मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

WPL 2025 : UPW में चमारी अतापत्तू की जगह लेंगी जॉर्जिया वॉल

वॉल ने पिछले साल भारतीय दौरे पर कमाल किया था, वहीं अतापत्तू अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगी

Georgia Voll brought up her first ODI century in just 84 balls, Australia vs India, 2nd women's ODI, Brisbane, December 8, 2024

वॉल भारत के ख़िलाफ़ पिछले दिसंबर में हुई वनडे सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं  •  Cricket Australia/Getty Images

यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ चमारी अतापत्तू की जगह ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ जॉर्जिया वॉल को अपने दल में शामिल किया है। अतापत्तू राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण सिर्फ़ 26 फ़रवरी तक ही उपलब्ध थीं।
UPW का अगला मैच 3 मार्च को लखनऊ में है। श्रीलंका का न्यूज़ीलैंड दौरा अगले दिन 4 मार्च को नेपियर में वनडे मैच से शुरू हो रहा है। श्रीलंका को इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही T20I खेलने हैं। हालांकि उपलब्ध होने के बावजूद अतापत्तू को UPW के पांच में से एक भी मैच में मौक़ा नहीं मिला था।
वहीं अगर वॉल की बात करें तो 21 वर्षीया इस बल्लेबाज़ ने तीन वनडे, तीन T20I और एक टेस्ट मैच खेले हैं। वह WBBL 2024-25 में सिडनी थंडर की तरफ़ से दूसरी सर्वाधिक रन (144 के स्ट्राइक रेट से 330 रन) बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं।
उन्होंने दिसंबर में भारत के ख़िलाफ़ अपने दूसरे वनडे में ही शतक लगाया था। उन्होंने इस सीरीज़ में 86.50 की औसत से सर्वाधिक 173 रन बनाए थे। वॉल UPW में 30 लाख रूपये में जुड़ेंगी।
पांच मैचों में सिर्फ़ दो जीत के साथ UPW फ़िलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।