थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की एक और शर्मनाक हार
श्रीलंका ने अब भी अंतिम चार की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है
नवनीत झा
26-Oct-2023
सदीरा ने श्रीलंका की पारी को स्थिरता प्रदान की • Associated Press
बुधवार को गतविजेता इंग्लैंड को इस विश्व कप में एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेटों से हरा दिया। मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम की काग़ज़ पर मज़बूत नज़र आ रही थी। हालांकि इंग्लैंड विश्व कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने पिछले चारों मैच हारे थे। अब विश्व कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की यह लगातार पांचवीं हार है।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
श्रीलंका की इस जीत के मुख्य नायक लाहिरू कुमारा, एंजलो मैथ्यूज, कसुन रजिता रहे। इन तीनों ही गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड की टीम को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया। लाहिरू ने तीन जबकि मैथ्यूज और रजिता ने दो-दो विकेट झटके। जबकि बल्लेबाज़ी में शुरुआती दो झटके मिलने के बाद सदीरा समराविक्रमा और पथुम निसंका ने श्रीलंका की पारी को संभाल लिया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
वैसे तो यह मैच एकतरफ़ा रहा लेकिन इंग्लैंड के पक्ष में दो टर्निंग प्वाइंट आए। पहला टर्निंग प्वाइंट इंग्लैंड की पारी की पहली गेंद पर ही आया जब जॉनी बेयरस्टो पगबाधा आउट हो गए थे लेकिन श्रीलंका ने रीव्यू नहीं लिया। हालांकि
बेयरस्टो इस जीवनदान का फ़ायदा नहीं उठा पाए।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत ने श्रीलंका के आत्मविश्वास को काफ़ी बढ़ाया है और अनुभवी खिलाड़ी मैथ्यूज की वापसी ने श्रीलंका के दल को मज़बूती प्रदान की है। श्रीलंका, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान अब दो दो मैच जीत चुके हैं। हालांकि इंग्लैंड के लिए यहां से परिस्थिति और भी विकट हो गई हैं। पांच मैचों में इंग्लैंड के नाम अब सिर्फ एक ही जीत है और अगले चारों मैच जीतने पर भी उसके अंतिम चार में जगह बनाने की संभावना कम है।