क्यों पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु मौसम पर नज़रें गड़ाए बैठे है
न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका मैच से पहले बेंगलुरु में घने बादल छाएं हैं, लेकिन क्या मैच बारिश की वजह से बाधित होगा?
देबायन सेन
09-Nov-2023
बेंगलुरु में बारिश का पूर्वानुमान है • ICC/Getty Images
गुरुवार को न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका का एक अहम विश्व कप मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच के परिणाम से केवल न्यूज़ीलैंड ही नहीं, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश की संभावनाएं भी जुड़ी हैं।
हालांकि लगभग एक हफ़्ते से बारिश के चलते पूरी दुनिया की निगाहें बेंगलुरु के मौसम पर टिकी हैं।
इस मैच के परिणाम से केवल न्यूज़ीलैंड ही नहीं, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश की संभावनाएं भी जुड़ी हैं।
हालांकि लगभग एक हफ़्ते से बारिश के चलते पूरी दुनिया की निगाहें बेंगलुरु के मौसम पर टिकी हैं।
मौसम का पूर्वानुमान कैसा है?
वैसे तो कई वेबसाइट के मुताबिक़ बारिश की संभावना बनी है, लेकिन आज सुबह से बेंगलुरु में घने बादल छाएं हुए हैं लेकिन थोड़ी छिटफुट बूंदाबांदी के अलावा अब तक बारिश नहीं हुई है। भारत सरकार के मौसम विभाग के अनुसार भी आज बेंगलुरु के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 8.4 मिलीमीटर की वर्षा होगी। हालांकि आपको बता दें हवाई अड्डा शहर के बीच स्थित स्टेडियम से बहुत दूर है और शहर में पूर्वानुमान के हिंसाब से बारिश का कोई ख़तरा नहीं है।
मतलब न्यूज़ीलैंड के समर्थक नाउम्मीद ना हों?
बिल्कुल नहीं! बेंगलुरु में अक्सर पूर्वानुमान के विपरीत बारिश हो सकती है। इस हफ़्ते के सोमवार से लेकर तीन दिनों तक राज्य सरकार द्वारा येलो अलर्ट दिया गया था। इसके अलावा पिछले दोनों दिनों शहर के कुछ इलाक़ों से लोगों के घुटने तक पानी जमा होने की तस्वीरें सामने आईं थीं।
आम तौर पर बेंगलुरु में शाम पांच बजे से लेकर छह बजे तक के बीच बारिश आती है, हालांकि बहुत भारी मात्रा में वर्षा इस महीने सामान्य नहीं है। ग़ौरतलब है कि 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का दिन में खेला गया मैच भी दूसरी पारी से पहले और उसके दौरान बारिश से प्रभावित हुआ था। इसका सीधा फ़ायदा पाकिस्तान को मिला।
आम तौर पर बेंगलुरु में शाम पांच बजे से लेकर छह बजे तक के बीच बारिश आती है, हालांकि बहुत भारी मात्रा में वर्षा इस महीने सामान्य नहीं है। ग़ौरतलब है कि 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का दिन में खेला गया मैच भी दूसरी पारी से पहले और उसके दौरान बारिश से प्रभावित हुआ था। इसका सीधा फ़ायदा पाकिस्तान को मिला।
बारिश हुई तो कैसे समीकरण बदल सकते हैं?
आम तौर पर किसी भी वनडे मैच के लिए एक घंटा अतिरिक्त रखा जाता है ताकि किसी भी व्यवधान के बावजूद मैच को पूरा किया जा सके। इसके आगे यह भी बताएं कि चिन्नास्वामी में ड्रेनेज भारत ही नहीं दुनिया में सर्वश्रेस्ट है। आपको शायद याद होगा इस साल आईपीएल का आख़िरी लीग मैच के दिन काफ़ी भारी वर्षा हुई थी, लेकिन थोड़ी देरी के बाद पूरा मैच खेला गया था। ऐसे में आज भी मैच पूरा होने की अच्छी संभावना है।
अगर मैच किसी कारण कम ओवरों का भी हुआ तो न्यूज़ीलैंड के लिए समीकरण आसान है - मैच जीतिए और सप्ताहांत पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुक़ाबले का इंतज़ार कीजिए। हालांकि अगर आज उनसे चूक हुई या बारिश की वजह से खेल रद्द हुआ, तो फिर उन्हें पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के हारने की उम्मीद लगानी पड़ेगी।
अगर मैच किसी कारण कम ओवरों का भी हुआ तो न्यूज़ीलैंड के लिए समीकरण आसान है - मैच जीतिए और सप्ताहांत पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुक़ाबले का इंतज़ार कीजिए। हालांकि अगर आज उनसे चूक हुई या बारिश की वजह से खेल रद्द हुआ, तो फिर उन्हें पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के हारने की उम्मीद लगानी पड़ेगी।