A vs SA-A (1)
PAK vs SA (1)
QAT vs AFG (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
Hong Kong Sixes (10)
ख़बरें

श्रेयस को निचली कमर में दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए भेजा गया

अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि वह अहमदाबाद टेस्‍ट में बल्‍लेबाज़ी कर सकेंगे या नहीं

A snazzy Shreyas Iyer looks on, India vs Australia, 2nd Test, Delhi, 1st day, February 17, 2023

पहले भी कमर में दर्द की वजह से क्रिकेट से दूर रह चुके हैं श्रेयस अय्यर  •  Getty Images

ऑस्‍ट्रेलिया के 480 रन के स्‍कोर के क़रीब पहुंचने की भारतीय टीम की उम्‍मीदों को तब झटका लगा जब अहमदाबाद टेस्‍ट के चौथे दिन श्रेयस अय्यर ने निचली कमर में दर्द की शिकायत की और बल्‍लेबाज़ी के लिए नहीं आए।
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जाडेजा ने श्रेयस के ऊपर बल्‍लेबाज़ी की। यह अपने आप में असामान्‍य नहीं था क्योंकि भारत अक्‍सर जाडेजा को बायें और दायें हाथ के संयोजन को बनाने के लिए ऊपर भेजता आया है, लेकिन चौथे दिन की सुबह जब जाडेजा आउट हुए तो भी श्रेयस बल्‍लेबाज़ी के लिए नहीं आए और श्रीकर भरत नंबर छह पर बल्‍लेबाज़ी के लिए उतरे।
बीसीसीआई ने थोड़ी ही देर बाद एक बयान जारी करते हुए लिखा, "श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल पर निचली कमर में दर्द की शिकायत की थी। उन्‍हें स्‍कैन के लिए भेजा गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नज़र बनाए है।"
यह साफ़ नहीं हो पाया है कि क्‍या श्रेयस इस टेस्‍ट में बल्‍लेबाज़ी करने के लिए काबिल हो पाएंगे।
चोट भारत को विशेष रूप से चिंतित करेगी क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में श्रेयस पीठ की परेशानी से जूझ रहे थे। इसने उन्हें इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के पहले टेस्ट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के ख़‍िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर रखा था।