मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
8th Match (D/N), हैदराबाद, डेक्‍कन, October 10, 2023, आईसीसी विश्व कप

पाकिस्तान की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
131* (121) & 3 catches
mohammad-rizwan
रिपोर्ट

रिज़वान और शफ़ीक़ की शानदार शतकीय पारियों से पाकिस्तान ने विश्व कप में किया रिकॉर्ड रन चेज़

बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने काफ़ी निराशाजनक प्रदर्शन किया

Mohammad Rizwan's century kept Pakistan on track, Pakistan vs Sri Lanka, World Cup, Hyderabad, October 10, 2023

रिज़वान की शतकीय पारी उस वक़्त आई जब पाकिस्तान मैच में संघर्ष कर रहा था  •  ICC via Getty Images

विश्व कप में अपना दूसरा मुक़ाबला खेल रही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक बढ़िया भिड़ंत देखने को मिली। पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान क सामने 345 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। उन्होंने सिर्फ़ 37 के स्कोर पर ही बाबर आज़म और इमाम उल हक़ का विकेट गंवा दिया था लेकिन रिज़वान अहमद और अब्दुल्ला शफ़ीक़ के शतकों ने पाकिस्तान को छह विकेट से जीत दिला दी।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने के बाद श्रीलंका की टीम ने भले ही पांच के स्कोर पर कुसल परेरा का विकेट गंवा दिया था लेकिन उसके बाद कुसल मेंडिस और पथुम निसंका के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। निंसका अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद ही हसन अली का शिकार बने लेकिन उसके बाद मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा के बीच एक और शतकीय साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाज़ों ने शतक भी लगाया। पारी के 29वें ओवर में जब मेंडिस 122 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए, तब टीम का स्कोर 218 रन था। ऐसे में यह लग रहा था कि श्रीलंका आराम से 400 के कऱीब पहुंच सकती है। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने काउंटर अटैक किया और अगले 21 ओवर में सिर्फ़ 137 रन बनाने दिया। अंतिम के 10 ओवरों में तो पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 61 रन ख़र्च करते हुए पांच विकेट लिए।
पाकिस्तान की तरफ़ से हसन अली ने 71 रन देकर चार विकेट लिए। साथ ही हारिस रउफ़ ने भी अपने 10 ओवर में दो विकेट लेने में सफल रहे। रउफ़ ने पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ़ 1 रन देकर दो विकेट लिया।
346 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर और इमाम ने एक बार फिर से निराश किया और वह जल्दी ही पवेलियन लौट गए। हालांकि फ़ख़र ज़मान की जगह टीम में शामिल किए शफ़ीक़ और रिज़वान ने 176 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल दिया। शफ़ीक़ 103 गेंद में 113 रनों की पारी खेल कर आउट हुए लेकिन रिज़वान अंत तक जमे रहे और 131 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के तरफ़ से दिलशान मदुशंका ने भले ही 59 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन वह टीम को जीत के तरफ़ ले जाने के लिए काफ़ी नहीं था। उनके अलावा टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मथीसा पथिराना का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा और उन्होंने अपने नौ ओवर के स्पेल में

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
श्रीलंकापाकिस्तान
100%50%100%श्रीलंका पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 49 • पाकिस्तान 345/4

पाकिस्तान की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>