T20 विश्व कप: पाकिस्तान की टीम में बाबर शामिल, रउफ़ हुए बाहर

Babar Azam अपना चौथा T20 विश्व कप खेलने के लिए तैयार © AFP/Getty Images

पाकिस्तान ने T20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर कोई पक्का फ़ैसला कर लिया है।

PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी द्वारा बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के खेलने पर सवालिया निशान लगाने के ठीक एक दिन बाद, पाकिस्तान ने यह टीम जारी की है। यह टीम 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शुरू हो रही T20 सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम से काफ़ी मिलती-जुलती है। उस टीम में से सिर्फ़ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर का नाम नदारद है, जिन्हें T20 विश्व कप की फ़ाइनल टीम में जगह नहीं मिली है।

हेड कोच आक़िब जावेद ने कहा कि टीम के ऐलान का पाकिस्तान के टूर्नामेंट में खेलने या न खेलने के आख़िरी फ़ैसले से कोई लेना-देना नहीं है।

"हम सिलेक्टर हैं और हमारा काम टीम चुनना है। हमने डेडलाइन के बिल्कुल क़रीब आकर टीम का ऐलान किया है। हमारे खेलने पर फ़ैसला सरकार लेगी, इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। चेयरमैन ने भी यही कहा है, तो हम उनके फ़ैसले का इंतज़ार करेंगे।"

© ESPNcricinfo Ltd

ICC की 30 जनवरी की डेडलाइन के कारण टीमों को अपनी T20 विश्व कप टीम घोषित करनी थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने का वक़्त ही नहीं था। इसका मतलब है कि हारिस रउफ़, जो बिग बैश लीग में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, T20 विश्व कप नहीं खेलेंगे।

रउफ़ ने अपना आख़िरी T20I मैच सितंबर में भारत के ख़िलाफ़ एशिया कप फ़ाइनल में खेला था। उस रोमांचक मैच के आख़िरी पलों में उनका महंगा स्पेल पाकिस्तान को भारी पड़ा था। उन्होंने 18वें ओवर में 18 रन लुटाए थे जब भारत को 18 गेंदों में 30 रन चाहिए थे, और फिर आख़िरी ओवर की चार गेंदों में 13 रन दिए जब जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। माना जा रहा है कि तब से ही वह पाकिस्तान टीम में चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं रहे।

इसके उलट, बाबर आज़म, जो BBL में संघर्ष कर रहे थे, ने अपने चौथे T20 विश्व कप के लिए जगह पक्की कर ली है। उन्होंने 11 पारियों में 103.06 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए जो BBL के किसी सीज़न में 200 से ज़्यादा रन बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी का सबसे कम स्ट्राइक रेट है। ग्रुप स्टेज के एक अहम मैच में, वह तब बुरा मान गए जब उनके सिडनी सिक्सर्स के साथी स्टीव स्मिथ ने ओवर की आख़िरी गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया ताकि बाबर स्ट्राइक पर न आएं। हालांकि बाद में उनमें सुलह हो गई, लेकिन उसके बाद की दो पारियों में बाबर ने सिर्फ़ एक रन बनाया।

सिक्सर्स के फ़ाइनल में पहुंचने के बावजूद वह घर लौट आए। आधिकारिक तौर पर कहा गया कि उन्हें नेशनल ड्यूटी के लिए बुलाया गया है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्क वॉ जैसे लोगों ने उन्हें सिक्सर्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग भी की थी। यह बाबर का पहला T20 विश्व कप होगा जिसमें वह कप्तान नहीं होंगे। टीम की कमान सलमान आग़ा के हाथों में होगी।

यह उम्मीद की जा रही थी कि श्रीलंका के हालातों को देखते हुए पाकिस्तान विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 16-सदस्यीय टीम से एक तेज़ गेंदबाज़ कम करेगा। शाहीन अफ़रीदी, सलमान मिर्ज़ा और नसीम शाह तीन विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि स्पिन विभाग को ज़्यादा मज़बूत किया गया है। शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद और उस्मान तारिक़ ने फ़ाइनल टीम में जगह बनाई है।

पाकिस्तान का पहला मैच 7 फ़रवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ होना है।

पाकिस्तान की T20 विश्व कप टीम

सलमान आग़ा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, फ़ख़र ज़मान, ख़्वाजा नाफ़े (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, सलमान मिर्ज़ा, नसीम शाह, साहिबज़ादा फ़रहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब ख़ान, उस्मान ख़ान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक़।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं. @Danny61000

Comments