पाकिस्तान महिला vs भारत महिला , पांचवां मैच, ग्रुप ए at Birmingham, राष्ट्रमंडल खेल, Jul 31 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
IND-W
पूरी कॉमेंट्री

2.20pm: भारतीय टीम के लिए राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। मैच में दबदबा बनाने के बावजूद आख़िरी दस ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने उनसे पहला मैच छीन लिया था। इसलिए भारत को यह मैच ना सिर्फ़ जीतना बल्कि अच्छे अंदाज़ में जीतना था और लगता है कि भारतीय महिला टीम इसके लिए तैयार होकर आई थी। पहले भारतीय गेंदबाज़ों ख़ासकर स्पिनरो और क्षेत्ररक्षकों ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को बांधे रखा, वहीं फिर बल्लेबाज़ों ने सुनिश्चित किया कि मैच को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। स्मृति मांधना तो आज चमत्कारिक ही दिख रही थीं। उन्होंने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और एक दर्शनीय पारी खेली। अब भारत का मुक़ाबला 3 अगस्त को बारबेडोस से होगा।

विपिन त्रिपाठी : "दोनों मैच में मांधना जी ने शानदार बैटिंग की। आगे के मैच के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।"

11.4
4
फ़ातिमा सना, स्मृति को, चार रन

बाउंड्री के साथ अपने ही अंदाज में मैच को खत्म किया मांधना ने, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद शफल कर एक्रास आईं और खींचकर मारा डीप मिडविकेट पर, भारत को महत्वपूर्ण अंक के साथ बेहतर रन रेट भी मिला इस मैच से

11.3
1
फ़ातिमा सना, जेमिमाह को, 1 रन

पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर एरिया में पंच कर सिंगल निकाला

11.2
फ़ातिमा सना, जेमिमाह को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की सीधी गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर

11.1
1
फ़ातिमा सना, स्मृति को, 1 रन

कॉउ कॉर्नर पर स्लॉग का प्रयास था लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाईं, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को आगे निकलकर खेला डीप मिडविकेट पर

ओवर समाप्त 114 रन • 1 विकेट
IND-W: 96/2CRR: 8.72 RRR: 0.71 • 42b में 5 रन की ज़रूरत
स्मृति मांधना58 (40b 7x4 3x6)
जेमिमाह रॉड्रिग्स1 (1b)
ओमाइमा सोहैल 3-0-20-1
फ़ातिमा सना 2-0-15-0
10.6
1
ओमाइमा सोहैल, स्मृति को, 1 रन

आगे निकलकर ऑफ साइड के बाहर की गेंद को फुलटॉस बनाया और डीप कवर में ड्राइव कर दिया

10.5
1
ओमाइमा सोहैल, जेमिमाह को, 1 रन

फुल फ्लाइटेड गेंद स्टंप पर, हल्के हाथों से स्क्वेयर लेग साइड में खेल सिंगल लिया और अपना खाता खोला

नई बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स

10.4
W
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, आउट

शुरू से ही मेघना नियंत्रण में नजर नहीं आ रही थीं, इस बार आगे निकलकर लेंथ गेंद को स्लॉग का प्रयास, लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ दोनों तक नहीं पहुंच पाईं, पूरी तरह से बीट हुईं और क्लीन बोल्ड

एस मेघना b ओमाइमा सोहैल 14 (16b 2x4 0x6) SR: 87.5
10.3
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, कोई रन नहीं

एकदम वाइड लाइन के पास से नीची रहती लेंथ गेंद को कट का प्रयास, लेकिन बाहरी किनारे से बीट हुईं

10.2
2
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, 2 रन

ऑफ स्टंप से काफी बाहर की लेंथ गेंद को कट किया, गेंद हवा में थी लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट के बायीं ओर से गई गेंद

10.1
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, कोई रन नहीं

बाहर की गेंद को कट किया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट मौजूद

ओवर समाप्त 104 रन
IND-W: 92/1CRR: 9.20 RRR: 1.12 • 48b में 9 रन की ज़रूरत
स्मृति मांधना57 (39b 7x4 3x6)
एस मेघना12 (12b 2x4)
फ़ातिमा सना 2-0-15-0
ओमाइमा सोहैल 2-0-16-0
9.6
फ़ातिमा सना, स्मृति को, कोई रन नहीं

इस बार फुलर गेंद को सीधा ड्राइव किया, बोलर ने फॉलो थ्रू में गेंद को रोका, अच्छी फील्डिंग

9.5
1
फ़ातिमा सना, मेघना को, 1 रन

रूककर आती हुई धीमी गेंद, ऑफ स्टंप से काफी बाहर, डीप कवर में ड्राइव किया सिंगल के लिए

9.4
1
फ़ातिमा सना, स्मृति को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप कवर में

9.3
1
फ़ातिमा सना, मेघना को, 1 रन

ऑफ स्टंप की फुलटॉस गेंद को बोलर के दायीं ओर से लांग ऑफ पर टहलाया, फॉलो थ्रो में कैच का मौका था लेकिन बोलर ने प्रयास भी नहीं किया

9.2
1
फ़ातिमा सना, स्मृति को, 1 रन

चौथे स्टंप की फुलर गेंद को डीप कवर में खेल सिंगल निकाला

9.1
फ़ातिमा सना, स्मृति को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को शफल कर शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से लैप मारने का प्रयास, लेकिन गेंद काफी बाहर थी इसलिए बल्ले पर आई नहीं, कीपर ने कलेक्ट कर स्ट्राइक एंड पर थ्रो लगाया, लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थीं

ओवर समाप्त 912 रन
IND-W: 88/1CRR: 9.77 RRR: 1.44 • 54b में 13 रन की ज़रूरत
एस मेघना10 (10b 2x4)
स्मृति मांधना55 (35b 7x4 3x6)
ओमाइमा सोहैल 2-0-16-0
तुबा हसन 2-0-18-1
8.6
4
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, चार रन

पहले एक्स्ट्रा कवर और फिर बोलर के ऊपर से, आगे बढ़कर खेला गया दर्शनीय स्ट्रोक, किसी भी फील्डर के पास इस शॉट को निहारने के अलावा और कोई मौका नहीं

8.5
4
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, चार रन

अब मेघना ने भी हाथ खोला, इनसाइड आउट खेला बाहर की फुल गेंद पर, शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर के बिल्कुल ऊपर से गेंद गई चौके के लिए

8.4
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, कोई रन नहीं

आगे निकलीं और मिड ऑफ पर खेला सीधी गेंद को

8.3
ओमाइमा सोहैल, मेघना को, कोई रन नहीं

इस बार सीधी लेंथ गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

राष्ट्रमंडल खेल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

Group A
टीमMWLअंकNRR
AUS-W33062.596
IND-W32142.511
बारबेडोस3122-2.953
पाकिस्तान3030-1.927
Group B
टीमMWLअंकNRR
ENG-W33061.826
NZ-W32140.068
SA-W31221.118
SL-W3030-2.805