विश्व कप जीत के बाद पहली बार मैदान में उतरेगा भारत

ESPNcricinfo स्टाफ़

Smriti Mandhana इस समय T20I रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं © ICC/Getty Images

बड़ी तस्वीर : विश्व कप जीत के बाद पहली बार मैदान में उतरेगा भारत

महिला वनडे विश्व कप जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को विशाखापट्टनम में T20I प्रारूप में खेलने उतरेगी। श्रीलंका और भारत के बीच यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा।

भारत ने इससे पहले पिछला T20I मुक़ाबला जुलाई में इंग्लैंड में खेला था। पांच मैचों की सीरीज़ को तब भारत ने 3-2 से अपने नाम किया था। अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड में महिला T20 विश्व कप खेला भी जाना है। ऐसे में यह सीरीज़ भारत और श्रीलंका दोनों के लिए विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत होगी।

श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ के लिए भारतीय दल में जी कमालिनी और वैष्णी शर्मा जैसे नए चेहरों को शामिल किया गया जबकि महिला वनडे विश्व कप में भारतीय दल का हिस्सा रहीं राधा यादव भारतीय दल में शामिल नहीं हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया भी भारतीय दल में जगह नहीं बना पाईं।

हालिया प्रदर्शन

भारत : जीत, जीत, हार, जीत, हार (हालिया मुक़ाबला सबसे पहले)

श्रीलंका : हार, हार, जीत, हार, बेनतीजा

स्मृति मांधना और चमरी अतापत्तू पर रहेंगी नज़रें

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना ने इंग्लैंड दौरे पर T20I सीरीज़ में 44.20 की औसत, 137.26 के स्ट्राइक रेट और एक शतक की बदौलत सर्वाधिक 221 रन बनाए थे। मांधना इस समय महिला T20I बल्लेबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं और वह एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेंगी। पिछले 10 T20I मुक़ाबलों में उन्होंने 470 रन बनाए हैं। ऐसे में मांधना से इस सीरीज़ में भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

श्रीलंका को अपनी कप्तान चमरी अतापत्तू से भी बड़ी उम्मीदें होंगी। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभाग में अतापत्तू के प्रदर्शन पर श्रीलंका का प्रदर्शन बहुत हद तक निर्भर करेगा। अतापत्तू ने पिछली आठ T20I पारियों में 6.29 की इकॉनमी से आठ विकेट लिए हैं। जबकि इतनी ही पारियों में उन्होंने 32.17 की औसत से 193 रन बनाए हैं।

आप इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XI और पिच रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं।

Comments