मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
32वां मैच (D/N), पुणे, November 01, 2023, आईसीसी विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 190 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
133 (118)
rassie-van-der-dussen
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
rassie-van-der-dussen
रिपोर्ट

साउथ अफ़्रीका की बेमिसाल जीत में एक बार फिर चमकी उनकी बल्लेबाज़ी

पुणे में हुए एकतरफ़ा मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका ने न्‍यूज़ीलैंड को दी 190 रनों से बड़ी शिकस्‍त

Aiden Markram, Keshav Maharaj and Temba Bavuma celebrate Daryl Mitchell's wicket, New Zealand vs South Africa, ODI World Cup 2023, Pune, November 1, 2023

साउथ अफ़्रीका अब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है  •  AFP/Getty Images

साउथ अफ़्रीका के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज़ रासी वान दर दुसें ने एक अख़बार को दिए साक्षात्‍कर में कहा था, "हमारे देश की टीम ने पिछले विश्‍व कपों में क्‍या किया था इससे हमें मतलब नहीं है क्‍योंकि हम लोग उस टीम का हिस्‍सा नहीं थे।"उन्‍होंने न्‍यूज़ीलैंड को 160 रनों से हराकर ना सिर्फ़ विश्‍व कप में इस टीम के ख़‍िलाफ़ छह मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि भारतीय टीम को रन रेट में पछाड़कर पहले स्‍थान पर भी आ गई।
कौन रहे इस मैच के हीरो?
इस मैच के हीरो तो असल में क्विंटन डिकॉक (114) और रासी वान दर दुसें (133) रहे जिन्होंने पूरी तरह से ही न्यूज़ीलैंड को मैच से बाहर कर दिया। दोनों के बीच 200+ रनों की साझेदारी हुई और यहां से मैच न्‍यूज़ीलैंड के हाथ से फ‍िसलता ही चला गया। पाटा विकेट पर ये दोनों ही बल्‍लेबाज़ गेंदबाज़ों के ऊपर चढ़ते नज़र आए। ख़ासकर दुसें जिनका कब शतक हो गया यह बता पाना भी मुश्किल ही होगा क्‍योंकि उन्‍होंने एक छोर पर विकेट संभाले रखा था, जिससे शुरू में फ़ॉर्म से परेशान डिकॉक को भी लय में आने में मदद मिल गई। हालांकि रन जब इतने बन गए हों तो गेंदबाज़ी में विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों पर ध्‍यान जाता ही नहीं है। पहले मार्को यानसन (3/31) ने सिर्फ़ सधी गेंदबाज़ी ही नहीं की बल्कि तीन विकेट लेकर न्‍यूज़ीलैंड की परेशानी बढ़ा दी। इसके बाद केशव महाराज (4/46) के तौर पर सुपर हीरो को कैसे भुलाया जा सकता है। कमाल का प्रदर्शन कहा जाएगा इसको।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट रहा?
इस मैच का टर्निंग प्‍वाइंट तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी का चोटिल होना कहा जाएगा, जो अपने कोटे के 5.3 ओवर ही कर पाए और इसके बाद न्‍यूज़ीलैंड को डेथ ओवरों में जिमी नीशम से गेंदबाज़ी करानी पड़ गई, जो बहुत ही महंगे साबित हुए। यह मैच का एक ऐसा मोड़ था जहां पर न्‍यूज़ीलैंड पूरी तरह से फंस गई थी। यह पिच बल्‍लेबाज़ी के मुफ़ीद है और साउथ अफ़्रीका दूसरी पारी में बल्‍लेबाज़ी पर फंसती है, इसके बावजूद न्‍यूज़ीलैंड ने पहले गेंदबाज़ी का चुनाव कर लिया। यह भी मैच का एक टर्निंग प्वाइंट था।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच का तात्‍पर्य यह है कि कोसों दूर बैठी हुईं पाकिस्‍तान और अफ़ग़ानिस्‍तान की टीमें खुशी से झूम गई हैं, क्‍योंकि न्‍यूज़ीलैंड की हार ही उनके लिए टूर्नामेंट में वापसी का एक जरिया था। अब देखना होगा कि कैसे अंतिम चार का समीकरण बन पाता है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
सा. अफ़्रीकान्यूज़ीलैंड
100%50%100%सा. अफ़्रीका पारीन्यूज़ीलैंड पारी

ओवर 36 • न्यूज़ीलैंड 167/10

ग्लेन फ़िलिप्स c रबाडा b कोएत्ज़ी 60 (50b 4x4 4x6 87m) SR: 120
W
साउथ अफ़्रीका की 190 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>