WPL 2026: DC vs GG मैच में क्या हो सकता है दोनों टीमों का अंतिम एकादश?
गुजरात जायंट्स (GG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रविवार को होने वाला यह मैच, दुनिया की दो शीर्ष ऑलराउंडर के मुक़ाबले का गवाह बनेगा, जब GG की ऐश गार्डनर और DC की मारीज़ान काप आमने-सामने होंगी। T20 में 2023 से अब तक क्रमशः 1910 और 1814 रन बना चुकी ये दोनों खिलाड़ी 136 और 112 विकेट भी ले चुकी हैं। काप ने गार्डनर को सिर्फ़ एक बार आउट किया है, जबकि गार्डनर ने काप को आठ मैचों में चार बार पवेलियन भेजा है। वहीं GG ने अब तक WPL में DC के ख़िलाफ़ खेले छह में से सिर्फ़ दो मैच जीते हैं।
टीम न्यूज़
सिर्फ एक मैच के बाद दोनों टीमें अपने संयोजन में शायद ही ज़्यादा कुछ बदलाव करें। अगर DC अलाना किंग को लाना चाहती है तो उन्हें लिज़ेल ली को बाहर करना होगा। ऐसे में लॉरा वुलफ़ार्ट ओपनिंग और तान्या भाटिया विकेटकीपिंग करते हुए दिख सकती हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित): 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 लिज़ेल ली (विकेटकीपर), 3 लॉरा वुलफ़ार्ट, 4 जेमिमाह रॉड्रिग्स (कप्तान), 5 मारीज़ान कैप, 6 निक्की प्रसाद, 7 शिनेल हेनरी, 8 स्नेह राणा, 9 मिन्नु मनि, 10 एन श्री चरणी, 11 नंदनी शर्मा
वहीं GG शायद अपनी जीत वाली टीम के साथ ही उतरे।
गुजरात जाएंट्स (संभावित): 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 सोफ़ी डिवाइन, 3 अनुष्का शर्मा, 4 ऐश गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 भारती फूलमाली, 7 कनिका आहूजा, 8 काश्वी गौतम, 9 तनुजा कंवर, 10 राजेश्वरी गायकवाड़, 11 रेणुका सिंह
पिच और परिस्थितियां
DY पाटिल स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाज़ों के लिए फ़ायदेमंद रही है। अब तक तीन में से दो मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जो इस मैदान के पुराने ट्रेंड से उलट है।