मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

शिवम दुबे : माही भाई की सलाह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा

ऑलराउंडर ने कहा कि वह अपनी गेंदबाज़ी पर लंबे समय से काम कर रहे थे

Shivam Dube made a strong impression in the middle order, India vs Afghanistan, 1st T20I, Mohali, January 11, 2024

शिवम को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का पुर‍स्‍कार मिला  •  BCCI

मोहाली में गुरुवार को भारत की अफ़ग़ानिस्‍तान पर मिली छह विकेट की जीत में ऑलराउंडर शिवम दुबे का अहम योगदान रहा, जिसमें उन्‍होंने 40 गेंद में 60 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। उन्‍हें इस प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्‍कार मिला। मैच के बाद ब्रॉडकास्‍ट में उन्‍होंने सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा से बात की।
प्‍लेयिंग इलेवन में वापसी पर दुबे ने कहा, "मैं लंबे समय से मौक़े का इंतज़ार कर रहा था। मैं खु़द को तैयार रख रहा था, जिससे जब भी मौक़ा मिले तो मैं अच्‍छा करूं। जब मैं बल्‍लेबाज़ी के लिए आया तो वही किया जो मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से मैच को ख़त्‍म करने के बारे में सीखा है।"
बल्‍लेबाज़ी में बदलाव के बारे में दुबे ने कहा, "मैं माही भाई से लगातार बात करता हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह मुझे बताते हैं कि कैसे अलग-अलग परिस्थिति का सामना करना है। उन्‍होंने मुझे दो से तीन सुझाव दिए हैं और मेरी बल्‍लेबाज़ी को रेट किया है। तो मुझे लगता है कि अगर वे मेरी बल्‍लेबाज़ी को रेट कर रहे हैं तो मैं लगातार अच्‍छा करूंगा। मेरा आत्‍मविश्‍वास इस वजह से बहुत बढ़ा है। मैं अपनी गेंदबाज़ी पर भी लंबे समय से काम कर रहा हूं। यह बदलाव एकदम से नहीं आए हैं। मैं मौक़े का इंतज़ार कर रहा था और आज मुझे मौक़ा मिला तो मैंने अच्‍छा किया।"
अपनी गेंदबाज़ी की गति पर दुबे ने कहा, "मैं लबे समय से गेंदबाज़ी कर रहा था और महसूस कर रहा था कि मैं अच्‍छा कर रहा था। ऑफ़ सीज़न में भी मैने अपनी फ़‍िटनेस पर काफ़ी काम किया है, इससे मुझे काफ़ी मदद मिली। इसके बाद मैंने घरेलू क्रिकेट में भी काफ़ी गेंदबाज़ी की और सुधार किया। मैंने आज सही जगह पर गेंदबाज़ी की और मुझे अच्‍छी गति भी मिली।"
रोहित शर्मा टीम के हर सदस्‍य को एक स्‍पष्‍ट भूमिका देते हैं। उन्‍होंने दुबे को भी टीम में एक भूमिका दी है। इस भूमिका के बारे में दुबे ने कहा, "रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि मैच की स्थिति को देखते हुए वह मुझे गेंद देंगे। तो मुझे अच्‍छा लगा कि मुझे मौक़ा मिला। बल्‍लेबाज़ी के बारे में वह जानते हैं कि मैं क्‍या कर सकता हूं।''
आगामी जून में वेस्‍टइंडीज़ और अमेरिका में टी20 विश्‍व कप होना है और टीम में जगह बनाने को लेकर दुबे अभी इतना नहीं सोच रहे हैं।
उन्‍होंने कहा, " विश्‍व कप खेलना और जीत में योगदान देना हर क्रिकेटर का सपना होता है। तो यह हमेशा मेरे दिमाग़ में चलता रहता है, लेकिन अभी इसमें बहुत समय बचा है तो मैं क़दम दर क़दम आगे बढ़ूंगा।"
एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्‍तानी में समानता पर दुबे ने कहा, "दोनों ही मुझे ऊपरी क्रम पर बल्‍लेबाज़ी का मौक़ा देते हैं। अभी बहुत काम बचा है और मैं जानता हूं कि दोनों ही मेरा समर्थन करेंगे और चाहेंगे कि मैं अच्‍छा करूं। तो इससे मुझे बहुत आत्‍मविश्‍वास मिलता है।"
दुबे ने आगे कहा, "रोहित भाई ने मुझे मैच के हिसाब से बल्‍लेबाज़ी करने को कहा और मुझ पर विश्‍वास जताया कि मैं मैच को किसी भी स्थिति में जिता सकता हूं। मोहाली में बहुत ठंड थी तो जब मैं बल्‍लेबाज़ी करने गया तो बल्‍ला भी नहीं पकड़ा जा रहा था लेकिन दो तीन गेंद खेलने के बाद मैं पूरी तरह से रम गया।"