रन आउट हो गए कुलदीप, इसी के साथ मैच और सीरीज़ दोनों ऑस्ट्रेलिया के नाम, आगे निकल कर लेंथ गेंद पर शॉट लगाने का प्रयास था, बल्ले के भीतरी हिस्से में लग कर बोलर के बाएं तरफ़ गई गेंद, कुलदीप रन लेना चाहते थे, आधी पिच पर आ गए थे लेकिन सिराज ने मना किया, अंत में बोलर ने गेंद को पकड़ कर कीपर के पास फेंका और कीपर ने गिल्लियां बिखेर ऑस्ट्रेलिया के जीत का आह्वान किया
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 3rd ODI at चेन्नई, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Mar 22 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए इस सीरीज़ से बस इतना ही। अब डब्ल्यूपीएल मैच में लाइव कॉमेंट्री के दौरान मिलेते हैं।
स्टीव स्मिथ: यह सीरीज़ काफ़ी यादगार रही है। हमने जिस तरीक़े से दिल्ली टेस्ट में वापसी की थी वह शानदार था। यहां की विकेट अलग है। परिस्थितियां अलग है। हमारी टीम ने यहां काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है। आज पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि हम 220 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िलाब मिचेल मार्श को दिया गया है। उन्होंने कहा, मैं प्राकृितक रूप से आक्रमक बल्लेबाज़ हूं। मैंने इस सीरीज़ में अपने खेल का आनंद लिया है। मुझे काफ़ी ख़ुशी हैं कि मैं इस तरह का प्रदर्शन कर सका। मैं काफ़ी दिनो के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा था। मैं फ्रेश था और एक नई ऊर्जा के साथ मैदान पर था।
ज़ेम्पा को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मुझे यहां काफ़ी सफलता मिली है। यहां स्पिनरों को मदद मिलती है। हमने आज काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। ऐगार ने भी दबाव वाली स्थिति में अच्छी गेंदबाज़ी की। उन्होंने ही मैच को बदल दिया। हम सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे पर और हमारे गेम प्लान पर पूरा भरोसा था।
रोहित शर्मा: मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य ज़्यादा बड़ा था। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी मुश्किल हो गई थी। आज हम बढ़िया साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो पाए। हम इसी तरह की पिच पर खेलते हुए बड़े हुए हैं। हमें उसी हिसाब से खेलना चाहिए था। ऐसा नहीं है कि 300 का लक्ष्य था लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीज़ें होते रहती हैं। हम इस सीरीज़ से काफ़ी कुछ सीख कर जा रहे हैं। हमें यह समझना होगा कि एक टीम के तौर पर हमें आगे कैसे खेलना है। मैं किसी एक या दो खिलाड़ी को दोषी नहीं कह सकता। यह हार पूरी टीम की हार है।
10.12 pm एक मुश्किल पिच पर पहले ऑस्ट्रलिया के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने उन्हे एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और बाद में जब भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही थी तो उनके गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए सीरीज़ को अपने नाम कर लिया। कोहली ने ज़रूर एक बढ़िया पारी खेली लेकिन वह एक ख़राब शॉट लगा कर आउट हो गए और मैच वहां से पूरी तरह से बदल गया। ऑस्ट्रेलिया के इस जीत का श्रेय पूरी तरह से उनके स्पिनरों को जाती है, जिन्होंने अहम समय पर भारत को महत्वपूर्ण झटके दिए।
स्टोयनिस आख़िरी ओवर करेंगे
बीट हुए सिराज, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ऑफ़ साइड में धकेलने का प्रयास था
रैंप शॉट लगाने का प्रयास धीमी गति से की गई लेंथ गेंद पर लेकिन गेंद हैदराबाद में थी और बल्ला चेन्नई में
लांग ऑन की दिशा में पुल किया शॉर्ट गेंद को कुलदीप ने, फ़ील्डर के कुछ मीटर आगे गिरी गेंद
लांग ऑन की दिशा में लेंथ गेंद को खेला गया है, काफ़ी ज़ोर से बल्ला चलाने का प्रयास लेकिन टाइमिंग काफ़ी ख़राब
लेंथ गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन रूम नहीं था, विकेट की लाइन में थी गेंद
मिड ऑफ़ ऊपर
लेंथ गेंद पर बल्ले का फेस खोल है कुलदीप ने, डीप थर्डमैन की दिशा में गई गेंद
ऐबट गेंदबाज़ी करेंगे
बोलर के पीछे गेंद को ड्राइव किया है सिराज ने, काफ़ी लेट से भागे मिड ऑफ़ पर वॉर्नर, अंत में सीमा रेखा के पास डाइव लगा कर गेंद को रोका, स्टोयनिश और वॉर्नर काफ़ी नाराज
बोल्ड, विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, तेज़ गति से, ऑन साइड में हवाई शॉट लगाने का प्रयास लेकिन गेंद उत्तरप्रदेश में थी और बल्ला तमिलनाडु में
हवाई कट किया है शमी ने और इस बार गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर जाएगी, रूम मिला था शमी को और पूरा ज़ोर लगा कर कट मारा शमी ने
शमी ने लेंथ गेंद पर बल्ला घुमाया है और शानदार घुमाया है, जबर कनेक्शन, स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के ऊपर से कमाल का सिक्सर
डीप कवर के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को कट किया गया
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, कवर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन लांग ऑफ़ की दिशा में एक टप्पे के बाद फ़ील्डर के पास गई गेंद, धीमी गति से की गई गेंद
स्टोयनिस गेंदबाज़ी करेंगे
लेंथ गेंद पर बल्ले का फेस खोला गया है, डीप थर्डमैन के फ़ील्डर के पास गई गेंद
राउंड द स्टंप
लो फुलटॉस गेंद पर रूम बना कर ड्राइव करने का प्रयास लेकिन ठीक से बल्ले पर आई नहीं, स्वीपर कवर के दिशा में गई है
यॉर्कर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बोलर की दिशा में आराम से गेंद को सीधे बल्ले से खेला गया
फुलर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर, रूम बना कर ड्राइव करने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाए, कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद
यॉर्कर लेंथ की गेंद, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन लीडिंग एज़ लग कर गेंद बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गई, तेज़ी से रन चुराया गया
विकेट की लाइन में गेंद, ऑन साइड में पुश करने का प्रयास लेकिन कवर की दिशा में गई
स्टार्क गेंदबाज़ी करेंगे
बढ़िया स्वीप लेकिन सर्कल में बैकवर्ड स्क्वेयर लेग का फ़ील्डर लगाया गया है, उसी के पास गई गेंद, ज़ैम्पा का शानदार स्पेल ख़त्म