पाकिस्तान निवासियों को वीज़ा मिलने में हो रही देरी पर पीसीबी ने जताई चिंता
पीसीबी ने अपने बयान में आईसीसी और बीसीसीआई को अपने वादे की याद दिलाई है
दन्याल रसूल
09-Oct-2023
पाकिस्तान के 60 पत्रकारों को वीज़ा मिल अभी भी बाक़ी है • ICC via Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ज़का अशरफ़ ने पाकिस्तानी प्रशंसकों और पत्रकारों को भारत का वीज़ा मिलने में हो रही लगातार देरी पर चिंता व्यक्त की है। बोर्ड ने वीज़ा मिलने में हो रही देरी के संबंध में आईसीसी को लिखा है जो कि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से बोर्ड की ओर से इस मामले में पहला कोई सार्वजनिक बयान है।
पाकिस्तान विश्व कप का अपना पहला मैच खेल चुका है। हैदराबाद में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ पहला मुक़ाबला खेलने के बाद मंगलवार को इसी वेन्यू पर पाकिस्तान श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना दूसरा मुक़ाबला खेलेगा। 14 अक्तूबर को पाकिस्तान अहमदाबाद में भारत के ख़िलाफ़ भिड़ेगा जो कि इस टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मैच है। हालांकि अभी तक की स्थिति के अनुसार प्रेस बॉक्स और स्टैंड में पाकिस्तान की उपस्थिति की संभावना ना के बराबर है।
अशरफ़ ने पाकिस्तान के विदेश सचिव साइरस सज्जाद क़ाज़ी से मुलाक़ात की है और इस संबंध में भारत के गृह मंत्रालय से संवाद स्थापित करने का आग्रह भी किया है।
पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई को अपने दावे की याद दिलाते हुए कहा है, "पीसीबी बेहद निराश है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप को कवर करने के लिए पाकिस्तानी प्रशंसक और पत्रकार अब तक वीज़ा को लेकर असमंजस की स्थिति का सामना कर रहे हैं। पीसीबी ने भारतीय मीडिया द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा के संबंध में जताए जा रहे ख़तरे को भी संज्ञान लिया है और सरकार को भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर ध्यान भी दिलाया है।"
आईसीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह विश्व कप कवरेज के लिए आईसीसी द्वारा एक्रेडिटेड 60 पाकिस्तानी पत्रकारों को वीज़ा मुहैया कराने के लिए बीसीसीआई के संपर्क में है। हालांकि इसको लेकर अभी तक स्पष्टता नहीं है कि आख़िर कितने प्रशंसकों को बॉर्डर पार करने की अनुमति मिलेगी।
पाकिस्तान में एक स्वतंत्र पत्रकार से बात करते हुए पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मानी ने कहा कि बीसीसीआई ने इस बात की गारंटी दी थी कि पाकिस्तान निवासियों को वीज़ा मिलने में कोई समस्या नहीं होगी।
मानी ने कहा, "आईसीसी इवेंट की मेज़बानी करने वाला हर मेज़बान देश इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करता है कि मेज़बान देश टीम, अधिकारियों, पत्रकारों और प्रशंसकों को वीज़ा मुहैया कराएगा। आईसीसी को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि वीज़ा मुहैया करा दिए गए हैं। मैंने 2019 से 2021 के बीच में ही बोर्ड मीटिंग्स में बीसीसीआई और आईसीसी से वीज़ा मुहैया कराने के संबंध में कहा था। तब दोनों ने ही कहा था कि इसको लेकर कोई समस्या नहीं होगी। यह एक आईसीसी इवेंट है और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही इन सभी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाना चाहिए था।"
पाकिस्तानी टीम को भी वीज़ा उनके उड़ान भरने से एक दिन दिन पहले ही जारी किया गया जिस वजह से उन्हें दुबई में पूर्व निर्धारित अपने ट्रेनिंग कैंप को रद्द करना पड़ा। टीम 27 सितंबर से ही हैदराबाद में है, जहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान से संवाददाता हैं। अनुवाद नवनीत झा ने किया है।