भारत बनाम बांग्लादेश: टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया

ESPNcricinfo स्टाफ़

टॉस के समय ज़वाद अबरार और आयुष म्हात्रे ने हाथ नहीं मिलाया © ICC/Getty Images

बुलावायो में शनिवार को 2026 अंडर 19 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों के बीच हुए ग्रुप मैच के टॉस के वक़्त दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। खेल के मैदान पर यह तल्ख़ी ऐसे समय में दिखी है, जब दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों में पिछले कुछ समय से तनाव साफ़ नज़र आ रहा है। हालांकि बाद में जब मैच समाप्त हुआ, तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा है कि हाथ न मिलाना कोई जानबूझकर उठाया गया क़दम नहीं था। बोर्ड के मुताबिक़, यह सब महज़ अनजाने में हुआ और खिलाड़ी उस वक़्त अपना ध्यान पूरी तरह खेल पर केंद्रित कर रहे थे, जिसके चलते यह चूक हो गई। दूसरी तरफ़ इस पूरे विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

भारत की ओर से टॉस की ज़िम्मेदारी कप्तान आयुष म्हात्रे संभाल रहे थे। वहीं, बांग्लादेश की तरफ़ से उनके नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हक़ीम अस्वस्थ होने के कारण मैदान पर नहीं आ सके, इसलिए उनकी जगह उप-कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए पहुंचे। हालांकि, अज़ीज़ुल की तबीयत में जल्द ही सुधार हो गया और वह ना सिर्फ़ मैच के लिए उपलब्ध रहे, बल्कि टीम की कमान संभालते हुए मैदान पर भी नज़र आए।

BCB ने इस विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "बीमारी की वजह से नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हक़ीम टॉस के समय मौजूद नहीं रह सके, इसलिए उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने उनकी जगह टीम की ज़िम्मेदारी संभाली। बोर्ड यह साफ़ करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुई एक मानवीय चूक थी। यह महज़ उस पल की एकाग्रता का नतीजा था, जिसका मक़सद कतई विपक्षी टीम के प्रति अनादर जताना या उन्हें नज़रअंदाज़ करना नहीं था।"

BCB ने अपने बयान में आगे ज़ोर देते हुए कहा, "हमने इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ लिया है। खेल भावना का पालन करना और प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना, बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने की पहली शर्त है। इस संबंध में टीम प्रबंधन को फ़ौरन ज़रूरी निर्देश दे दिए गए हैं। खिलाड़ियों को भी यह सख़्त हिदायत दी गई है कि वे हर हाल में खेल के उच्च मानकों और आपसी सम्मान को बरकरार रखें। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मैदान के अंदर और बाहर खेल के मूल्यों को निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते हाल के कई टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के वाकये अक्सर सामने आए हैं। इस साल पुरुष एशिया कप, महिला वनडे विश्व कप, राइजिंग स्टार्स एशिया कप और अंडर 19 एशिया कप के दौरान भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में भी हाल के दिनों में गिरावट आई है। BCCI ने IPL फ़्रैंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स को 2026 सीज़न के लिए बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया था। इसके जवाब में BCB ने 2026 T20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश टीम को भारत न भेजने का फ़ैसला लिया है। ICC के साथ यह गतिरोध अब भी जारी है।

Comments