अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला से हार्दिक और सूर्यकुमार बाहर
दोनों के IPL के दौरान वापसी करने की संभावना है
नागराज गोलापुड़ी
07-Jan-2024
बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते सूर्यकुमार यादव • AFP/Getty Images
11 जनवरी से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे। श्रृंखला के लिए भारतीय दल का ऐलान रविवार शाम को होगा। हालांकि अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस श्रृंखला में शामिल होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।
रोहित और कोहली दोनों ने ही टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में मिली हार के बाद कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला है।
ESPNcricinfo को यह पता चला है कि सूर्यकुमार और हार्दिक दोनों ही IPL से वापसी कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई की थी और जोहैनसबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी। हाल ही में उनके टखने की सर्जरी हुई है और दो तीन महीने में उनके ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला टी20 विश्व कप से पहले भारत की अंतिम द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला भी है। IPL के तुरंत बाद ही 1 जून से टी20 विश्व कप का आग़ाज़ हो जाएगा। चयनकर्ता तो यही चाहते रहे होंगे कि हार्दिक समेत टी20 विश्व कप के लिए संभावित पहले 15 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहें। हार्दिक को एकदिवसीय विश्व कप 2023 के दौरान नवंबर में बंगलदेश के ख़िलाफ़ खेलते हुए चोट लग गई थी।
बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ़ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने हार्दिक के जल्द रिकवर होने की उम्मीद जताई थी। हालांकि हार्दिक अभी भी रिहैब से गुज़र रहे हैं। हार्दिक इस समय अपनी स्ट्रेंथ पर काम ज़रूर कर रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह अब तक पूरी तरह से फ़िट नहीं हो पाए हैं। ऐसी स्थिति में मेडिकल टीम ने हार्दिक को अपने वर्कलोड को मॉनिटर करने की सलाह दी है।
अगर हार्दिक अफ़ग़ानिस्तान सीरीज़ से पहले फ़िट हो गए होते तो चयनकर्ताओं के सामने यह सवाल ज़रूर होता कि उन्हें कप्तानी देने पर विचार किया जाए या नहीं? 2022 में हुए टी20 विश्व कप के बाद टी20 में बतौर कप्तान रोहित की जगह हार्दिक को ही भावी कप्तान के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया था।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर है्