भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हुए राशिद ख़ान
हालांकि वह टीम के साथ यात्रा करते रहेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Jan-2024
राशिद ने वनडे विश्व कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है • Associated Press
पीठ की चोट से उबर रहे अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। राशिद ने वनडे विश्व कप के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। विश्व कप के बाद उनकी सर्जरी हुई और इस वजह से वह BBL और SA20 में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम ज़ादरान ने पुष्टि की कि राशिद टीम के साथ चंडीगढ़ तो आए हैं लेकिन वह पूरी तरह से मैच फ़िट नहीं हैं। उन्होंने कहा, "वह टीम के साथ यात्रा तो कर रहे हैं लेकिन फ़िट नहीं हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही फ़िट हो जाएं। अभी उनका रिहैब चल रहा है और वह डॉक्टर की निगरानी में हैं। राशिद के बिना हम संघर्ष तो करेंगे, लेकिन आपको ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होता है।"
संबंधित
श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला से बाहर हुए मुजीब
पीठ की चोट के कारण बीबीएल में हिस्सा नहीं लेंगे राशिद ख़ान
भारत में टी20 सीरीज़ के लिए मुजीब की अफ़ग़ानिस्तान टीम में वापसी
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला से हार्दिक और सूर्यकुमार बाहर
SA20 : चोटिल राशिद की जगह पोलार्ड बने MI केपटाउन के कप्तान
राशिद की अनुपस्थिति में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और क़ैस अहमद पर अफ़ग़ानी स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी रहेगी। लेग स्पिनर क़ैस ने यूएई के ख़िलाफ़ सीरीज़ में 11.16 की औसत और 6.70 की इकॉनमी से सर्वाधिक छह विकेट लिए थे।
इब्राहिम ने कहा, "भारत के ख़िलाफ़ उनकी ज़मीन पर खेलना एक मुश्किल कार्य है, लेकिन हम यहां पर उनके ख़िलाफ़ अच्छा खेलने और अपना कौशल दिखाने आए हैं। हमारे पास कुछ अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे यहां पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन सीरीज़ होगी।"
तीन मैचों की यह सीरीज़ गुरूवार को मोहाली में शुरू होगी। 14 और 17 जनवरी को क्रमशः इंदौर और बेंगलुरू में मुक़ाबले खेले जाएंगे।