इस विश्व कप में क्वार्टर फ़ाइनल नहीं है लेकिन साउथ अफ़्रीका के लिए यह मैच क्वार्टर फ़ाइनल की तरह ही है। इस मैच में या तो उन्हें जीतना होगा या फिर घर वापस जाना होगा। अगर वह हार भी जाते हैं तो एक बात तय है कि इस विश्व कप में उन्होंने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है।
इस विश्व कप से पहले साउथ अफ़्रीका ने लगातार तीन सीरीज़ जीती थी। लेकिन उनमें से दो सीरीज़ उन टीमों के ख़िलाफ़ थी जिन्हें विश्व कप के सुपर 12 में जाने के लिए क्वालीफ़ाइंग दौर से होकर गुजरना पड़ा था और तीसरा सीरीज़ वेस्टइींज़ के ख़िलाफ़ थी। इस विश्व कप के शुरुआती क्षणों में साउथ अफ़्रीकी टीम को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ा और जब यह प्रतियोगिता शुरू हुई तो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ एक क़रीबी मुक़ाबलों में हार झेलनी पड़ी। हालांकि उसके बाद उनकी टीम बढ़िया लय में दिखी।
इस विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने ज़्यादातर मैचों को एकतरफा बनाकर जीता है। उनके सलामी बल्लेबाज़ शानदार फ़ॉर्म में हैं। गेंदबाज़ पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर के विपक्षी टीम की कमर तोड़ दे रहे हैं। हालांकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा और अब उनके प्रमुख गेंदबाज़ों में से एक टिमाल मिल्स चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है लेकिन वह यह प्रयास करेगा कि सेमीफ़ाइनल में वह पाकिस्तान का सामना ना करे। ऐसा होने के लिए उन्हें यह मैच जीतना होगा। वहीं साउथ अफ़्रीका अगर यह मैच जीतता भी है तो उनकी नज़र नेट रन रेट पर भी होगी। एक बढ़िया जीत के साथ वह नेट रन रेट को बढ़ाना चाहेंगे ताकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट उनसे कम रहे।
इंग्लैंड: जीत, जीत,जीत,जीत,जीत
साउथ अफ़्रीका: जीत, हार, जीत, जात, जीत
क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है। साथ ही वह पूरी पारी के दौरान गेंदबाज़ी के विषय में अपने कप्तान को कुछ विशेष सलाह देते रहते हैं। उन्होंने इस विश्व कप के दौरान 5.25 की इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी की है। टिमाल मिल्स की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाज़ी और भी ज़्यादा अहम होने वाली है।
अनरिख़ नॉर्खिया इस टूर्नामेंट में अब तक साउथ अफ़्रीका के लिए सबसे लाजवाब गेंदबाज़ रहे हैं। 8.75 की औसत से उन्होंने अभी तक आठ विकेट झटके हैं। नॉर्खिया की पेस और सटीक लाइन ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को लगातार परेशानी में डाला है। इंग्लैंड जैसी बढ़िया टीम के ख़िलाफ़ उनकी गेंदबाज़ी एक अहम रोल निभाने वाली है।
एंकल इंजरी के कारण मार्क वुड अभी तक इस विश्व कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्हें इस मैच में मिल्स की जगह टीम में लाया जा सकता है, अगर वह ट्रेनिंग और फ़िटनेस टेस्ट में सफल रहते हैं तभी अंतिम एकादश में नज़र आएंगे। हालांकि मॉर्गन ने पहले ही कह दिया है कि मार्क वुड के वापसी को लेकर इंग्लैंड की टीम किसी भी तरीक़े की हड़बड़ी में नहीं है।
इंग्लैंड (संभावित) 1. जेसन रॉय 2. जॉस बटलर (विकेटकीपर) 3. डाविड मलान 4. जॉनी बेयरस्टो 5. ओएन मॉर्गन 6. लियम लिविंगस्टन 7. मोईन अली 8. क्रिस वोक्स, 9. क्रिस जॉर्डन 10. आदिल रशीद 11. मार्क वुड
साउथ अफ़्रीका की टीम में किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है।
साउथ अफ़्रीका (संभावित): 1 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 2 रीज़ा हेंड्रिक्स, 3 रासी वान दर दुसें, 4 तेम्बा बवूमा (कप्तान), 5 एडन मारक्रम, 6 डेविड मिलर, 7 ड्वेन प्रिटोरियस, 8 कगिसो रबाडा, 9 केशव महाराज, 10 अनरिख़ नॉर्खिये, 11 तबरेज़ शम्सी