मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
लाइव
Updated 08-Dec-2024 • Published 07-Dec-2024

AUS vs IND, Highlights : वॉल और पैरी के शतकों के बाद सदरलैंड के चार विकेट से ऑस्ट्रेलिया का सीरीज़ पर क़ब्ज़ा

By ESPNcricinfo स्टाफ़

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत

भारतीय टीम के लिए निचले क्रम की बल्लेबाज़ मिन्नू मनी ने 45 गेंदों में 46 रन बनाकर हार को टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन अकेले उनके लिए यह नाकाफ़ी था। ऐनाबेल सदरलैंड ने अंतिम के तीन विकेटों को अपने नाम कर सीरीज़ को भी ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। भारतीय टीम सिर्फ़ 44.5 ओवरों में 249 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज़ प्रिया पुनिया फ़ील्डिंग के दौरान लगी चोट के कारण बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आईं और रिटायर आउट हुईं। अब भारतीय टीम 11 तारीख़ को सीरीज़ के आख़िरी मैच में सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी।

टिकने के बाद आयाराम-गयाराम साबित हो रही हैं भारतीय बल्लेबाज़

भारतीय बल्लेबाज़ों का टिकने के बाद आयाराम-गयाराम होने का सिलसिला जारी है। हरमनप्रीत के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 43 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी टिकने के बाद आउट हुईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा भी ऐश्ली गार्डनर का शिकार हुईं। अब साइमा ठाकोर और मिन्नू मनी क्रीज़ पर हैं, जबकि प्रिया पुनिया अभी भी बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आई हैं।

हरमनप्रीत हुईं शूट का शिकार

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर से क्रीज़ पर पांव जमाने के बाद अपना विकेट फेंकते नज़र आई हैं। उन्हें तेज़ गेंदबाज़ मेगन शूट ने पैरों की फ़ुल गेंद पर आउट किया। वह गेंद को नीचे नहीं रख पाईं और मिडविकेट पर जॉर्जिया वॉल को कैच थमा बैठीं। शूट ने पिछले मैच में पंजा हासिल किया था। फ़िलहाल अब बड़ी ज़िम्मेदारी रॉड्रिग्स के साथ दीप्ति शर्मा पर है। प्रिया पूनिया अभी भी बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आई हैं, जो फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं।

अर्धशतक बनाकर आउट हुईं घोष, हरनप्रीत पर बड़ी ज़िम्मेदारी

अर्धशतक बनाकर अगले ही ओवर में ऋचा घोष आउट हो गई हैं। उन्हें लेग स्पिनर अलाना किंग ने क्लीन बोल्ड किया। घोष मिडिल-लेग की फ़ुल गेंद को शफ़ल करके लैप शॉट खेलने गई थीं, लेकिन अंत में बोल्ड हो गईं। अब कप्तान हरमनप्रीत और अनुभवी जेमिमाह रॉड्रिग्स पर बड़ी ज़िम्मेदारी है। उधर एडिलेड में भारतीय पुरूष टीम को 10 विकेट की करारी हार मिली है।

ऋचा का अर्धशतक, हरनप्रीत के साथ पारी को संभालने की कोशिश

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋचा घोष और हरनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की है। एक छोर पर लग ही नहीं रहा कि घोष पहली बार ओपनिंग कर रही हैं। उन्होंने 68 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना चौथा वनडे अर्धशतक लगाया। वहीं दूसरे छोर पर हरमनप्रीत भी 28 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर संभलकर खेल रही हैं। भारतीय टीम का स्कोर 21वें ओवर में 100 पार हो गया है। हालांकि आवश्यक रन रेट नौ से ऊपर तक पहुंच गया है, जो बताता है कि लक्ष्य बहुत मुश्किल है।

सस्ते में आउट हुईं मांधना

भारत ने प्रयोग के तौर पर इस मैच में ऋचा घोष को स्मृति मांधना के साथ ओपनिंग पर उतारा, जो पहली बार वनडे मैचों में ओपनिंग कर रही थीं। हालांकि उनकी सीनियर पार्टनर मांधना ही उनका ज़्यादा देर तक साथ नहीं दे पाईं और किम गार्थ की अंदर आती फ़ुल गेंद पर प्लेड ऑन हो गईं। इससे पहले उन्होंने पिछले ओवर में ही मेगन शूट पर दो लगातार चौके लगाए थे।

वॉल-पेरी के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दिया विशाल लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए 372 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। वॉल-पेरी के शतकों के बाद बेथ मूनी ने भी एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार अंतर पर गिरे, लेकिन वे एक विशाल लक्ष्य खड़ा करने में सफल रहीं। भारत की तरफ़ से साइमा ठाकोर ने तीन जबकि मिन्नू मनी ने दो विकेट लिए। हालांकि सभी गेंदबाज़ काफ़ी महंगी साबित हुईं।
रिकार्ड्स- यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा,जबकि भारत के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं भारतीय टीम के ख़िलाफ़ पहली बार 350 से ऊपर का स्कोर बना है।

पेरी का भी शतक, ऑस्ट्रेलिया 300 पार

एलिस पेरी ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने 300 रन भी पूरे कर लिए हैं, जो कि भारत के ख़िलाफ़ उनका चौथा 300+ स्कोर है।

वॉल का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक

पिछले मैच में ही डेब्यू करने वाली 21-वर्षीय जॉर्जिया वॉल ने ग़ज़ब का टेम्परामेंट दिखाया है। पहले मैच में 46 रनों पर नाबाद गईं वॉल ने अपने सिर्फ़ दूसरे ही मैच में शतक लगाया है। वह शुरू से ही बेहतरीन फ़ॉर्म में दिख रही थीं और उन्होंने मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने साइमा ठाकोर की गेंद को मिडविकेट की तरफ़ खेल 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं दूसरी तरफ़ एलिस पेरी ने अपना 35वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ऑफ़ स्पिनर मिन्नू मनी की गेंद को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पचासा जड़ा। इस दौरान उनके 4000 वनडे रन भी पूरे हुए। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट का डबल बनाने वाली सिर्फ़ पहली खिलाड़ी भी बनी हैं। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 32 ओवरों में 222 रन पर पहुंच गई है, जबकि उनके 8 विकेट शेष हैं। 33वें ओवर की शुरुआत में साइमा ठाकोर ने एक बाहर निकलती गेंद पर वॉल को विकेट के पीछे कैच कराया और एक बेहतरीन पारी का अंत हुआ।

अंततः भारत को मिली सफलता

चलिए भारत को सफलता मिल चुकी है। फ़ीबी लिचफ़ील्ड अच्छा खेल रही थीं, लेकिन साइमा ठाकोर की एक फ़ुल गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर मे वह कवर में कैच दे बैठीं। स्मृति मांधना ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका। लिचफ़ील्ड 63 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें आठ चौका और एक छक्का शामिल था। फ़िलहाल एलिस पेरी उनकी जगह पर आई हैं, जबकि सिर्फ़ दूसरा वनडे खेल रहीं वॉल अपने पहले शतक की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रही हैं।

वॉल-लिचफ़ील्ड का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया 100 पार

जॉर्जिया वॉल और फ़ीबी लिचफ़ील्ड दोनों बेहतरीन लय में नज़र आ रही हैं। वॉल ने सिर्फ़ 43 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं लिचफ़ील्ड को ऐसा करने में 58 गेंदें और 6 चौके व 1 छक्के लगे। दोनों टीमों के बीच सिर्फ़ 16.2 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई। एक कैच ड्रॉप को छोड़ दिया जाए तो भारतीय गेंदबाज़ अभी तक कहीं भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब निश्चित रूप से 300 की ओर देख रही होगी।

अब लिचफ़ील्ड ने भी खोले हाथ, 50 की साझेदारी पूरी

एक जीवनदान मिलने और पिच पर टिकने के बाद अब फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने भी हाथ खोलना शुरू किया है। उन्होंने साइमा ठाकोर के चौथे ओवर में दो चौके लगाकर इसकी शुरुआत की और फिर अन्य गेंदबाज़ों को भी निशाना बनाया। वहीं वॉल तो अब 40 पार कर चुकी हैं और अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं। इस बीच दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
1

वॉल ने दी ऑस्ट्रेलिया को सधी शुरुआत

पिछले मैच में नाबाद 46 रन की पारी खेलने वाली जॉर्जिया वॉल ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को तेज़ शुरुआत दी है। वह कुछ बेहतरीन ड्राइव्स के जरिये पांच चौके लगा चुकी हैं और 20 गेंदों में 28 रन बना चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ़ फ़ीबी लिचफील्ड कुछ अधिक सतर्क नज़र आ रही हैं और उनके नाम 16 गेंदों में 6 रन हैं। साइमा ठाकोर की गेंद पर मिड ऑन पर प्रिया पुनिया ने उनका कैच भी छोड़ा है। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया 6 ओवरों में बिना विकेट खोए 34 रन बना चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाज़ी, दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव है और तेज़ गेंदबाज़ तितास साधु की जगह स्पिनर मिन्नू मनी टीम में आई हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी एक बदलाव है और जॉर्जिया वेयरहम की जगह सोफ़ी मोलिन्यु आई हैं।
भारत प्लेइंग XI: स्मृति मांधना, प्रिया पूनिया, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, सायमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI - फ़ीबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), ऐनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, तालिया मैक्ग्रा (कप्तान), सोफ़ी मोलिन्यु, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट
1

क्या भारतीय टीम वापसी कर पाएगी?

नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। कैसे हैं आप लोग? भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय टीम को पहले मैच में पांच विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ़ 100 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। उन पर वापसी का दबाव होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत कर सीरीज़ भी जीतना चाहेगी।
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193