बांग्लादेश के बाहर होने के बाद नक़वी ने T20 विश्व कप में पाकिस्तान के खेलने पर अनिश्चितता जताई
पुरुष T20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने बयान दिया है कि पाकिस्तान सरकार से बातचीत के बाद ही टीम के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोई अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा। भारत में खेलने से इनकार करने के कारण ICC द्वारा बांग्लादेश को T20 विश्व कप से आधिकारिक तौर पर हटाए जाने के तुरंत बाद बोलते हुए, नक़वी ने ICC पर भारत का पक्ष लेने और "दोहरे मापदंड" अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने बांग्लादेश के साथ हुई घटना को "अन्याय" क़रार दिया।
"[विश्व कप में भागीदारी पर] हमारा रुख़ वही होगा जो पाकिस्तान सरकार हमें निर्देश देगी। प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं। जब वे वापस आएंगे, तभी मैं आपको हमारा अंतिम फ़ैसला बता पाऊंगा। यह सरकार का फ़ैसला है। हम उनका आदेश मानते हैं, ICC का नहीं।"
पिछले लगभग एक हफ़्ते में, पाकिस्तान ने ICC के साथ चल रहे विवाद में बांग्लादेश का मज़बूती से समर्थन किया है। बांग्लादेश अपने T20 विश्व कप मैच भारत के बाहर किसी वेन्यू पर खेलने की मांग कर रहा था। माना जा रहा है कि पिछले हफ़्ते हुई ICC की बैठक में, PCB ही एकमात्र ऐसा बोर्ड था जिसने BCB के रुख़ का समर्थन किया था। इस टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के सभी मैच भारत में ही निर्धारित थे।
बांग्लादेश ने कहा था कि अब उनके लिए भारत में खेलना सुरक्षित नहीं है। यह बात तब कही गई जब 3 जनवरी को BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया कि वे मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी IPL 2026 की टीम से रिलीज़ कर दें।
भले ही इस निर्देश का कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन यह क़दम भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के दौरान उठाया गया। 4 जनवरी को, सरकार से सलाह लेने के बाद BCB ने ICC को लिखा कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की टीम अपने T20 विश्व कप मैचों के लिए भारत नहीं जाएगी। ICC के साथ बाद में हुई कई चर्चाओं के दौरान भी वे अपने इसी रुख़ पर कायम रहे।
ICC ने बार-बार बांग्लादेश के अनुरोध को ठुकरा दिया, और इस हफ़्ते की शुरुआत में उन्हें एक अल्टीमेटम दिया। इसमें कहा गया कि वे तय कार्यक्रम को स्वीकार करें, वर्ना उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। शनिवार को, जब बांग्लादेश अपने रुख़ पर अड़ा रहा, तो ICC ने औपचारिक रूप से घोषणा कर दी कि बांग्लादेश T20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होगा, और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा।
नक़वी ने इस फ़ैसले की आलोचना की और इसे बांग्लादेश के साथ अन्याय बताया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बांग्लादेश के साथ सख़्ती की गई है। आप दोहरे मापदंड नहीं अपना सकते। आप यह नहीं कह सकते कि एक देश [भारत] जो चाहे वह कर सकता है और दूसरों को बिल्कुल इसके विपरीत करना होगा। इसीलिए हमने यह स्टैंड लिया है, और साफ़ कर दिया है कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें विश्व कप में खेलना चाहिए, वे क्रिकेट में एक बड़े हितधारक हैं।"
ऐसी स्थानीय और अपुष्ट ख़बरें आई हैं कि अगर बांग्लादेश को हटाया गया तो उनके समर्थन में PCB भी विश्व कप में भाग लेने से इनकार कर देगा, लेकिन जब ESPNcricinfo ने PCB से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने से मना कर दिया। शनिवार को मीडिया के सामने नक़वी की टिप्पणी पहली बार थी जब PCB में से किसी ने सीधे तौर पर इस मुद्दे को संबोधित किया, जहां उन्होंने बार-बार कहा कि यह फ़ैसला अब PCB के हाथों में नहीं है।
"अगर पाकिस्तान सरकार कहती है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो शायद ICC (स्कॉटलैंड के बाद) 22वीं टीम ले आए। यह सरकार पर निर्भर है।"
2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले BCCI और ICC के साथ हुए समझौते के तहत पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। उनका पहला मैच 7 फ़रवरी को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ होना तय है, जो टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी है।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं. @Danny61000