मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Mohali, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Sep 20 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), मोहाली, September 20, 2022, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
पिछला
अगला
(19.2/20 ov, T:209) 211/6

ऑस्ट्रेलिया की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
61 (30), 1/46 & 2 catches
cameron-green
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
axar-patel
नई
ऑस्ट्रेलिया
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए मुझे और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। आज के लिए बस इतना ही। शुभ रात्रि।

कैमरन ग्रीन, प्‍लेयर ऑफ द मैच फ़‍िंंच के साथ खेलकर मुझे मजा आया। यह मेरा पहला दौरा था यहां पर, अभी मैं ओपनर के तौर पर नहीं सोच रहा हूं यह टीम प्रबंधन और कोच के ऊपर है।

ऐरन फ़‍िंंच, कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम : इस चेज ने हमें बहुत आत्‍मविश्‍वास दिया। हमने अच्‍छी साझेदारी की और गेंद और बल्ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया। हमारे भले ही विकेट गिर गए थे लेकिन हम जानते थे कि हमारे लड़कों का दृष्टिकोण कैसा है। हम खुश हैं कि हम इसमें कामयाब हुए और जो हम करना चाहते हैं टी20 विश्‍व की तैयारियों को लेकर उसके पहले पड़ाव में कामयाब हो गए हैं।

रोहित शर्मा, कप्‍तान भारतीय टीम : हमने अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की, हमने स्‍कोर अच्‍छा खड़ा किया था, लेकिन गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की और ऐसा होता है जिस पर हमें देखने की जरूरत है। हम देखेंगे और आने वाले मैच में उसको सुधारने की कोशिश करेंगे। जब हम मोहाली आए तो जानते थे कि बड़ा स्‍कोर का मैच होने वाला है। हम रिलेक्‍स नहीं रहना चाहते थे। मोहाली सच में बेहद खूबसूरत मैदान है। हमें टिम डेविड का विकेट बहुत देर से मिला, उस समय तक बहुत अच्‍छी साझेदारी हो चुकी थी। तब तक हमारे लिए कुछ नहीं बचा था। आप हर दिन 200 रन नहीं बना सकते, आप हर दिन अपने स्‍कोर को नहीं बचा सकते लेकिन हार्दिक ने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की।

यह टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय में ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी चेज है, वहीं भारत दूसरी बार 200 से ज्‍़यादा रन बनाने के बावजूद कोई टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैच हारा है।

पहली बार किसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 50 रन ख़र्च किए हैं

10:41 pm क्‍या कहेंगे आज इस मैच को, हम हारे खुद से या मौजूदा चैंपियन ने अलग ही जज्‍बा दिखाया जीत का। बेहद ही खराब और नीरस प्रदर्शन। सबसे ज्‍यादा निराश भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण ने किया। टॉस हारकार पहले बल्‍लेबाजी मिली और वही कहानी पावरप्‍ले में विकेट गंवाए। केएल राहुल आखिरकार 157 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाने में रन बनाने में कामयाब रहे। सूर्यकुमार भी मध्‍य ओवरों में गति बढ़ाने में कामयाब हुए, लेकिन अंत में आकर हार्दिक पंड्या ने 30 गेंद में नाबाद 71 रन बनाकर टीम को 208 रन तक पहुंचा दिया।

कहानी तो अभी बाक़ी थी, मोहाली में तो प्रशंसकों ने ऐसी हार 2019 की शुरुआत में भी एक वनडे मैच में देखी थी। ऐश्‍टन टर्नर नाबाद 84 रन और 359 रनों के लक्ष्‍य तक टर्नर ने 43 गेंद में ही पहुंचा दिया था। आज भी नए नवैले कैमरन ग्रीन थे और 30 गेंद में 61 रन बना गए। इसके बाद मैथ्‍यू वेड के काम आया आईपीएल में खेलने का अनुभव। इसी वजह से यह टीम 19.2 ओवर में ही यह मैच चार विकेट से जीतने में कामयाब रही।

19.2
4
चहल, कमिंस को, चार रन

जीत के साथ शुरुआत कर दी है ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज में, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, लेग स्पिन, बैकफुट से ही पंच कर दिया था कवर की ओर, सीधा बाउंड्री की ओर पहुंची गेंद

19.1
W
चहल, डेविड को, आउट

ओह ओह ओह, क्‍लाइमैक्‍स क्‍या बाकी है अभी इस मैच में, रूकिए टिम डेविड लांग ऑफ पर उठाने के प्रयास में कैच दे बैठे हैं। रोहित खुश और वेड नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर निराश

टिम डेविड c हार्दिक b चहल 18 (14b 1x4 1x6 38m) SR: 128.57
ओवर समाप्त 1916 रन
ऑस्ट्रेलिया: 207/5CRR: 10.89 RRR: 2.00 • 6b में 2 रन की ज़रूरत
मैथ्यू वेड45 (21b 6x4 2x6)
टिम डेविड18 (13b 1x4 1x6)
भुवनेश्वर कुमार 4-0-52-0
हर्षल पटेल 4-0-49-0

पाकिस्‍तान, श्रीलंका और अब ऑस्‍ट्रेलिया 19वां ओवर भुवनेश्‍वर को रास नहीं आ रहा है

18.6
4
भुवनेश्वर, वेड को, चार रन

एक और चौका वेड के बल्‍ले से, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल का प्रयास पूरी ताकत के साथ और सफल हो गए, गेंद वाइड लांग ऑन की दिशा में गई

18.5
4
भुवनेश्वर, वेड को, चार रन

एक और चौका खत्‍म कर दिया है यहां पर मैच, ऑफ स्‍टंप पर बाउंसर, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर चौके के लिए

18.4
4
भुवनेश्वर, वेड को, चार रन

एक और चौका, यॉर्कर का प्रयास ऑफ स्‍टंप के करीब लेकिन लोअर फुल टॉस, ड्राइव कर दिया है डीप कवर की दिशा में आसानी से मिलेगा चौका

18.3
1lb
भुवनेश्वर, डेविड को, 1 लेग बाई

लेग स्‍टंप पर फुल टॉस, पुल करने के चक्‍कर में मिस कर गए और पैड से लगकर गेंद स्‍क्‍वायर लेग की ओर गई

18.2
1
भुवनेश्वर, वेड को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, उठाकर मार दिया है बिना टाइमिंग के लांग ऑन की दिशा में

18.1
1
भुवनेश्वर, डेविड को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर यॉर्कर, डीप मिडविकैट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है

18.1
1w
भुवनेश्वर, डेविड को, 1 वाइड

वाह वाह वाह, एक और वाइड, लेग स्‍टंप पर यॉर्कर करने का प्रयास लेकिन गेंद पैरों से दूर गई

ओवर समाप्त 1822 रन
ऑस्ट्रेलिया: 191/5CRR: 10.61 RRR: 9.00 • 12b में 18 रन की ज़रूरत
मैथ्यू वेड32 (17b 3x4 2x6)
टिम डेविड17 (11b 1x4 1x6)
हर्षल पटेल 4-0-49-0
भुवनेश्वर कुमार 3-0-37-0
17.6
2
हर्षल, वेड को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है वाइड लांग ऑन पर, टाइम नहीं कर पाए लेकिन तब भी दो रन आसानी से मिल जाएंगे

17.5
6
हर्षल, वेड को, छह रन

एक और छक्‍का, खत्‍म तो नहीं हो गया है यह मैच, लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में, रोहित यहां पर बेहद नाराज

17.4
1
हर्षल, डेविड को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर, गेंदबाज की ओर स्‍ट्रेट ड्राइव किया है, गेंदबाज ने दायीं ओर डाइव लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए

जो भी हो इस सीरीज में मजा आने वाला है

17.3
6
हर्षल, डेविड को, छह रन

इस बार छक्‍का लीजिए, स्‍लॉट में गेंद थी चौथे स्‍टंप पर, वाइड लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है, किसी के पास कोई मौका नहीं

17.2
1
हर्षल, वेड को, 1 रन

कैच टपका दिया है, ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, लांग ऑन पर मारना चाहते थे, मिस किया और गेंद गेंदबाज की ओर थी लेकिन कैच टपका दिया

17.1
6
हर्षल, वेड को, छह रन

खराब लाइन और लेंथ, लेग स्‍टंप पर धीमी गति की बाउंसर, स्‍लॉग कर दिया है डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में, कमाल का शॉट है,

ओवर समाप्त 1715 रन
ऑस्ट्रेलिया: 169/5CRR: 9.94 RRR: 13.33 • 18b में 40 रन की ज़रूरत
मैथ्यू वेड17 (13b 3x4)
टिम डेविड10 (9b 1x4)
भुवनेश्वर कुमार 3-0-37-0
हर्षल पटेल 3-0-27-0
16.6
1
भुवनेश्वर, वेड को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, डीप प्‍वाइंट पर ड्राइव करके सिंगल चुराया

16.6
1w
भुवनेश्वर, वेड को, 1 वाइड

सातवें स्‍टंप पर यॉर्कर, अंपायर को वाइड बोलने में कोई समस्‍या नहीं

दो डीप प्‍वाइंट अब तैनात

16.5
4
भुवनेश्वर, वेड को, चार रन

लीजिए मिल गया है चौका, यॉर्कर का ही प्रयास था लेकिन शरीर से दूर, ताकत के साथ ड्राइव कर दिया था डीप बैकवर्ड प्‍वाइंट की दिशा में, डीप कवर दायीं ओर भागा लेकिन पहुंच नहीं सका

16.4
1
भुवनेश्वर, डेविड को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर यॉर्कर, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुरा लिया है

16.3
1
भुवनेश्वर, वेड को, 1 रन

इस बार एक रन, ऑफ स्‍टंप पर यॉर्कर का प्रयास था, लांग ऑन पर मारने का प्रयास, बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर गई, स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन कोई समस्‍या नहीं

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
भारतऑस्ट्रेलिया
100%50%100%भारत पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 20 • ऑस्ट्रेलिया 211/6

टिम डेविड c हार्दिक b चहल 18 (14b 1x4 1x6 38m) SR: 128.57
W
ऑस्ट्रेलिया की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>