आंकड़े : बुमराह ने कपिल देव और रूट ने द्रविड़ को पछाड़ा
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के पंजे से इंग्लैंड को भारत 387 के स्कोर पर रोकने में सफल रहा। हालांकि दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 145 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। के एल राहुल अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं और ऋषभ पंत भी उनके साथ ही नाबाद ही पवेलियन लौटे हैं। दूसरे दिन के खेल के दौरान बने कुछ रोचक आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
13 घर के बाहर टेस्ट में अब बुमराह के नाम 13 पंजे हैं जो कि किसी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सर्वाधिक पंजे हैं। बुमराह ने अब कपिल देव (12) के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।
4 इंग्लैंड में अब बुमराह के नाम चार पंजे हैं, जो कि किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज़ की तुलना में दो अधिक पंजे हैं। इंग्लैंड में बुमराह ने अब तक 47 विकेट चटका लिए हैं और इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में वह भारत की ओर से सिर्फ़ इशांत शर्मा (51) से पीछे हैं।
11 भारत के ख़िलाफ़ जो रूट अब स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक (11) जड़ने वाले बल्लेबाज़ हैं। वह भारत के ख़िलाफ़ भी सबसे पहले 3000 हज़ार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
8 लॉर्ड्स में अब रूट के नाम कुल आठ शतक हैं, जो कि इस वेन्यू पर किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक टेस्ट शतक हैं। किसी एक वेन्यू पर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ रूट से आगे हैं।
211 टेस्ट में रूट के नाम अब 211 कैच हैं जो कि किसी फ़ील्डर द्वारा इस प्रारूप में लिए गए सर्वाधिक कैच हैं। ऐसा करते हुए रूट ने राहुल द्रविड़ (210) को पछाड़ दिया है।
3.44 लॉर्ड्स में पहली पारी में इंग्लैंड ने 3.44 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए जो कि 2022 में ब्रेंडन मक्कलम के कोचिंग कार्यभार संभालने के बाद उनके द्वारा बनाए गए 300 से ज़्यादा रन बनाने के बाद दूसरा न्यूनतम रन रेट है। इंग्लैंड ने इस अवधि में बनाए 33 बार 300 से ज़्यादा के स्कोर में से 30 बार 4 रन से अधिक प्रति ओवर की दर से रन बनाए हैं।
4 बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया। ऐसा करते हुए उन्होंने एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक बोल्ड करने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चार बल्लेबाज़ों बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने भी विशाखापट्टनम में साउथ अफ़्रीका के चार बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया था।
11 बुमराह ने टेस्ट में 11 बार रूट को अपना शिकार बनाया है। सिर्फ़ पैट कमिंस ने ही टेस्ट में रूट को इतनी बार आउट किया है।
21 जेमी स्मिथ ने 21 पारी में 1000 टेस्ट रन बनाए। स्मिथ टेस्ट में क्विंटन डि कॉक के साथ सबसे तेज़ हज़ार रन बनाने वाले विकेटकीपर हैं।
18 लॉर्ड्स में रूट 99 पर नाबाद रहते हुए दिन के खेल की समाप्ति पर पवेलियन जाने वाले टेस्ट इतिहास के 18वें बल्लेबाज़ हैं। सभी बल्लेबाज़ों की तरह उन्होंने भी अगले दिन शतक पूरा किया।