चार रन चाहिए थे और पेरी ने छक्का मारा है, फुल गेंद पर आगे निकलीं और उसे डीप मिडविकेट पर टांगकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी है
भारत महिला vs AUS-W, दूसरा मैच at Navi Mumbai, IND (W) v AUS (W), Jan 07 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
किम गार्थ, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं बहुत ख़ुश हूं। हालांकि मुझे नहीं पता कि मैं यह अवॉर्ड डिज़र्व करती हूं या नहीं क्योंकि एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहेम ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी और उन्होंने बल्लेबाज़ों पर नकेल कसा रखा। ऐसी परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाज़ी का एक ही मंत्र है- गेंद को ऊपर रखो और उसे सीम होने दो। मुझे सीम और हवा में स्विंग दोनों मिला और मैंने स्टंप की लाइन में गेंदबाज़ी की। मैं लकी रही कि मुझे इसका फल मिला।
अलिसा हीली, कप्तान, भारत: जीत हासिल करके हम बहुत ख़ुश हैं। हमने उन्हें 140 के स्कोर से नीचे रखा। किम गार्थ ने यहां WPL में पंजा खोला था। वह भारत में गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं। उम्मीद करती हूं कि अगला मैच हमारे लिए और अच्छा होगा।
हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत: हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। लेकिन हमारी गेंदबाज़ी अच्छी थी और वे मैच को 19वें ओवर तक ले गए। इसके अलावा हमारी फ़ील्डिंग आज फिर से ख़राब हुई, जबकि ऐसे कम स्कोर के मैचों में फ़ील्डिंग का स्तर और ऊपर उठना चाहिए था। पिछले मैच में हमने एक स्टैंडर्ड सेट किया था। हमने 150 का स्कोर सोचा था, लेकिन हम लगातार विकेट खोते गए औऱ उनकी गेंदबाज़ी भी अच्छी थी। हमें सोचना होगा कि अगर अंतिम मैच में भी हमारी पहले बल्लेबाज़ी आती है तो हम क्या करें। हमारा समूह बहुत युवा है और हम चाहेंगे कि ये लगातार सुधार करता रहे।
10.07pm: 130 का स्कोर कहीं से भी काफ़ी नहीं था, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ़ की जानी चाहिए कि वह गेंद को 19वें ओवर तक ले गईं। हालांकि आज तितास साधु वह कमाल नहीं कर सकीं, जैसा उन्होंने पहले मैच में किया था। दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाज़ी फ़ॉर्म को यहां भी बरकरार रखा और एक समय भारत मैच में पकड़ बनाते हुए दिख रहा था, जब दो बार लगातार ओवरों में दो-दो विकेट गिरे। लेकिन अपना 300वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहीं एलिस पेरी ने अपने अनुभव को दिखाते हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। मिलते हैं प्रजेंटेशन में।
काफी बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में
इस बार बाहर निकलीं और फुल गेंद को वापस खेला बोलर की ओर
एक और चौका, इसी ओवर में जीतना चाहती हैं, इस बार रिवर्स शॉट मारा स्टंप पर आती फुलटॉस गेंद को और प्वाइंट के ऊपर से चौका पाया, खराब गेंदबाज़ी पाटिल की, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या गेंद फेंके
एक और स्कूप, इस बार शॉर्ट थर्ड ने पीछा कर चौका बचाया, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर शफल करके ऑफ स्टंप के बाहर निकल आई थीं और स्कूप किया
तोहफा दिया इस बार श्रेयंका ने, फुलटॉस गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, उसको ऑफ स्टंप के बाहर आकर स्कूप कर दिया कीपर के ऊपर से और चौका पाया
बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया डीप प्वाइंट पर, वहां स्मृति ने बाईं ओर डाइव लगाकर चौका बचाया
लेग स्टंप की लेंथ गेंद को आगे निकलकर स्लॉग करने गई थीं, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाईं
ऑफ स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को मोड़ा डीप मिडविकेट पर क्लिप करते हुए
इस बार आगे निकली थी, लेकिन बाउंसर किया, पुल करने गईं लेकिन ऊपरी किनारा लगा, हालांकि मिडविकेट से पहले गिरी गेंद
इस बार ऑफ स्टंप की ओर शफल कर लेग स्टंप की लेंथ गेंद को स्कूप करना चाहती थीं, कनेक्ट नहीं कर पाई, कीपर ने कलेक्ट किया
पांचवे स्टंप की लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड पर खेला था, वहां मिसफल्ड तो सिंगल मिलेगा
मिडिल स्टंप की फुल गेंद पर आगे निकलीं और जगह बनाकर कवर के बायीं ओर से ड्राइव कर दिया चौके के लिए, बेहतरीन बल्लेबाज़ी लिचफील्ड की, फॉर्म को बरकरार रखती हुईं
पैड पर आई छोटी गेंद को शॉर्ट आर्म जैब मारा डीप स्क्वेयर लेग पर
इस बार स्टांस बदला और रिवर्स शॉट खेला डीप प्वाइंट पर, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद थी
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को बोलर की ओर खेला
इस बार बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा
छक्के के साथ ऑस्ट्रेलिया का शतक पूरा, फुल गेंद पर आगे निकलीं और उसको बोलर के ऊपर से टांग दिया
सीधी फुल गेंद को ऑन ड्राइव किया लांग ऑन पर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप कवर में खेल खाता खोला