अंडर-19 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
भारत अंडर-19 238 (कुंडू 80, सूर्यवंशी 72, फ़हद 5-38) ने बांग्लादेश अंडर-19 146 (हकीम 51, मल्होत्रा 4-14, खिलन 2-35) को DLS पद्धति से 18 रन से हराया
वैभव सूर्यवंशी के 72 रन और मैच के अहम मोड़ पर बाउंड्री पर लिए गए फ़ुर्तीले कैच की मदद से भारत अंडर-19 ने बांग्लादेश अंडर -19 को बारिश से प्रभावित मैच में 18 रनों से हराकर अंडर-19 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इस मुक़ाबले में सब कुछ देखने को मिला। टॉस पर स्टैंड-इन कप्तान, कप्तानों का हाथ ना मिलाना, बल्लेबाज़ी कोलैप्स, बारिश, ड्रामा और रोमांचक अंत।
मैच की शुरुआत पूरे 50 ओवर के मुक़ाबले के रूप में हुई और सूर्यवंशी के आउट होने तक भारतीय टीम मैच पर हावी रही। जब वे 27वें ओवर में वह आउट हुए, तब भारत के 115 रन में उनके 67 गेंदों पर 72 रन थे। तब तक अन्य चार बल्लेबाज़ मिलकर 93 गेंदों में सिर्फ़ 35 रन ही बना सके थे।
जहां सूर्यवंशी ने भारतीय पारी की नींव रखी, वहीं अभिज्ञान कुंडू बीच के और डेथ ओवरों में चट्टान की तरह डटे रहे। कुंडू ने 112 गेंदों पर धैर्यपूर्ण और परिपक्व 80 रनों की पारी खेली और पहली बारिश के बाद मैच के 49 ओवर के होने पर पारी को 238 रनों तक पहुंचाया।
अल फ़हद ने बांग्लादेश के लिए पंजा खोला, जिसमें कुंडू का विकेट भी शामिल था। हालांकि यह उनकी टीम के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ।
239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन था, तभी बारिश के कारण मैच 29 ओवर का कर दिया गया। खेल दोबारा शुरू होने पर उन्हें 70 गेंदों में 75 रन चाहिए थे। 20 ओवर के क़रीब पारी के पहुंचते ही भारत ने फ़ील्ड सजाने में समय लिया, जिस पर अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।
20 ओवर पर बांग्लादेश का स्कोर 102 रन पर 2 विकेट था और वे DLS पार स्कोर से 14 रन आगे था। लेकिन इसके बाद से उनकी बल्लेबाज़ी कोलैप्स हुई और पूरी टीम 29वें ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के कप्तान अज़ीज़ुल हकीम ने 51 रन बनाए, लेकिन विहान मल्होत्रा के चार विकेट उस पर भारी पड़े।