मैच (18)
SL vs IND (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
MLC (1)
TNPL (2)
One-Day Cup (1)
Women's Hundred (2)
Men's Hundred (2)
Canada T20 (4)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

श्रीलंका में जो रूट के दिखाए मार्ग पर चलना चाहते हैं लाबुशेन

स्पिन के ख़िलाफ़ अपनी पहली असली चुनौती के लिए तैयार है यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Marnus Labuschagne collected his second duck of the series, Pakistan vs Australia, 3rd Test, Lahore, 1st day, March 21, 2022

श्रीलंका में स्पिन के विरुद्ध अपनी पहली असली चुनौती के लिए तैयार हैं लाबुशेन  •  AFP/Getty Images

श्रीलंका में स्पिन के ख़िलाफ़ अपनी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती के लिए मार्नस लाबुशेन जो रूट के दिखाए मार्ग पर चलना चाहते हैं। पिछले साल रूट ने दो टेस्ट मैचों में 426 रन बनाए थे।
रविवार को बारिश के कारण रद्द हुए मैच के साथ ग्लेमॉर्गन के साथ उनका वर्तमान कार्यकाल समाप्त हुआ। मैच के रद्द होने से पहले अपनी लेग स्पिन गेंदबाज़ी से उन्होंने दो शिकार किए। श्रीलंका के दौरे पर उनकी यह कला कप्तान ऐरन फ़िंच और पैट कमिंस के काम आ सकती है।
गेंद के अलावा बल्ले के साथ लाबुशेन के पास अपनी छाप छोड़ने का बढ़िया अवसर होगा जब दौरे के अंत में गॉल में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
लाबुशेन के टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के विरुद्ध हुई थी। पाकिस्तान के हालिया दौरे के अलावा उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में टेस्ट सीरीज़ नहीं खेली हैं। इस पाकिस्तान दौरे पर स्पिनरों ने लाबुशेन को परेशान किया और पहले मैच में 90 रन बनाने के बाद अगले दो मैचों में वह शून्य पर चलते बने।
उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट वेल्स को बताया, "यह मेरे लिए भारतीय उपमहाद्वीप में स्पिन के विरुद्ध पहली असली चुनौती होगी। मैं इस चुनौती को पार करना चाहता हूं। जो रूट ने वहां बढ़िया बल्लेबाज़ी की थी और मैंने उनके खेल से बहुत कुछ सीखने का प्रयत्न किया है।"
लाबुशेन ने आगे कहा, "हम विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं। हम विश्व के किसी भी कोने में मैच जीतना चाहते हैं और मुझे लगता है कि हम श्रीलंका में सीरीज़ जीत सकते हैं। मुझे गर्मी और वहां की परिस्थितियों के अनुकूल होना होगा।"
भले ही लाबुशेन राष्ट्रीय टीम के साथ एक लंबे सीज़न की शुरुआत करने जा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि अगली ऐशेज़ सीरीज़ से पहले उन्हें ग्लेमॉर्गन के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों की तुलना में लाबुशेन का शेड्यूल इतना व्यस्थ नहीं है क्योंकि वह इस समय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य नहीं है। हालांकि अगले साल मार्च से पहले टीम को 11 टेस्ट मैचों के साथ-साथ काफ़ी सारे वनडे मुक़ाबले खेलने है और ऐसे में कार्यभार को संभालना अहम होगा। साथ ही उनकी पत्नी उनके पहले बच्चे के साथ गर्भवती है।
लाबुशेन ने अक्सर अपनी सफलता का श्रेय 2019 में ग्लेमॉर्गन के साथ बिताए समय को दिया है। 2019 की ऐशेज़ सीरीज़ के दौरान स्टीव स्मिथ को सिर पर चोट लगने के बाद लाबुशेन उनके कंकशन सबस्टिट्यूट बनकर मैदान पर उतरे थे।
उन्होंने आगे कहा, "इस साल हमें बहुत क्रिकेट खेलना है, लगभग 16 टेस्ट और 18 वनडे मैच। हमें यह ध्यान में रखना होगा कि मैं स्वस्थ और फ़िट रहूं। साथ ही महत्वपूर्ण होगा कि मैं घर पर अपनी पत्नी और अपने बच्चे के साथ समय बिताऊं।"