वियान मुल्डर : लारा के रिकॉर्ड से चूके, लेकिन बना गए कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड

आंकड़ों के जरिए वियान मुल्डर की मैराथन पारी का लेखा-जोखा

367* वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 367 रन बनाए। यह अब टेस्ट क्रिकेट का पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। यह इस सदी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 400 रन बनाए थे।

1 मुल्डर से पहले साउथ अफ़्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हाशिम अमला थे, जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ द ओवल में नाबाद 311 रन बनाए थे।

मुल्डर का नाबाद 367 का स्कोर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साउथ अफ़्रीका के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। पहले स्थान पर स्टीवन कुक हैं, जिन्होंने 2009-10 की सुपरस्पोर्ट सीरीज़ में लायंस के लिए वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 390 रन बनाए थे।

1 मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे में टेस्ट क्रिकेट का पहला तिहरा शतक भी लगाया। उन्होंने 2004 में बुलावायो में कुमार संगकारा के बनाए गए 270 रन को पीछे छोड़ा। मुल्डर का यह स्कोर, ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। पहले स्थान पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने 2003 में वाका में 380 रन बनाए थे।

यह ज़िम्बाब्वे में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा प्रथम श्रेणी स्कोर भी है। इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर मार्क रिचर्डसन का 306 रन था, जो उन्होंने 2000 में न्यूज़ीलैंड ए के लिए ज़िम्बाब्वे ए के ख़िलाफ़ बनाया था। 297 297 गेंदों में मुल्डर ने अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक है। सबसे तेज़ तिहरा शतक वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चेन्नई में 278 गेंदों में लगाया था।

मुल्डर ने 27 गेंद बाद 324 गेंदों में अपना 350 रन पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे तेज़ 350 का स्कोर है। इससे पहले सबसे तेज़ 350 का रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम था, जिन्होंने 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 402 गेंदों में यह स्कोर बनाया था।

53 यह मुल्डर की बाउंड्रीज़ की कुल संख्या है। उन्होंने अपनी पारी में 49 चौके और 4 छक्के लगाए। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे ज़्यादा लगाए गए बाउंड्री हैं। पहले नंबर पर जॉन एडरिच हैं, जिन्होंने 1965 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 310 रन की पारी में 52 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

मुल्डर के 49 चौके टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में दूसरे सबसे ज़्यादा चौके हैं। पहले स्थान पर एडरिच हैं, जिन्होंने अपनी नाबाद 310 रन की पारी में 52 चौके लगाए थे।

264* रविवार को मुल्डर का स्कोर टेस्ट मैच के पहले दिन किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1930 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दिन 309* रन बनाए थे।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं

Comments