मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला टी20आई (N), मोहाली, January 11, 2024, अफ़ग़ानिस्तान का भारत दौरा
पिछला
अगला

भारत की 6 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
60* (40) & 1/9
shivam-dube
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shivam-dube
रिपोर्ट

रेटिंग्स: बड़ी जीत में दुबे और जितेश ने मारी बाज़ी

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा

Shivam Dube made a strong impression in the middle order, India vs Afghanistan, 1st T20I, Mohali, January 11, 2024

शिवम दुबे ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया  •  BCCI

मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरो में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद नबी 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहें। भारत की तरफ़ से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने शिवम दुबे के नाबाद अर्धशतक और शुभमन गिल (23), तिलक वर्मा (26) जितेश शर्मा (31), और रिंकू सिंह (नाबाद 16) और की उपयोगी पारियों की मदद से 15 गेंद शेष रहते ही छह विकेट से जीत दर्ज कर ली।
क्या सही, क्या ग़लत?
इस मैच में भारतीय टीम ने लगभग हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई को छोड़कर लगभग सभी गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की, वहीं रोहित शर्मा को छोड़कर लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने रन बनाए। कुछ कैच ज़रूर छूटे, लेकिन मोहाली की ठंड और कम दर्शता वाले मौसम को देखते हुए इसमें थोड़ी छूट दी जा सकती है।
आइए देखते हैं कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ी को 10 में से कितने अंक मिलते हैं?
रोहित शर्मा, 5: रोहित शर्मा लगभग एक साल बाद टी20आई में वापसी कर रहे थे। लेकिन यह वापसी उनके मन मुताबिक़ नहीं गई। फ़ील्डिंग में उन्होंने अजमतउल्लाह ओमरज़ाई का एक कठिन कैच छोड़ा और जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तो शुभमन गिल से हुई एक गफ़लत में शून्य पर रन आउट हो गए। हालांकि उन्होंने अपने गेंदबाज़ों का बेहतरीन इस्तेमाल किया।
शुभमन गिल, 8: बेहद सर्द मौसम में शुभमन ने अपने कप्तान को गफ़लत में ज़रूर रन आउट कराया, लेकिन इसके बाद उन्होंने पारी को संभाला भी। अपनी संक्षिप्त पारी में उन्होंने कुछ ख़ूबसूरत ड्राइव और अपना पसंदीदा शॉट शॉर्ट आर्म जैब भी लगाया। हालांकि एक आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में वह स्टंप आउट हुए।
तिलक वर्मा, 7: रोहित के जल्द आउट होने के बाद तिलक की ज़िम्मेदारी थी कि वह शुभमन के साथ मिलकर पारी को संभाले और उन्होंने ऐसा किया भी। उनकी पारी भी शुभमन की तरह संक्षिप्त रही, लेकिन तब तक वह भारत की जीत के लिए एक मंच तैयार कर चुके थे। हालांकि अगले मैचों में उन्हें अपने स्ट्राइक रेट पर ज़रूर ध्यान देना होगा, जो इस मैच में सिर्फ़ 118 का रहा।
शिवम दुबे, 9.5: शिवम दुबे को इस सीरीज़ में हार्दिक पंड्या के स्थान पर जगह मिली थी, जो तीसरे तेज़ गेंदबाज़ की जगह भरे और फिर बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखाए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे दुबे ने ना सिर्फ़ गेंदबाज़ी में प्रभावित किया, वहीं जब बल्लेबाज़ी की बारी आई तो मैदान पर चारों तरफ़ शॉट लगाते हुए एक शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत तक ले गए। उन्होंने फ़ील्डिंग में एक आसान कैच ज़रूर टपकाया, लेकिन वह इस नाबाद मैच जिताऊ पारी के बाद माफ़ किया जा सकता है।
जितेश शर्मा, 9: जितेश को इस मैच में संजू सैमसन के ऊपर चुना गया था और उन्होंने दिखाया भी कि वह क्यों फ़िलहाल टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर विकल्प हैं। उन्होंने एक बेहतरीन स्टंपिंग किया और जब बल्लेबाज़ी की बारी आई तो तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को जीत के क़रीब ले गए। वह निराश होंगे कि वह मैच को अंत तक नहीं ले जा सके।
रिंकू सिंह, 9: रिंकू के लिए तो ये तो अब आम बात हो गई है। वह आते हैं, भारत के लिए ज़रूरी रन बनाते हैं और मैच जिताकर मुस्कुराते हुए वापस चले जाते हैं। आज भी उन्होंने ऐसा ही किया। जितेश के आउट होने के बाद अगर लग रहा था कि मैच कहीं फंस सकता है तो उन संभावनाओं को रिंकू ने दुबे के साथ मिलकर ख़ारिज़ किया और नौ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए। फ़ील्डिंग के दौरान उन्होंने डीप में एक बेहतरीन कैच भी लपका।
अक्षर पटेल, 9: अक्षर के लिए यह टी20 में वापसी थी। पावरप्ले में ही शुरुआत करते हुए उन्होंने ना सिर्फ़ क़िफ़ायती गेंदबाज़ी की बल्कि भारत को उस समय पहली विकेट दिलाई, जब अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे। अगले ही ओवर में उन्होंने एक और विकेट झटका और अपनी वापसी को सफल बनाया।
वॉशिंगटन सुंदर, 5: सुंदर के लिए यह एक साधारण मैच रहा। वह भारत की तरफ़ से दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे और उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला। इस कारण उनसे पूरे चार ओवर भी नहीं कराए गए। उन्होंने अपनी गेंद पर एक कैच भी टपकाया।
रवि बिश्नोई, 5: सुंदर की तरह बिश्नोई के लिए भी यह एक साधारण मैच रहा। वह भारत की ओर से सबसे महंगे और एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ रहें, जिन्होंने 10 भी नहीं 11 के ऊपर की इकॉनमी से रन दिए और उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला। रोहित ने इसलिए उनसे कोटे के पूरे ओवर भी नहीं कराए।
मुकेश कुमार, 8: मुकेश ने शुरुआती ओवरों में अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर कसी हुई गेंदबाज़ी की, लेकिन जब डेथ में गेंदबाज़ी करने आए तो उनको मार भी मिली। 16वें ओवर में नबी ने उन पर दो छक्के जड़ते हुए 15 रन बनाए। हालांकि 18वें ओवर में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों नबी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई को आउट कर और सिर्फ़ चार रन देकर इसकी भरपाई भी की। अगर ये दो विकेट नहीं मिलते तो अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर और भी बड़ा हो सकता था।
अर्शदीप सिंह, 8: मददग़ार परिस्थितियों में अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर मेडेन कर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वह इसे डेथ ओवरों में बरक़रार नहीं रख सके। 20वें ओवर में नजीबउल्लाह ज़दरान ने उन पर तीन चौके जड़े, हालांकि उसमें से एक चौका यॉर्कर पर भी था। वह दुर्भाग्यशाली थे कि तिलक ने उनकी गेंद पर एक कठिन कैच भी छोड़ा।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
अफ़ग़ानिस्तानभारत
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 18 • भारत 159/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>