WPL से दो सप्ताह के लिए बाहर हुईं पूजा वस्त्रकर
भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तेज़ गेंदबाज़ पूजा वस्त्रकर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वींमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले दो सप्ताह से बाहर रहेंगी।
RCB अपना पहला मैच शुक्रवार रात खेल चुकी है, जहां उन्होंने पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को आख़िरी ओवर में रोमांचक ढंग से हराया।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में टीम के मुख्य कोच मालोलन रंगराजन ने बताया, "BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस से उनकी रिलीज़ से दो दिन पहले बदक़िस्मती से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। इस समय जो जानकारी हमारे पास है, उसके अनुसार उन्हें और दो सप्ताह की ज़रूरत है। वह अपने कंधे के लिए वहां गई थीं और अब हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई है। इसलिए यह सप्ताह दर सप्ताह देखने वाली प्रक्रिया है। देखते हैं वह कब तक ठीक हो पाएंगी।"
पिछले नवंबर में जब RCB ने वस्त्रकर को 85 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था, तब रंगराजन ने कहा था कि वह "RCB के लिए कॉम्बिनेशन के मामले में बहुत कुछ बदल सकती हैं"। नीलामी के समय भी वस्त्रकर चोटिल थीं। WPL उनकी वापसी का समय माना जा रहा था और उन्होंने अपना आख़िरी प्रतिस्पर्धी मैच अक्तूबर 2024 के T20 विश्व कप में खेला था।
उनके बिना RCB ने गेंदबाज़ी की शुरुआत अपनी नई खिलाड़ी इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर लिंसी स्मिथ के साथ की, जिन्होंने दो ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 23 रन का स्पेल डाला। जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर RCB के लिए डेब्यू कर रहीं अरुंधति रेड्डी थीं, जिन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 37 रन ख़र्च किए। नडीन डी क्लर्क WPL में केवल दूसरी खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने एक ही मैच में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ चार विकेट भी लिए।
रंगराजन ने कहा, "ऑलराउंडर्स की वैल्यू साफ़ दिखी। नडीन अपनी योजना को लेकर बहुत स्पष्ट थीं कि वह अगले 11 ओवर कैसे खेलेंगी। पहली बार मैं उनसे अंदर [स्ट्रेटेजिक टाइम आउट में] नौवें ओवर में मिला। वह आख़िरी चार ओवरों में आठ से ज़्यादा रन प्रति ओवर के हिसाब से पीछा करना चाहती थीं।"
RCB अपना अगला मैच सोमवार को यूपी वॉरियर्ज़ के ख़िलाफ़ खेलेगी।