सीरीज़ जीत के बाद क्या कमालिनी को मिलेगा प्लेइंग XI में मौक़ा?

निशांत द्रविड़

रेणुका सिंह तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रही थी © BCCI

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज़ का चौथा मुक़ाबला खेला जाएगा। पहले तीन मैचों की तरह यह मैच भी भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पहले तीनों मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज़ में 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

पिछले मैच में रेणुका सिंह की टीम में वापसी हुई थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा दूसरे मैच में टीम से बाहर होने के बाद तीसरे मैच में दीप्ति शर्मा ने भी वापसी की थी। चूंकि भारत सीरीज़ जीत चुका है ऐसे में भारत जी कमालिनी को मौक़ा दे सकता है

भारत (संभावित XI) : 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 स्मृति मांधना, 3 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमनजोत कौर, 6 ऋचा घोष/जी कमालिनी (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 वैष्णवी शर्मा, 9 क्रांति गौड़, 10 रेणुका सिंह, 11 एन श्री चरणी

पिछले मैच में श्रीलंका ने अपने एकादश में तीन बदलाव किए थे। श्रीलंका ने अनुभवी इनोशी प्रियदर्शनी को मौक़ा नहीं दिया था और इस मैच में भी वह बाहर ही रह सकती हैं।

श्रीलंका (संभावित XI) : 1 चमरी अतापत्तू (कप्तान), 2 हसिनी परेरा, 3 हर्षिता समराविक्रमा, 4 इमेशा दुलानी, 5 नीलाक्षी डिसिल्वा, 6 कविशा दिलहारी, 7 कौशिनी नुत्यांगना (विकेटकीपर), 8 मल्शा शेहानी, 9 इनोका रनावीरा, 10 निमाशा मीपागे , 11 मल्की मदारा

पिच और परिस्थितियां

पिछले मैच की पिच को देखते हुए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला ही सही रहेगा और पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए 150 का स्कोर सुरक्षित होगा। तिरुवनंतपुरम में काली मिट्टी की सतह होती है और सतह से उछाल भी मिलती है। विशाखापट्टनम में अधिक ओस नहीं पड़ी थी लेकिन तिरुवनंतपुरम में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को फ़ायदा मिल सकता है।

आप इस मुक़ाबले का मुख्य प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

Comments