मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
39वां मैच, ग्रुप 1 (N), शारजाह, November 06, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 10 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
94* (60)
rassie-van-der-dussen
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
rassie-van-der-dussen
रिपोर्ट

वान दर दुसें और रबाडा ने साउथ अफ़्रीका को दिलाई चौथी जीत

इस जीत के बावजूद ख़राब नेट रन रेट के कारण टीम टूर्नामेंट से बाहर

The South Africa players gather to celebrate Kagiso Rabada's hat-trick, England vs South Africa, T20 World Cup 2021, Sharjah, November 6, 2021

कगिसो रबाडा की हैट्रिक का जश्न मनाती साउथ अफ़्रीकी टीम  •  AFP/Getty Images

साउथ अफ़्रीका 189 पर 2 (वान दर दुसें 94*, मारक्रम 52*) ने इंग्लैंड 179 पर 8 (मोईन 37, मलान 33, रबाडा 3-48) को 10 रन से हराया
रासी वान दर दुसें और एडन मारक्रम के बीच हुए शतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड को इस टी20 विश्व कप में पहली बार हार का स्वाद चखाया। हालांकि इस जीत के बावजूद साउथ अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बनाया पाया।
वान दर दुसें ने 60 गेंदों का सामना करते हए नाबाद 94 रन बनाए जबकि मारक्रम ने दूसरे छोर पर 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम के स्कोर को 189/2 पर पहुंचाया। साउथ अफ़्रीका को नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने के लिए इंग्लैंड को 131 रनों से कम के स्कोर पर रोकने की ज़रूरत थी। पांचवें ओवर में पिंडली की चोट के कारण जेसन रॉय के पवेलियन लौट जाने के बाद इंग्लैंड को 10 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद इंग्लैंड ग्रुप 1 के शीर्ष स्थान पर बना रहा।
रॉय के रिटायर हर्ट होने के बाद मोईन अली क्रीज़ पर आए और उन्होंने 27 गेंदों पर सर्वाधिक 37 रन बनाए। उन्होंने डाविड मलान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। लेकिन डेथ ओवरों में लगातार विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की टीम 190 के लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई। अंतिम ओवर में कगिसो रबाडा ने हैट्रिक लेकर साउथ अफ़्रीका की जीत सुनिश्चित की।
पावरप्ले में नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करते हुए मोईन ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों पर डॉट गेंदों के साथ दबाव बनाया जिसके बाद उन्हें रीज़ा हेंड्रिक्स के रूप में पहली सफलता मिली। वह स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हुए। उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक दूसरे छोर पर अच्छी लय में नज़र आ रहे थे लेकिन 34 रन बनाकर वह आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हुए।
वान दर दुसें ने दो रिव्यू का सामना करते हुए पुरुष टी20 विश्व कप में किसी साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक निजी स्कोर अर्जित किया। पहले रिव्यू में तो वह दूर दूर तक कैच आउट नहीं थे, लेकिन दूसरे रिव्यू में उन्हें अंपायर्स कॉल का साथ मिला। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर रहे वान दर दुसें के पैड पर गेंद लगी थी जब बॉल ट्रैकिंग ने बताया कि क्योंकि वह तीन मीटर से आगे निकल आए थे, इम्पैक्ट वही माना जाएगा जो मैदान पर अंपायर ने दिया था और इसलिए वह नॉट आउट फ़ैसला उनके हक़ में गया।
सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ़्रीका को इंग्लैंड को 131 रन पर रोकना था लेकिन रॉय और जॉस बटलर की तूफ़ानी पारी के चलते इंग्लैंड ने पांच ओवरों में 50 रन जोड़ लिए थे। उस स्थिति से वापसी करना कठिन था। हालांकि साउथ अफ़्रीका ने पहले बटलर और फिर बेयरस्टो को चलता कर सेमीफ़ाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी थी। मोईन और मलान की उस अर्धशतकीय साझेदारी ने उन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इसके बाद मैच एक रोमांचक मोड़ पर फंस गया था जब इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 65 रनों की दरकार थी। लियम लिविंगस्टन ने रबाडा के ख़िलाफ़ तीन गेंदों में तीन बड़े छक्के जड़कर मैच में जान फूंक दी। तीन ओवरों में 40 रन जोड़कर उन्होंने इंग्लैंड को जीत के क़रीब ला खड़ा किया था। हालांकि 19वें ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाज़ी से लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा और उस ओवर में 11 रन खर्च किए।
अंतिम ओवर में 14 रनों की आवश्यकता होने पर रबाडा ने पहली तीन गेंदों पर पहले क्रिस वोक्स, फिर ओएन मॉर्गन और क्रिस जॉर्डन को आउट कर टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। वोक्स बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए थे जिसके बाद मॉर्गन ने वही प्रयास किया और डीप स्क्वेयर लेग पर कैच थमाया। मैच जीतने के प्रयास में जॉर्डन ने भी बड़ा शॉट लगाया और वह लांग ऑन पर लपके गए। साथ ही यह किसी साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी द्वारा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली हैट्रिक भी थी। साउथ अफ़्रीका की इस क़रीबी जीत के बाद इस ग्रुप से इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

वैल्केरी बेंस ESPNcricinfo में जनरल एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
सा. अफ़्रीकाइंग्लैंड
100%50%100%सा. अफ़्रीका पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 20 • इंग्लैंड 179/8

क्रिस वोक्स c नॉर्खिये b रबाडा 7 (3b 0x4 1x6 8m) SR: 233.33
W
ओएन मॉर्गन c महाराज b रबाडा 17 (12b 3x4 0x6 20m) SR: 141.66
W
क्रिस जॉर्डन c मिलर b रबाडा 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0
W
साउथ अफ़्रीका की 10 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप