T20 विश्व कप: भारत नहीं आने पर बांग्लादेश की जगह दूसरी टीम लाएगी ICC

ESPNcricinfo स्टाफ़

T20 विश्व कप से बाहर हो सकती है बांग्लादेश © BCB

ICC ने BCB को एक और दिन का समय दिया है कि वह अपना अंतिम फ़ैसला बताएं कि क्या T20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम भारत जाएगी या नहीं? अगर सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश अपने फ़ैसले पर अडिग रहती है तो फ़िर ICC ने उनकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में लाने का फ़ैसला लिया है।

बुधवार को ICC की बोर्ड मीटिंग में यह तय किया गया क्योंकि ज़्यादातर ने इस पक्ष में मत दिया कि अगर बांग्लादेश अपने भारत में नहीं खेलने के फ़ैसले पर टिकी रहती है तो उनकी जगह दूसरी टीम को लाया जाए। मीटिंग में मौजूद 15 डायरेक्टर में सिर्फ़ PCB ने BCB का समर्थन किया। यह मीटिंग तब की गई जब PCB ने मंगलवार को ICC और बाकी बोर्ड को पत्र लिखकर बताया कि वह BCB के श्रीलंका में खेलने के फ़ैसले का समर्थन करते हैं।

मीटिंग में सभी पूर्ण सदस्य देश के डायरेक्टर मौजूद थे। ICC के चेयरमैन जय शाह के अलावा मीटिंग में BCB प्रेसीडेंट अमीनुल इस्लाम, BCCI सचिव देवजीत सैकिया, SLC प्रेसीडेंट शम्मी सिल्वा, PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी, CA चेयरमैन माइक बेयर्ड, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट प्रेसीडेंट तावेंगा मुकुहलानी, CWI प्रेसीडेंट किशोर शैलो, क्रिकेट आयरलैंड के चेयरमैन ब्रायन मैकनीस, क्रिकेट न्यूज़ीलैंड के प्रतिनिधि रॉजर टूज़, ECB चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन, CSA के प्रतिनिधि मोहम्मद मूसाजी और क्रिकेट अफ़ग़ानिस्तान के चेयरमैन मीरवाइज़ अशरफ़ शामिल थे।

दो एसोसिएट सदस्य के डायरेक्टर, मुबाशिर उस्मानी और महिंदा वल्लीपुरम, ICC के सीईओ संजोग गुप्ता, ICC के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाज़ा और ICC के जनरल मैनेजर गौरव सक्सेना भी मीटिंग में मौजूद थे। पिछले हफ़्ते BCB के साथ इस मामले को लेकर ढाका में मीटिंग करने वाले ICC के एंटी करप्शन यूनिट के हेड एंड्रू एफ़ग्रेव भी मीटिंग में शामिल थे।

ICC ने बोर्ड मीटिंग के बाद बयान में कहा," यह फ़ैसला सभी सुरक्षा आकलन को मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है और उनसे पता चला है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों और फ़ैंस को भारत में कोई ख़तरा नहीं है।"

"ICC बोर्ड को यह लगता है कि जब टूर्नामेंट इतना नज़दीक है तो ऐसे में किसी बड़ी कारण के बिना कोई भी बदलाव करना मुश्किल है। ऐसा करने पर फ़िर आगे होने वाले ICC टूर्नामेंट में भी इसका असर देखने को मिल सकता है और इससे ICC की निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे।"

" ICC मैनेजमेंट इस मामले को लेकर BCB के साथ लगातार मीटिंग कर रही है और उनके साथ सुरक्षा योजना के बारे में पूरी जानकारी साझा करते हुए यह कोशिश कर रही है की यह मामला सुलझ जाए।

पिछले कुछ समय से बांग्लादेश के भारत में T20 विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं और 4 जनवरी को BCB ने ICC को भी लिखकर बताया था कि सुरक्षा कारणों से वह भारत के दौरे पर नहीं जा सकते। यह फ़ैसला तब लिया गया था जब BCCI के कहने पर IPL 2026 की अपनी टीम से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बाहर कर दिया था।

उसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश की सरकार अपने इस फ़ैसले पर अडिग है कि वह विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे और उनके मैच श्रीलंका ने रखे जाएं। इसके अलावा BCB ने आयरलैंड के साथ अपना ग्रुप बदलने की भी सिफ़ारिश की थी ताकि उनके सभी मैच श्रीलंका में हो, लेकिन ICC ने इसे ठुकरा दिया था।

ICC ने कहा, " पिछले कुछ हफ़्तों से ICC यही प्रयास कर रही है कि BCB अपने फ़ैसले को बदले ताकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके। इस दौरान ICC ने BCB के साथ सुरक्षा आकलन की पूरी जानकारी साझा करते हुए उन्हें जानकारी दी कि भारत में बांग्लादेश की टीम को कोई ज़्यादा ख़तरा नहीं है।"

"इस सब के बावजूद BCB अपने फ़ैसले पर अडिग है और घरेलू लीग (IPL) से उनके खिलाड़ी के बाहर होने के मुद्दे को इस मामले में जोड़कर वह T20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करना चाहती है। हालांकि टूर्नामेंट के सुरक्षा ढांचे से इस मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है।"

"ICC अपने टूर्नामेंट के जगहों का फ़ैसला सुरक्षा को मद्देनज़र रखने के अलावा मेज़बान देश की आश्वस्तता और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की शर्तों के मुताबिक़ भी करती है, जो सभी 20 टीमों के ऊपर लागू होता है। बांग्लादेश की टीम के ऊपर कोई विशेष ख़तरा नहीं है और इसी कारण से ICC उनके मैचों के जगहों को नहीं बदल सकती है। ऐसा करने से दूसरी टीमों और साथ ही फ़ैंस को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इससे ICC की निष्पक्षता पर भी सवाल उठेंगे।"

इससे पहले ICC ने बांग्लादेश के साथ एक सुरक्षा आकलन साझा किया था और उसके अनुसार बताया गया था कि उनकी क्रिकेट टीम को भारत में T20 विश्व कप खेलने में कोई विशेष ख़तरा नहीं है।

T20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ग्रुप सी में है और उनके पहले तीन कोलकाता में 7, 9 और 14 फ़रवरी को हैं एवं इसके बाद आख़िरी ग्रुप मैच उनका 17 फ़रवरी को मुंबई में है।

Comments