क्यों पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु मौसम पर नज़रें गड़ाए बैठे है
न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका मैच से पहले बेंगलुरु में घने बादल छाएं हैं, लेकिन क्या मैच बारिश की वजह से बाधित होगा?
बेंगलुरु में बारिश का पूर्वानुमान है • ICC/Getty Images
इस मैच के परिणाम से केवल न्यूज़ीलैंड ही नहीं, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश की संभावनाएं भी जुड़ी हैं।
हालांकि लगभग एक हफ़्ते से बारिश के चलते पूरी दुनिया की निगाहें बेंगलुरु के मौसम पर टिकी हैं।
मौसम का पूर्वानुमान कैसा है?
मतलब न्यूज़ीलैंड के समर्थक नाउम्मीद ना हों?
आम तौर पर बेंगलुरु में शाम पांच बजे से लेकर छह बजे तक के बीच बारिश आती है, हालांकि बहुत भारी मात्रा में वर्षा इस महीने सामान्य नहीं है। ग़ौरतलब है कि 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का दिन में खेला गया मैच भी दूसरी पारी से पहले और उसके दौरान बारिश से प्रभावित हुआ था। इसका सीधा फ़ायदा पाकिस्तान को मिला।
बारिश हुई तो कैसे समीकरण बदल सकते हैं?
अगर मैच किसी कारण कम ओवरों का भी हुआ तो न्यूज़ीलैंड के लिए समीकरण आसान है - मैच जीतिए और सप्ताहांत पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुक़ाबले का इंतज़ार कीजिए। हालांकि अगर आज उनसे चूक हुई या बारिश की वजह से खेल रद्द हुआ, तो फिर उन्हें पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के हारने की उम्मीद लगानी पड़ेगी।