कगिसो रबाडा की हैट्रिक का जश्न मनाती साउथ अफ़्रीकी टीम • AFP/Getty Images
साउथ अफ़्रीका 189 पर 2 (वान दर दुसें 94*, मारक्रम 52*) ने इंग्लैंड 179 पर 8 (मोईन 37, मलान 33, रबाडा 3-48) को 10 रन से हराया
रासी वान दर दुसें और एडन मारक्रम के बीच हुए शतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड को इस टी20 विश्व कप में पहली बार हार का स्वाद चखाया। हालांकि इस जीत के बावजूद साउथ अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बनाया पाया।
वान दर दुसें ने 60 गेंदों का सामना करते हए नाबाद 94 रन बनाए जबकि मारक्रम ने दूसरे छोर पर 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम के स्कोर को 189/2 पर पहुंचाया। साउथ अफ़्रीका को नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने के लिए इंग्लैंड को 131 रनों से कम के स्कोर पर रोकने की ज़रूरत थी। पांचवें ओवर में पिंडली की चोट के कारण जेसन रॉय के पवेलियन लौट जाने के बाद इंग्लैंड को 10 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद इंग्लैंड ग्रुप 1 के शीर्ष स्थान पर बना रहा।
रॉय के रिटायर हर्ट होने के बाद मोईन अली क्रीज़ पर आए और उन्होंने 27 गेंदों पर सर्वाधिक 37 रन बनाए। उन्होंने डाविड मलान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। लेकिन डेथ ओवरों में लगातार विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की टीम 190 के लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई। अंतिम ओवर में कगिसो रबाडा ने हैट्रिक लेकर साउथ अफ़्रीका की जीत सुनिश्चित की।
पावरप्ले में नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करते हुए मोईन ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों पर डॉट गेंदों के साथ दबाव बनाया जिसके बाद उन्हें रीज़ा हेंड्रिक्स के रूप में पहली सफलता मिली। वह स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हुए। उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक दूसरे छोर पर अच्छी लय में नज़र आ रहे थे लेकिन 34 रन बनाकर वह आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हुए।
वान दर दुसें ने दो रिव्यू का सामना करते हुए पुरुष टी20 विश्व कप में किसी साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक निजी स्कोर अर्जित किया। पहले रिव्यू में तो वह दूर दूर तक कैच आउट नहीं थे, लेकिन दूसरे रिव्यू में उन्हें अंपायर्स कॉल का साथ मिला। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर रहे वान दर दुसें के पैड पर गेंद लगी थी जब बॉल ट्रैकिंग ने बताया कि क्योंकि वह तीन मीटर से आगे निकल आए थे, इम्पैक्ट वही माना जाएगा जो मैदान पर अंपायर ने दिया था और इसलिए वह नॉट आउट फ़ैसला उनके हक़ में गया।
सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ़्रीका को इंग्लैंड को 131 रन पर रोकना था लेकिन रॉय और जॉस बटलर की तूफ़ानी पारी के चलते इंग्लैंड ने पांच ओवरों में 50 रन जोड़ लिए थे। उस स्थिति से वापसी करना कठिन था। हालांकि साउथ अफ़्रीका ने पहले बटलर और फिर बेयरस्टो को चलता कर सेमीफ़ाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी थी। मोईन और मलान की उस अर्धशतकीय साझेदारी ने उन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इसके बाद मैच एक रोमांचक मोड़ पर फंस गया था जब इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 65 रनों की दरकार थी। लियम लिविंगस्टन ने रबाडा के ख़िलाफ़ तीन गेंदों में तीन बड़े छक्के जड़कर मैच में जान फूंक दी। तीन ओवरों में 40 रन जोड़कर उन्होंने इंग्लैंड को जीत के क़रीब ला खड़ा किया था। हालांकि 19वें ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाज़ी से लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा और उस ओवर में 11 रन खर्च किए।
अंतिम ओवर में 14 रनों की आवश्यकता होने पर रबाडा ने पहली तीन गेंदों पर पहले क्रिस वोक्स, फिर ओएन मॉर्गन और क्रिस जॉर्डन को आउट कर टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। वोक्स बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए थे जिसके बाद मॉर्गन ने वही प्रयास किया और डीप स्क्वेयर लेग पर कैच थमाया। मैच जीतने के प्रयास में जॉर्डन ने भी बड़ा शॉट लगाया और वह लांग ऑन पर लपके गए। साथ ही यह किसी साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी द्वारा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली हैट्रिक भी थी। साउथ अफ़्रीका की इस क़रीबी जीत के बाद इस ग्रुप से इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।