T20 विश्व कप: PCB ने बांग्लादेश के समर्थन में ICC को लिखा पत्र
2026 पुरुष T20 विश्व कप में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर ICC का आख़िरी फ़ैसला आने से ठीक 24 घंटे पहले PCB भी इस मामले में कूद पड़ा है। PCB ने ICC के गवर्निंग बॉडी को चिट्ठी लिखकर साफ़ किया है कि वह मौजूदा क्षेत्रीय राजनीतिक हालातों के बीच भारत जाकर खेलने को लेकर BCB के नज़रिए के साथ खड़ा है। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक, PCB ने अपनी यह बात सिर्फ़ ICC तक ही सीमित नहीं रखी, बल्कि यह पत्र ICC बोर्ड के सभी सदस्यों को भी भेजा गया है।
ख़बर है कि ICC ने बुधवार को बोर्ड मेंबर्स की एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में BCB की उस मांग पर चर्चा होगी, जिसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश के मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ़्ट करने की बात कही थी। हालांकि, अभी यह साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि इस मीटिंग के पीछे PCB द्वारा भेजे गए ईमेल ने कोई भूमिका अदा की है या यह पहले से तय थी।
PCB द्वारा भेजे गए ईमेल की टाइमिंग भले ही सवाल पैदा करे, लेकिन माना जा रहा है कि इससे ICC के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आएगा। ICC अब भी शेड्यूल को न बदलने और बांग्लादेश के मैचों को सह-मेजबान श्रीलंका में न ले जाने की अपनी बात पर अडिग है। पिछले सप्ताह हुई चर्चा में उसने BCB को अपनी यह मंशा साफ़ शब्दों में ज़ाहिर कर दी थी।
बांग्लादेश सरकार के समर्थन में BCB ने टीम को ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए भारत भेजने से साफ़ मना कर दिया है।
इस मसले को सुलझाने के लिए ICC और BCB के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें पिछले हफ़्ते ढाका में हुई मीटिंग भी शामिल है। इसके बावजूद दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी ज़िद पर अड़े हैं। जहां ICC का कहना है कि टूर्नामेंट अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगा, वहीं BCB सुरक्षा का हवाला देकर टीम भेजने को तैयार नहीं है। विश्व कप शुरू होने में अब तीन हफ़्ते से भी कम का वक़्त बचा है, ऐसे में बुधवार, 21 जनवरी को फ़ैसले की अंतिम डेडलाइन तय की गई थी।
इस पूरे विवाद में PCB की यह देर से हुई एंट्री पिछले एक सप्ताह से जारी उन अटकलों के बीच हुई है, जिनमें इस संकट के समाधान के कई रास्तों पर चर्चा चल रही थी। कुछ अपुष्ट ख़बरों में यहां तक दावा किया गया कि PCB ने बांग्लादेश के मैचों की मेज़बानी पाकिस्तान में करने का प्रस्ताव रखा है। इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि PCB इस मामले में होने वाले फ़ैसले को आधार बनाकर विश्व कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर भी दोबारा विचार कर सकता है।
फिलहाल PCB ने इन तमाम कयासों पर सार्वजनिक रूप से चुप्पी साध रखी है और ESPNcricinfo द्वारा पूछे गए सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया है।
यह गतिरोध तब शुरू हुआ जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2026 के लिए अपनी टीम से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया। इसके कारणों को कभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया गया, हालांकि बांग्लादेश और भारत के बीच बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों को इसकी वजह बताया गया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने औपचारिक तौर पर कहा कि बांग्लादेश की टीम अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी।
इसके बाद स्थिति और बिगड़ती चली गई, यहां तक कि बांग्लादेश में खिलाड़ियों के बहिष्कार की नौबत आ गई, जिसका असर चल रहे BPL पर पड़ा। यह सब तब हुआ जब BCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने, अगर बांग्लादेश T20 विश्व कप से पूरी तरह दूर रहता है तो BCB पर पड़ने वाले वित्तीय असर को लेकर पूछे गए सवाल पर, देश के प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।