श्रीलंका के ख़िलाफ़ बेहतरीन जीत दर्ज कर के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मज़बूत दावेदार बना न्यूज़ीलैंड
ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाज़ी के बाद कॉन्वे और रचिन ने बल्ले के साथ किया अच्छा प्रदर्शन
राजन राज
09-Nov-2023
बोल्ट को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया • Associated Press
न्यूज़ीलैंड की टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना काफ़ी ज़रूरी था। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो उन्हें पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के होने वाले मैचों के परिणामों पर काफ़ी हद तक निर्भर होना पड़ता। एक तरफ़ ख़बर यह भी थी कि बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और श्रीलंका को 5 विकेट से मात देते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम लगभग सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है।
टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करने के बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुसल परेरा के 28 गेंदों में 51 रनों की तेज़-तर्रार पारी के बावजूद श्रीलंका की टीम सिर्फ़ 171 के स्कोर तक पहुंच पाई। न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।
कौन रहे मैच के हीरो
बेंगलुरु की पिच को अक्सर बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है लेकिन ऐसी पिच पर ट्रेंट बोल्ट श्रीलंका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया और तीन विकेट झटके। इससे श्रींलका की टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना भी काफ़ी मुश्किल हो गया।
इसके बाद दूसरी पारी में डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 86 रनों की तेज़ तर्रार सलामी साझेदारी कर के श्रीलंका की टीम के लिए वापसी के सभी मौक़ों को लगभग ख़त्म कर दिया। कॉन्वे ने 42 गेंदों 45 और रचिन ने 34 गेंदों में 42 रन बनाया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट पहली पारी के शुरुआत में ही आ गया था। टिम साउदी और बोल्ट ने 10वें ओवर तक चार शुरुआती बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। पहले 10 ओवर में कुल पांच विकेट गिरे थे, जिसमें से एक विकेट लॉकी फ़र्ग्युसन के भी हाथ लगी थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
श्रीलंका को हराने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम अब सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए मज़बूत दावेदार बन गई है। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम नेट रेट के मामले में न्यूज़ीलैंड से काफ़ी पीछे है। अब मामला ऐसा है कि अगर इंग्लैंड की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो जाती है तो पाकिस्तान को नेट रन रेट में न्यूज़ीलैंड के ऊपर से जाने के लिए 3.4 ओवर में मैच को जीतना होगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं