टेस्ट इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर

ESPNcricinfo स्टाफ़
इस सूची में एक भी भारतीय बल्लेबाज़ शामिल नहीं है

साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के दौरान 400 रन के आंकड़े को छूने से सिर्फ़ 33 रन दूर थे। लेकिन उन्होंने दूसरे दिन लंच के समय पारी घोषित करने का फ़ैसला किया। वह 367 रन बनाकर नाबाद लौटे, जो अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनसे आगे कौन हैं, यहां देखिए टेस्ट इतिहास की पांच सबसे बड़ी पारियों की सूची।

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 400 रन की पारी के दौरान ब्रायन लारा © Getty Images

ब्रायन लारा - नाबाद 400 बनाम इंग्लैंड (2004)

एंटीगा रिक्रिएशन ग्राउंड, सेंट जॉन्स

लारा ने यह कारनामा पहले भी किया था और नौ साल से ज़्यादा समय तक यह रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम भी रखा था, जब तक मैथ्यू हेडन ने उसे नहीं तोड़ा। लारा ने फिर वही किया- एक बार फिर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और एक बार फिर एंटीगा में। वेस्टइंडीज़ चार मैचों की सीरीज़ में 3-0 से पीछे था और आख़िरी टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डैरेन गंगा जल्दी ही आउट हो चुके थए। इसके बाद लारा आए और जब तक मेज़बानों ने 202 ओवरों में 751 रन पर पारी घोषित नहीं की, उन्हें कोई रोक नहीं सका।

लारा ने 131 गेंदों में शतक, 260 गेंदों में दोहरा शतक और 404 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया। छह महीने पहले अपने सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड गंवाने के बाद टेस्ट की तीसरे दिन की सुबह उन्होंने स्पिनर गैरेथ बैटी को स्वीप मारकर हेडन के 380 रन को पीछे छोड़ा। और फिर इसी शॉट के जरिए टेस्ट इतिहास में 400 रन तक पहुंचने वाले पहले और अब तक के इकलौते बल्लेबाज़ बने। उन्होंने 482 गेंदों में 43 चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 400 रन बनाए और वेस्टइंडीज़ ने पारी घोषित कर दी।

मैथ्यू हेडन अपनी विश्व रिकॉर्ड पारी का जश्न मनाते हुए Hamish Blair / © Getty Images

मैथ्यू हेडन - 380 बनाम ज़िम्बाब्वे (2003)

WACA, पर्थ

लगभग 45 साल बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड किसी वेस्टइंडीज़ खिलाड़ी के पास नहीं था। हेडन ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ कहर बरपा दिया और उनके गेंदबाज़ों के पास इसका कोई जवाब नहीं था।

ज़िम्बाब्वे ने पर्थ में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी दी। यह एक फ़ैसला था, जिसे वे हमेशा से भूलना चाहेंगे। हेडन ने ओपनिंग की और लगभग 146 ओवर तक ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को चारों ओर बाउंड्री के लिए भेजते रहें।

दूसरे दिन उन्होंने हीथ स्ट्रीक की गेंद पर मिड-ऑफ़ की ओर रन लेकर 363 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया। फिर रे प्राइस की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर रन लेकर लारा के 375 रनों के रिकॉर्ड को भी पार कर दिया। हालांकि वह 400 नहीं बना सके और 380 पर आउट हो गए। उनकी पारी में 39 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

375 रन की पारी के दौरान ड्राइव लगाते हुए ब्रायन लारा © PA Photos

ब्रायन लारा - 375 बनाम इंग्लैंड (1994)

एंटीगा रिक्रिएशन ग्राउंड, सेंट जॉन्स

1994 में 25 वर्षीय लारा ने सर गारफ़ील्ड सोबर्स का लंबे समय से कायम रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज़ पहले ही पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 से आगे था और पांचवें टेस्ट में आत्मविश्वास से भरा हुआ था।

हालांकि शुरुआत में टीम 12 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन फिर आए लारा। पहले दिन उन्होंने शतक, दूसरे दिन दोहरा और तिहरा शतक जड़ दिया। तीसरे दिन उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ क्रिस लुईस को पुल मारकर सोबर्स के 365 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। लारा 538 गेंदों में 45 चौकों की मदद से 375 रन बनाकर आउट हुए।

महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए रिकॉर्ड पारी खेली © Getty Images

महेला जयवर्धने - 374 बनाम साउथ अफ़्रीका (2006)

सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो

2006 में श्रीलंका के तत्कालीन कप्तान जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच गए थे। कोलंबो में पहले टेस्ट में साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 169 रनों पर ऑल आउट हो गए। श्रीलंका भी 14 रनों पर दो विकेट खो चुका था। लेकिन फिर कुमार संगकारा और जयवर्धने ने मिलकर ऐसी साझेदारी की जो इतिहास में दर्ज हो गई।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 624 रन जोड़े, जो अब भी टेस्ट क्रिकेट में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। संगकारा तीसरे दिन 287 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जयवर्धने ने 492 गेंदों में कवर ड्राइव से तिहरा शतक पूरा किया। हालांकि वह 374 पर आउट हो गए और विश्व रिकॉर्ड से चूक गए. उनकी पारी में 43 चौके और एक छक्का शामिल था।

वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाने वाले बने © Zimbabwe Cricket

वियान मुल्डर - 367 नाबाद बनाम ज़िम्बाब्वे (2025)

क्वीन स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

300 क्लब में सबसे नए सदस्य मुल्डर के पास ब्रायन लारा का 400 रन कों रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौक़ा था, लेकिन उन्होंने उस ओर न जाकर कई दूसरे रिकॉर्ड अपने नाम किए।

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते हुए उन्होंने पहले दिन 264 रन बनाए। दूसरे दिन उन्होंने डीप स्क्वsयर लेग की ओर फ्लिक मारकर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ़्रीका के लिए तिहरा शतक लगाने वाले हाशिम अमला के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बने।

मुल्डर ने लंच तक 367 रन बना लिए थे और फिर पारी घोषित कर दी। उन्होंने 334 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 49 चौके और चार छक्के लगाए।

Comments